Agra News: खबरें आगरा की......

ताजमहल में विदेशी महिला गिरी, चेहरे पर चोट
आगरा, 07 अप्रैल। ताजमहल में सोमवार को एक विदेशी महिला पर्यटक गिरकर चुटैल हो गई। महिला ताजमहल के उद्यान में गिरी जिससे उसके चेहरे पर यानि ठोड़ी पर गंभीर चोट आई। जानकारी होने पर सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद पर्यटक को शांति मांगलिक अस्पताल भेज दिया गया।
_________________________________________
सत्रह नई एम्बुलेंस आगरा पहुंचीं 
आगरा, 07 अप्रैल। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और बेहतर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 17 नई एम्बुलेंस दी हैं। जनपद को कुल 48 नई एम्बुलेंस मिलना प्रस्तावित है जिनका रिप्लेसमेंट पुरानी एम्बुलेंस से किया जाएगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने रायबरेली से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए 100 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जनपद हेतु प्रस्तावित 48 एम्बुलेंस में से प्रथम किश्त के रूप में 17 एम्बुलेंस प्राप्त हो गई हैं जिन्हें जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से फील्ड में तैनाती हेतु भेज दिया गया, जल्द ही शेष एम्बुलेंस भी प्राप्त हो जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 102 एम्बुलेंस आपातकालीन सेवा, जो मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए परिवहन प्रदान करने पर केंद्रित है, कॉल मिलने के बाद अधिकतम 6 से 7 मिनट के भीतर एम्बुलेंस मरीज तक पहुंच जाएगी। 17 नई एम्बुलेंस मिलने से प्रसूताओं को परिवहन की समस्या नहीं होगी तथा रिस्पॉन्स टाइम भी बेहतर होगा।
_________________________________________
एस.एन.हॉस्पिटल में जल सेवा का शुभारंभ
आगरा, 07 अप्रैल। एस एन हॉस्पिटल की ओ पी डी-1 में संकल्प सेवा संस्था की "प्याऊ" का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत गुप्ता प्राचार्य एस एन मेडिकल, डॉ अशोक शिरोमणी, भूपेंद्र सिंह सोबती,प्रदेश अध्यक्ष फेम एवं डॉ यतेंद्र चाहर द्वारा किया गया।
संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि जल सेवा 13वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। कार्यक्रम में डा.रवीन्द्र सिंह राणा, डा.राजीव उपाध्याय, डा पुष्पेन्द शर्मा, डा योगेन्द्र शर्मा, डा रामनेश परमार भी शामिल थे।
_________________________________________
आर्यजन श्रीराम के गुणों का करें अनुसरण
आगरा, 07 अप्रैल। कमला नगर स्थित आर्य समाज मंदिर पार्क में आर्य समाज मंदिर बल्केश्वर-कमला नगर की ओर से चल रहे दो दिवसीय रामनवमी महोत्सव का समापन सोमवार को हो गया। यज्ञ, भजन और प्रवचनों का आर्यजनो ने धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिये कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के गुणों का अनुसरण करे। 
कार्यक्रमणको हापुड़ स्थित गुरुकुल महाविद्यालय से वैदिक प्रवक्ता आचार्य ओमव्रत, भरतपुर से आयी भजनोपदेशिका डॉ. प्रियंका आर्या ने संबोधित किया।
पुरोहित विश्वेन्द्र आर्य ने पांच कुण्डीय महायज्ञ में आहुति देकर विश्व शांति की कामना की। संचालन मंत्री यतेंद्र आर्य ने किया।
_________________________________________
महापौर ने पीपलमंडी में पंचायत भवन और सीसी कार्य का किया लोकार्पण
आगरा, 07 अप्रैल। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सोमवार को वार्ड संख्या-99 की पीपल मंडी के भांड गली क्षेत्र में जीर्णोद्धार के पश्चात् पंचायत भवन और गलियों में सीसी कार्य का लोकार्पण किया। पार्षद रवि बिहारी माथुर और क्षेत्रीय जनता ने महापौर का स्वागत किया।
महापौर ने कहा कि पंचायत भवन काफी पुराना हो गया था। क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि पंचायत भवन में रेनोवेशन का कार्य कराया जाए। नगर निगम द्वारा क्षेत्रीय जनता की मांग को पूरा किया गया है। अब पंचायत भवन नए रूप में आमजन के लिए उपलब्ध है। महापौर ने कहा कि क्षेत्र में गलियों में सीसी कार्य भी करा दिया गया है। अब पीपल मंडी क्षेत्र भी स्मार्ट बस्तियों की श्रेणी में पहुंच गया है। 
पार्षद रवि बिहारी माथुर ने कहा कि पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के बाद क्षेत्र के गरीब लोगों की बेटियों की शादी इत्यादि कार्यक्रम यहां हो सकेंगे। 
इसके बाद महापौर आवास विकास कालोनी पहुंची और दुकानें ढहने से मृत लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया।महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सोमवार को मृतक किशनचंद उपाध्याय और विष्णु उपाध्याय के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया। महापौर ने उपाध्याय बंधुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद महापौर हादसे में घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गईं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
_________________________________________
अरशद फरीदी चिश्ती ने संभाला सज्जादानशीन का पदभार
आगरा, 07 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह परिसर में सोमवार को आयोजित समारोह में अरशद फरीदी चिश्ती ने 17वीं पीढ़ी के सज्जादानशीन के रूप में पदभार ग्रहण किया और चिश्ती सूफी परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। 
दरगाह के सज्जादानशीन पीरजादा आयजुद्दीन चिश्ती उर्फ रईस मियां चिश्ती के संयोजन में आयोजित समारोह में देशभर से गणमान्य व्यक्ति, सांसद राजकुमार चाहर, रामपुर सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, विभिन्न दरगाहों के खानखाह, सूफी संतों के अनुयायी एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। अजमेर से आए नसीरुद्दीन चिश्ती ने सर्वप्रथम अरशद फरीदी चिश्ती को पगड़ी बांध कर रस्म का शुभारंभ किया। रस्म सज्जादगी के माध्यम से सूफी परंपरा को एक नई दिशा देने के लिए नव नियुक्त सज्जादानशीन अरशद फरीदी चिश्ती ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर सूफी संतों के विभिन्न अनुयायियों ने कव्वाली और इबादत दुआएं अर्पित की।
_________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments