Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 08 अप्रैल। ब्राह्मण महासभा भारत व भारतीय सप्तऋषि सेवा संग़ठन द्वारा मंगलवार को प्रदेश के होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति व उनके परिजनों के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन परशुराम चौक आवास विकास सिकन्दरा पर किया गया।
सभी विप्र बंधुओं ने मंत्री पुत्र द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन के लिए सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम ब्राह्मण शस्त्र व शास्त्र दोनों का ज्ञान रखते हैं। मंत्री पूरे परिवार के साथ सार्वजनिक मंच पर ब्राह्मण समाज के सामने माफी मांगें, तभी तभी समाज माफ करेगा। अन्यथा आगे भी श्रृंखलाबद्ध तरीके से मंत्री के खिलाफ आंदोलन विरोध जारी रहेगा।
ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अजय तिवारी, भारतीय सप्तऋषि सेवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश दीक्षित, श्याम दीक्षित, मुन्ना मिश्रा सतीश शर्मा, रविशर्मा , निशु पंडित, चिंटू पंडित, अखिल पाराशर, विवेक पाराशर, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, अर्जुन पंडित, यश शर्मा, संजय शर्मा, विवेक शर्मा उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 08 अप्रैल। जिला न्यायालय परिसर में पिछले दिनों सीपीआर देकर एक बुजुर्ग वादकारी की जान बचाने वाले उ.प्र. विशेष सुरक्षा बल के जवान राहुल सारस्वत को सेनानायक रामसुरेश यादव ने मुख्यालय बुलाकर सम्मानित किया। उन्हें कॉप्स ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा गया।
इस मौके पर उच्च अधिकारी डिप्टी सेनानायक जितेंद्र कुमार, सहायक सेनानायक हरीराम यादव, आगरा सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार, मेट्रो प्रभारी सुशांत गौर आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 08 अप्रैल। अंजनी धाम आयोजन समिति की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर फुलट्टी चौक को मां अंजनी धाम के रूप में सजाया जायेगा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार को सेब का बाजार में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।
संयोजक राम टंडन ने बताया कि राम भक्तों द्वारा तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। 10 को सेब का बाजार से फुलट्टी चौक स्थित प्राचीन मां भगवती मंदिर तक अंजनी माता यात्रा में अंजनी मां का डोला निकला जाएगा और आरती होगी। 11 को सुबह मंदिर में अखंड रामायण का पाठ और श्रीराम परिवार पूजन किया जाएगा। 12 को सुबह हवन, कीर्तन, आरती और शाम को छह बजे अंजनी धाम पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य शोभायात्रा में हनुमान जी की पालकी के श्रद्धालु दर्शन करेंगे। शोभायात्रा के समापन पर 1100 दीपों से महाआरती होगी। यात्रा में शामिल गणेश जी, श्रीराम दरबार, मां काली, कैला देवी, महाकाल, खाटूश्यामजी, नंदी बाबा सहित 12 झांकियों का समिति के पदाधिकारी स्वागत करेंगे।
_________________________________________
आगरा, 08 अप्रैल। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन और सुरक्षा के 8 वर्ष पूरे होने पर दीनदयाल मंडल के शक्ति केंद्र राधा कृष्ण कन्या पर अभियान चलाया। सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाईं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राहुल जैन, डॉ. पार्थसारथी शर्मा मौजूद रहे। पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया, मनोज बघेल, सुधीर शर्मा, शिवराम सिंघल, टी.एन. सिंह चौहान, ओमप्रकाश गोला, मनीष अग्रवाल, मनोज चौहान, नरेश राजपूत, पूर्व पार्षद सुषमा जैन, श्यामवीर सिंह, सुनील जैन, मोहिनी शर्मा, सिंपल अग्रवाल, हरेंद्र उप्रेती, प्रदीप कौशिक, शैलेंद्र उपाध्याय, सुधीर चौबे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।
_________________________________________
आगरा, 08 अप्रैल। नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को चैम्बर कोऑर्डिनेटर बनाया है। वे महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। पूर्व अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल को सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति का चेयरमैन एवं शलभ शर्मा को वित्त एवं कार्यक्रम समिति का चेयरमैन नामित किया गया है। इसके अलावा मनोज बंसल, अनूप गोयल एवं अवनीश कौशल को काॅप्टेड सदस्यों के रूप में चयनित किया गया है।
_________________________________________
आगरा, 08 अप्रैल। ताजगंज के दशहरा घाट स्थित ब्राह्मण अखाड़ा में वार्षिक दंगल मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमे 50 रुपए से लेकर 21 हज़ार रुपए तक इनाम वाली कुश्ती मिट्टी पर खेली गयी। शिवा पहलवान और रोहित के मध्य हुई 7 हज़ार की कुश्ती सवार्धिक आकर्षण का केंद्र रही। शिवा ने रोहित पहलवान को हरा कर यह कुश्ती जीती।
पचास रुपए इनाम की पहली कुश्ती में विष्णु ने लवेश को हराया। 100 रुपए की कुश्ती में पंकज ने मोहित को और कान्हा ने लव निषाद को हराया। 200 रुपए की कुश्ती में कार्तिक ने शिवम् को हराया। 300 रुपए की कुश्ती को कान्हा ने ललित को हरा के जीती। 500 रुपए की कुश्ती में जतिन ने अमन को और विजय ने आशीष को पटकनी के कर हराया। वही रवि और निखिल हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। 1000 रुपए की कुश्ती में अनुज ने अंकित को और प्रियांशु ने प्रह्लाद को हारा कर जीत दर्ज की। रोहित और करन के बीच हुई कुश्ती में दोनों पहलवान किसी को पटकनी नहीं दे सके।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईपीएस अलोक राज नारायण, श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर के अध्यक्ष राजू गोयल और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments