आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं थमा आक्रोश, शहरभर में प्रदर्शन जारी

आगरा, 27 अप्रैल। कश्मीर घाटी के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा सैलानियों की हत्या के खिलाफ लोगों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। 
रविवार को दयालबाग स्थित मंगलम एस्टेट के निवासियों द्वारा जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली में ग्रीन वैली अपार्टमेंट गयात्री अपार्टमेंट राममोहन बिहार अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट मंगलम शीला पुष्पांजलि हाइट्स के निवासियों ने भी भाग लिया। विरोध प्रदर्शन रैली मंगलम एस्टेट से कल्याणी हाइट, ग्रीन वेली,गायत्री, राम मोहन विहार, अपर्णा, मंगलम शिला पुष्पांजलि तक निकली। सीके अग्रवाल, राजेश विजय, अशोक अग्रवाल राजेंद्र, प्रभात, अंकुर, मधु टंडन, प्रतीक जैन, सुमित, राजेश मल्होत्रा, उमेश अरोड़ा तलवार, कंचन ढींगरा, सीमा मल्होत्रा, पूनम खंडूरी, ऋचा तलवार, गगन वर्मा, निधि, वृंदा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आगरा, 27 अप्रैल। विश्व सनातन ट्रस्ट की ओर से कमला नगर स्थित कर्मयोगी फ़ौवारा से पूरे क्षेत्र में रविवार को आक्रोशित महिलाओं ने जलूस निकाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि पूरा देश इस घटना से दुखी है। आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए महिलाओं ने एकत्रित होकर पाकिस्तान मुरादाबाद और हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे के साथ प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा और तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मयोगी क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
इस अवसर पर रेखा शर्मा, प्रेमलता शर्मा, गीता शर्मा, बबीता शर्मा, अर्चना गुप्ता, माधुरी मिश्रा, अम्बे गुप्ता, चेताली शर्मा, नीलम गुलाटी, अंशिका गुप्ता, रश्मि सिंघल, दिव्या, जानवी, रेनू आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
स्केट्स सवार बच्चों ने दिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश 
आगरा, 27 अप्रैल। आशीष स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में रविवार को आदर्श नगर बल्केश्वर से कमला नगर श्रीराम चौक तक एक भव्य स्केट्स रैली का आयोजन किया गया। यह रैली हाल ही में पहलगाम (कश्मीर) में आतंकियों द्वारा किए गए निर्दोष नागरिकों के नरसंहार के विरोध में आयोजित की गई थी।
रैली में करीब 100 स्केटर्स बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। बच्चों के हाथों में आतंकवाद के विरोध में जागरूकता बढ़ाने वाले स्लोगन वाली तख्तियां थीं। पूरे मार्ग में "आतंकवाद मुर्दाबाद", "शांति का संदेश फैलाओ", जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। यश गर्ग, रोहिणी अग्रवाल, हरेश चंद अग्रवाल, गौरव सिंघल, एहान सिंघल, पारस शर्मा, देव, तान्या, आध्या, राधा, माधव, वेदांशी आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
पीली सेना ने पाकिस्तान का पुतला फूंका 
आगरा, 27 अप्रैल। पीली सेना ने रविवार को एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब के बाहर पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। 
इस मौके अज़हर उमरी पर जावेद हुसैन, मुहम्मद आदिल, ताज मुहम्मद, शानू खान, वैष्णवी, शुमायला रीना अग्रवाल नीरज जैन मोहम्मद साजिद, अबरार अहमद, चौधरी बबुआ कुरैशी, सिंधी अंजना कुलकर्णी अनिल कुमार मयंक उपाध्याय राजीव अग्रवाल हिमांशु मंजू मधु शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments