Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 05 अप्रैल। सामाजिक समरसता और एकजुटता की झलक के साथ महाराजा निषाद राज जयंती शोभायात्रा समिति की ओर से महाराजा निषादराज और महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा की शुरुआत मनोहरपुर बल्केश्वर रोड स्थित एकलव्य वाटिका से मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल और छोटेलाल वर्मा ने मुख्य डोले को हरी झंडी दिखा कर की।
शोभायात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी की झांकी, शिव परिवार, राधा कृष्ण, शेरोवाली माता, वीरांगना फूलनदेवी, महर्षि वेदव्यास, केवट, दशरथ माझी, सबरी सहित महर्षि कश्यप और महाराजा निषादराज का मुख्य डोला था। यात्रा में वृन्दावन के कलाकार शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
शोभायात्रा बल्केश्वर चौराहा, शनिदेव मंदिर, चांदनी चौक, साई मंदिर, कमला नगर टंकी से होते हुए मेन मार्केट, कावेरी कुंज, सुभाष नगर, कर्मयोगी फुब्बारा, निषाद चौक से पुनः एकलव्य वाटिका पर समाप्त हुई। यात्रा से पहले दोपहर 12 बजे विचार गोष्ठी और समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया। संचालन डॉ. बीएस वर्मा ने किया। इस अवसर पर अमर सिंह निषाद, शांति प्रसाद निषाद, प्रमोद कुमार निषाद, सत्यवीर सिंह निषाद, मोहन सिंह वर्मा, नाथूराम वर्मा, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 05 अप्रैल। भगवान राम के प्रमुख सहयोगी महाराज गुहा निषाद राज की जयंती के अवसर पर कुंडोल कबीस क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह ने भाग लिया और अपने संबोधन में उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रमुख रूप से जयप्रकाश प्रधान, डॉ राजवीर सिंह, दारा सिंह प्रधान, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 05 अप्रैल। शहर में आईएसबीटी से 50 मीटर आगे जयराम मार्बल के सामने शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में महिला, बच्चा और ड्राइवर घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक इनोवा गाड़ी को पीछे से एक दूसरी इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लाइट पोल भी उखड़ गया। हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला, एक बच्चा और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए। घायल लोगों को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया और उन्हें नजदीकी हाइवे अस्पताल में ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस भी पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसा आगरा की ही एक परिवार के सदस्यों के साथ हुआ, जो गाड़ी में सवार थे। फिलहाल, घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है
________________________________________
आगरा, 05 अप्रैल। देश के 40 करोड़ वनवासियों के उत्थान को समर्पित गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त संस्था श्री हरि सत्संग समिति द्वारा वनवासी बहनों का श्री कृष्ण कथा का प्रशिक्षण संपन्न होने के पश्चात एक दीक्षांत समारोह 06 अप्रैल को सायं चार बजे से उजरई कलां स्थित अनुभव निधि आश्रम में आयोजित किया जा रहा है।
संयोजक संजय गोयल ने बताया कि इस भव्य और गरिमापूर्ण समारोह में विशेष रूप से सुप्रसिद्ध भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी वृंदावन धाम से आएंगी। अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र करेंगे। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह होंगे।
________________________________________
आगरा, 05 अप्रैल। लोहामंडी जोन के वार्ड-42 राहुल नगर क्षेत्र में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शनिवार को लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उनके आगमन पर पार्षद रवि कुमार करोतिया व क्षेत्र की जनता ने महापौर का जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से जो विकास कार्य लंबित थे, वह आज पूरे हो गए हैं।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि राहुल नगर के निवासियों की लंबे समय से मांग की थी कि उनके क्षेत्र में सड़क व नालों के निर्माण जैसे विकास कार्यों को कराया जाना है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा क्षेत्र में नाली, सड़क, सीसी इत्यादि कार्य कराए गए हैं। अब जब कार्य पूरा हो गया है तो क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
पार्षद रवि कुमार करोतिया ने कहा कि राहुल नगर, शारदा विहार, जहारपुरी, दुबे विहार, कंचन विहार, दुर्गा विहार, ममता विहार, शारदा विहार फेस-2, फेस-3 सहित दस कॉलोनियों के क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राहुल जैन, अन्नू दुबे, ओमप्रकाश गोला, टीएन सिंह चौहान, मनोज चौहान, करण सिंह, प्रदीप कौशिक, आकाश, अरुण ठाकुर, दीपक ठाकुर, राजकुमार सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments