फतेहपुरसीकरी में सुबह हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बस, एक युवक की मौत, यात्री घायल
आगरा, 01 अप्रैल। जयपुर हाईवे पर थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आज मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और बस की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यात्रियों को लेकर बस जयपुर से आगरा आ रही थी।
यह हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ। न्यू इलेक्ट्रॉनिक बस ने भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए।
ग्राम पंचायत सोनीथी से वकील पुत्र करतार सिंह, देवेश पुत्र खड़क सिंह, गुड्डू पुत्र सोनू निवासी नजीरपुरा फतेहपुर सीकरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा लेकर गांव नजीरपुरा आ रहे थे। तेरा मोरी के समीप राजा सूरजमल राजकीय उद्यान के निकट जयपुर की ओर से आ रही बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। बस चालक को नींद की झपकी लगने पर यह हादसा हुआ।
बस की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस पर सवार 18 वर्षीय वकील पुत्र करतार सिंह निवासी सोनोठी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार देवेश और गुड्डू घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
सुबह के समय बस में बैठे यात्री सो रहे थे उन्हें अचानक से झटका लगा। हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग जुट गए। हादसे में बस में सवार यात्री भी घायल हुए। पुलिस ने मृत वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments