Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 09 अप्रैल। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत चयनित रामचन्द्र सिंह के कार्यस्थल पहुंचकर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने लाभार्थी से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की।
लाभार्थी रामचन्द्र सिंह पुत्र कल्लू अहीरवार के कार्यस्थल राम भाई कार सर्विस सेन्टर, शमशाबाद रोड, जीआरपी हास्पिटल के पास जिलाधिकारी ने पहुंचकर उनसे वार्ता की। रामचन्द्र सिंह ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक के सदर बाजार शाखा में संचालित है, जहां से उन्हें 2.5 लाख का लोन योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुआ, जिसमें मशीनरी क्रय हेतु 50 हजार तथा अन्य कार्यों हेतु 02 लाख रूपये मिले, जिससे उन्होंने 50 हजार रूपये कि कार पुलिंग मशीन का क्रय किया है, जिसके द्वारा वह गाड़ियों के इंजन को निकालकर उसकी मरम्मत आदि का कार्य करना प्रारम्भ किया है।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। श्री केसरीनंदन महोत्सव समिति द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में 13 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है। देवी - देवताओं की सवारियों के साथ ही उज्जैन के बाबा महाकाल की पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी।
इससे पूर्व 11 अप्रैल को आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी और 13 अप्रैल को प्रातः दस बजे प्राचीन कुएं वाला मंदिर पर रामलला व हनुमानजी का महाभिषेक किया जाएगा और फुलट्टी चौराहे से दोपहर दो बजे शोभायात्रा शुरू होगी। शोभायात्रा फुलट्टी चौराहे से सिंधी बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया चौराहा से छिली इंट होती हुई फुलट्टी चौक पर समाप्त होगी।
यह जानकारी बुधवार को समिति के अजय गर्ग, सुधीर शर्मा, गौरव बंसल, महंत योगेश पुरी, कुमुद वर्मा आदि ने दी।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। श्री श्याम कृपा सेवक परिवार के प्रथम वार्षिकोत्सव पर श्री श्याम आराधना महोत्सव के लिए श्याम बाबा के नाम की मेहंदी में उल्लास और उमंग के साथ महिलाओ ने मेहंदी लगायी। दोपहर 2 बजे से मंदिर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
गणेश चतुर्वेदी ने बताया कि बृस्पतिवार को आयोजित होने जा रहे श्री श्याम आराधना संकीर्तन के अंतर्गत खाटूश्याम मंदिर हॉल में भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, श्याम रसोई, अखंड ज्योति, पुष्प- इत्र वर्षा और फूल बांग्ला का आयोजन होगा। रात्रि में कलकत्ता से श्याम प्रेमियों में सर्वाधिक प्रख्यात सौरभ शर्मा श्याम बाबा का संकीर्तन करेंगे। इससे पहले भजन गायको में राजस्थान से राज अलबेला, ग्वालियर से ऋषिका ठाकुर और आगरा से प्रखर लोहिया अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझाएंगे।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव (लू) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। अप्रैल, मई और जून के महीनों में लू का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। विभाग ने जनपद स्तर पर ओआरएस और आईवी फ्लूड का पर्याप्त स्टॉक जमा कर लिया है और मानव संसाधन को अलर्ट पर रखा है। महामारी की दशा में त्वरित कार्यवाही हेतु रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव में नियंत्रण के आवश्यक उपाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्त स्टाफ को सक्रिय रहने व विपरीत परिस्थितियों में तत्काल राहत देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जनपद व ब्लॉक स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए ओआरएस एवं आईवी फ्ल्यूड का पर्याप्त स्टॉक करा दिया गया है। इसको लेकर समस्त स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित कर दिए गए हैं साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोल्ड रूम भी स्थापित किए गए हैं और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करा दी गई है। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति द्वारा राम कथा 10 अप्रैल से पश्चिमपुरी स्थित संस्था के श्री हरि कृष्ण वरिष्ठजन सम्मान भवन पर किया जा रहा है। सात दिवसीय कथा 16 अप्रैल तक चलेगी। कथा व्यास पंडित मुकेश शर्मा होंगे।
संस्था के सह संस्थापक डॉ गिरीश गुप्ता ने बताया कि कलश यात्रा 10 अप्रैल को सायं काल चार बजे से आरंभ होगी। इसमें लगभग 100 से अधिक महिलाएं सम्मिलित होंगी और उसके उपरांत रामकथा होगी।
इस संबंध में बुधवार को हुई प्रेस वार्ता को मुख्य यजमान पुष्पा अग्रवाल एवं वीडी अग्रवाल, राजेश गोयल, दीपक प्रह्लाद अग्रवाल, मंजू गुप्ता, महेश शर्मा ने भी संबोधित किया।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। डीम्ड यूनिवर्सिटी दयालबाग शिक्षण संस्थान में संगीत विभाग की प्रोफेसर लवली शर्मा को छत्तीसगढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 के संशोधन 2021 की धारा 12 (1) के अंतर्गत की गई है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब विश्वविद्यालय पिछले कुछ वर्षों से प्रशासनिक अनिश्चितता और विवादों से घिरा हुआ था। पूर्व कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर के कार्यकाल को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। राज्यपाल एवं कुलाधिपति की ओर से जारी आदेश में प्रो. लवली शर्मा को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। आगरा निवासी प्रो. शर्मा दूसरी बार कुलपति बनी हैं। इससे पहले वह 2016 में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की कुलपति बनाई गई थीं।
हालांकि भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आरोपों में उन्हें बीच कार्यकाल में ही पद छोड़ना पड़ा था।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments