गुलफाम की हत्या के पीछे पुराना विवाद! हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें
आगरा, 27 अप्रैल। थाना ताजगंज क्षेत्र में शिल्पग्राम के नजदीक रेस्तरां कर्मचारी गुलफाम की हत्या के पीछे पुराना विवाद होने की बात सामने आई है। वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों हत्यारोपियों की पहचान कर ली। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
हत्याकांड के बाद एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें दो युवकों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बात कही थी। इंस्टाग्राम की आईडी से बनाए गए वीडियो को हटा दिया गया है। इस वीडियो को बनाने का मकसद पुलिस को गुमराह करना था।
दोनों आरोपी ताजगंज के एक गांव के रहने वाले बताए गए हैं। उनकी धरपकड़ के लिए टीमें राजस्थान पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली। उनके कुछ साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीन संदिग्ध नजर आ गए। हत्यारोपी एक बाइक पर आए थे। घटना से पहले एक युवक ने रेकी भी की थी। पुलिस हत्यारोपियों के घर तक पहुंची, तब तक वे फरार हो चुके थे। दोनों हत्यारोपी राजस्थान की ओर भागे हैं।
हत्यारोपियों ने मोबाइल फोन का प्रयोग करना बंद कर दिया है। पुलिस ने उनके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने गुलफाम से पुराना विवाद होने की बात बताई।
गौरतलब है कि ताजगंज के कोलिहाई, संजय काॅलोनी निवासी गुलफाम की बुधवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने चचेरे भाई शाहिद के रेस्तरां को बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन युवक आए थे। दो ने गोलियां चलाई थीं। एक गोली गुलफाम को लगी थी, जबकि दूसरी सैफ अली को लगी थी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments