सेंट पीटर्स कॉलेज की पार्किंग में मारपीट का नजारा, एसडीएम के चालक ने महिला को थप्पड़ जड़ा
आगरा, 11 अप्रैल। शहर के सेंट पीटर्स कॉलेज की पार्किंग में शुक्रवार को मारपीट का नजारा दिखाई दिया। गाड़ी खड़ी करने के मामूली विवाद ने दो अभिभावकों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई का रूप ले लिया।
कॉलेज में छुट्टी होने के बाद दो अभिभावकों के बीच जमकर हाथपाई हो गई। आरोप है कि एक अधिकारी की गाड़ी के चालक ने महिला को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद यह बवाल हुआ। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामला शांत कराया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विवाद में शामिल एक अभिभावक चंदौली के एसडीएम हैं, जबकि दूसरे पक्ष की महिला एक घरेलू अभिभावक हैं। दोनों के बच्चे सेंट पीटर्स कॉलेज में पढ़ते हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (PAPA) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन को कई अभिभावकों ने फोन कर थाने बुलाया। सरीन ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया।
थाना प्रभारी हरिपर्वत आईपीएस अक्षय माधिक ने दोनों पक्षों से लिखित रूप में विवाद खत्म करने का प्रार्थनापत्र लिया और मामले को सुलह के आधार पर समाप्त किया। थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने की सख्त चेतावनी भी दी।
________________________________
Post a Comment
0 Comments