एयरफोर्स के वारंट अफसर की मौत, आगरा में हेलिकाप्टर से कूदे और नहीं खुला पैराशूट
आगरा, 05 अप्रैल। यह वायुसेना परिसर में जवानों को हेलिकॉप्टर से जंप की ट्रेनिंग दे रहे वायुसेना के वारंट अफसर की पैराशूट न खुलने से मौत हो गई।
प्रतापगढ़ के बेलहा गांव रहने वाले रामकुमार तिवारी यहां एयरफोर्स के वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। हादसे के समय पैराशूट नहीं खुलने से वे सीधे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रामकुमार तिवारी (41) सुबह करीब 9.30 बजे आगरा एयरबेस में जवानों को इमरजेंसी में हेलिकॉप्टर से कूदने की कला सिखा रहे थे। वह हेलिकॉप्टर से जैसे ही कूदे। किसी टेक्निकल वजह से उनका पैराशूट नहीं खुल पाया। वह सीधे जमीन पर आकर गिर पड़े।
यह देखते ही वहां मौजूद अन्य अफसर और ट्रेनिंग ले रहे जवान उनकी ओर भागे। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाया। एम्बुलेंस से लेकर मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तुरंत उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। यहां दो घंटे चले इलाज के बाद पूर्वान्ह 11.40 बजे उनकी मौत हो गई।
रामकुमार तिवारी आगरा में पत्नी प्रीति तिवारी और दो बेटों यश (14) और कुश (10) के साथ रहते थे। पत्नी प्रीति तिवारी को जैसे ही मौत की खबर मिली, वह बेसुध हो गईं। उनके पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ में रहते हैं।
वारंट अफसर रामकुमार तिवारी का पार्थिव शरीर रविवार को प्रतापगढ़ स्थित उनके गांव बेलहा ले जाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments