नहीं चाहिए मेट्रो स्टेशनों के समीप क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे फुटपाॅथ और मलबे के ढेर, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

आगरा, 02 अप्रैल। मण्डलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने मेट्रो रेल स्टेशनों के समीप क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे फुटपाॅथों के जीर्णोद्धार एवं यात्रियों के लिए सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। मण्डलायुक्त ने ये निर्देश बुधवार को आगरा मेट्रो, नगर निगम, पीडब्लूडी, एनएचएआई, एडीए आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए।
बैठक में मेट्रो के परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मेट्रो स्टेशन के कई जगह अवैध रूप से अतिक्रमण हो रखा है, लिंक रोड और फुटपाथ जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं जिसकी वजह से यातायात अक्सर धीमा हो जाता है। वहीं सड़कों पर व किनारे जगह-जगह मलबे पड़े हुए हैं जिन्हें शीघ्र ही हटाए जाने की आवश्यकता है। 
मंडलायुक्त ने नगर निगम और पीडब्लूडी विभाग से कहा कि मेट्रो स्टेशन के समीप सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाए जाएं। क्षतिग्रस्त लिंक रोड़ और फुटपाॅथ का जीर्णोद्धार किया जाए। सड़क किनारे जहां कहीं भी मलबा, कूड़े के ढेर अथवा सीएण्डडी वेस्ट पड़ा हुआ है तत्काल उसका निस्तारण किया जाए। नगर निगम व एडीए को मेट्रो स्टेशन के आसपास सौन्दर्यीकरण कार्य कराए जाने के भी निर्देश दिए गये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों की मेट्रो अधिकारियों संग एक समिति गठित की जाए। इस समिति द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर लिया जाए। समिति में मेट्रो विभाग के अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी नगर, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण, एडीए अधिशासी अभियंता, पीडब्लूडी, ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 
बैठक में परियोजना निदेशक अरविंद राय, नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, एडीए मुख्य अभियंता आरआरपी सिंह सहित पीडब्लूडी और एनएचएआई अधिकारी मौजूद रहे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments