करणी सेना ने तेज की रक्त स्वाभिमान रैली की तैयारियां, रामजीलाल सुमन सुरक्षा की मांग के साथ हाईकोर्ट की शरण में
आगरा, 10 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए गए विवादित बयान से नाराज करणी सेना 12 अप्रैल को एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। करणी सेना ने पिछले दिनों संजय प्लेस के निकट स्थित सुमन के निवास पर भी उग्र विरोध प्रदर्शन किया था। करणी सेना के पदाधिकारी सांसद सुमन को सबक सिखाने जैसे बयान निरंतर दे रहे हैं। रैली को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
इस बीच रामजीलाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रंजीत सुमन ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की है। याचिका में सांसद सुमन ने अपने आवास की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगरा स्थित उनके घर पर हाल ही में हुए हमले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि आगरा के पुलिस कमिश्नर को यह निर्देश दिया जाए कि उनके घर और परिवार की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस राजीव गुप्ता की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में अगले सप्ताह होने की संभावना है।
वीर योद्धा राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनाने के लिए क्षत्रिय करणी सेना ने गुरुवार की सुबह गढ़ी रामी स्थित आयोजन स्थल पर केसरिया झंडा-डंडा गाढ़ कर भूमि पूजन किया। इसके सैकड़ों बीघा जमीन पर विशालकाय पंडाल बनाने के लिए तंबू गाढ़ने का कार्य आरंभ हो गया है। भूमि पूजन क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह और करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालकी की देखरेख में किया गया। उनके साथ हिंदू सनातन सभा, क्षत्रिय महासभा, राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड आदि के पदाधिकारी भी शामिल थे। रैली में भीड़ जुटाने के लिए आगरा मंडल के विभिन्न जनपदों के साथ बाहरी राज्यों तक में प्रचार को टीमें लगी हैं। स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव जनसंपर्क किया जा रहा है। वीडियो और ऑडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर लाइव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शनिवार को गढ़ी रामी में ही राणा सांगा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम को पुलिस ने सशर्त अनुमति तो दे दी है लेकिन पुलिस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने त्रिस्तरीय सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है और काफी संख्या में हेलमेट और डंडे भी मंगवाए गए हैं। लखनऊ में पुलिस ने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह समेत कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वाले ओकेंद्र राणा और सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने वाले 22 लोगों के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किए हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments