स्वयं को सम्पादक बताने वाले युवक और उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी और मारपीट का मुकदमा दर्ज
आगरा, 13 अप्रैल। स्वयं को एक समाचार पत्र का सम्पादक बताने वाले युवक और उसके दो साथियों पर थाना मलपुरा में एक ठेकेदार और उसके परिचित के साथ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मुकदमा पुलिस आयुक्त के आदेश पर दर्ज किया गया है। धनौली, मलपुरा के पीड़ित आशीष पाराशर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने उसे बातों में फंसा कर दो कारें मासिक किराए पर लीं लेकिन उनका किराया कुछ समय बाद देना बंद कर दिया। यही नहीं पुलिस के नौकरी दिलवाने के नाम पर उसके परिचित से 25 लाख रुपये ले लिए। तकादा करने पर कार्यालय बुलाकर मारपीट की।
प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से दोस्ती और उनके बीच अपनी पैठ बताता था। आरोपी पूर्व में भी एक भाजपा नेता से इसी तरह विवादों में फंस चुका है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने थाना मलपुरा को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद हिमेश वित्थरिया, उसके बाडी गार्ड गजेंद्र और चालक रंजीत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments