शहीद नगर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, सात मजदूर दबे, एक की मौत

आगरा, 15 अप्रैल। थाना ताजगंज क्षेत्र के शहीद नगर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से सात मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने छह मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटना सुबह हुई। शहीद नगर में भगत सिंह की मूर्ति के पास गुड्डू नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान पर लेंटर डाला जा रहा था। निर्माण कार्य में सात मजदूर शामिल थे, जिनमें दो मिस्त्री भी थे। शटरिंग के कमजोर होने के चलते वह अचानक गिर गई और ऊपर से डाला गया सीमेंट मिक्सचर भी मजदूरों पर आ गिरा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। 
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। सभी सात मजदूरों को मलबे से बाहर किया गया, जिनमें से हरि सिंह, उमेश, संजय, भंवर सिंह, जितेंद्र और राकेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। सातवें मजदूर मुन्ना की हालत गंभीर थी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, चीफ फायर ऑफिसर और एसीपी सदर मौके पर पहुंच गए। पुलिस मकान मालिक गुड्डू की तलाश कर रही है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments