Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 04 अप्रैल। सांस्कृतिक संस्था बाँसुरी द्वारा द्वितीय ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 19 और 20 अप्रैल को कृष्णा फनलैंड सिनेमा छटीकरा रोड , वृन्दावन पर किया जाएगा।
फ़िल्म फेस्टिवल में शार्ट फ़िल्म, म्यूजिक वीडिओज़, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फ़िल्म प्रतिभागिता करेंगी। फ़िल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी मुख्य अतिथि होंगी। मुख्य संरक्षक डॉ अचला नागर फ़िल्म लेखिका मुंबई, फ़िल्म अभिनेता ब्रजेन्द्र काला, फ़िल्म एवं सीरियल निर्माता एवं निर्देशक सिद्धार्थ नागर उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर बाँसुरी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, विनय गोस्वामी, अनूप शर्मा, विवेक आचार्य, अभय वशिष्ठ, सूरज तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि चार केटेगरी की फिल्मों में से हर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट स्टोरी,बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री का चयन करके अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
_____________________________________

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी
आगरा, 04 अप्रैल। देश के चलचित्र जगत के भारत कुमार अर्थात मनोज कुमार के असामयिक निधन पर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने हेतु भारतीय बैंकर्स क्लब द्वारा ग्रीन हाउस भोगीपुरा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में चंद्रशेखर शर्मा, डॉ असीम आनंद, हरीश अग्रवाल, पूजा तोमर और सुशील सरित ने उनके कुछ गीतों को प्रस्तुत किया। अर्चना, हरीश भदौरिया, डॉ रमेश आनंद डॉक्टर नीरज स्वरूप आदि की उपस्थिति रही।
_______________________________________
आगरा, 04 अप्रैल। अग्रवाल सम्मेलन नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कांत अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी पद्मावती अग्रवाल के यहां आगमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ब्रज प्रदेश द्वारा अभिनंदन किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का समाजवाद "एक रुपया और एक ईंट" सबसे बड़ा समाजवाद था,
अग्रवाल समाज को समाजवाद से ही राजनीतिक शक्ति मिलेगी l चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने बताया अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन लगभग 36 देश में फैला हुआ है।
कार्यक्रम में सुरेश चंद्र गर्ग उमेश अग्रवाल, संजय सिंघल, राकेश अग्रवाल, नीरज रत्नप्रिया, जिला महिला अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे।
_______________________________________
आगरा, 04 अप्रैल। यूनेस्को ने ताजगंज के लिए विश्व विरासत, सतत विकास और स्थानीय समुदाय परियोजना सिविल लाइंस स्थित संस्कृति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शुरू की। उदघाटन महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, यूनेस्को एशिया प्रमुख जुन्ही हान, सेंट जोन्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, यूनेस्को, दिल्ली के निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी चिरौंजीत गांगुली ने किया।
मुख्य अतिथि महापौर ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि यूनेस्को ने विश्व विरासत, सतत विकास और स्थानीय समुदाय परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश से आगरा को चुना और आगरा में भी ताजमहल के क्षेत्र ताजगंज को चुना है। परियोजना के माध्यम से, यूनेस्को का उद्देश्य सामुदायिक सशक्तिकरण के साथ लोगों पर केंद्रित सतत विकास और विरासत प्रबंधन के लिए एक मॉडल बनाना है जो सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए संरक्षक है। यूनेस्को दक्षिण एशिया कार्यालय में संस्कृति प्रमुख जुन्ही हान, चिरौंजीत गांगुली, डॉ. ईभा गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान ताजगंज की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाली बच्चों की कलरिंग बुक ताजगंज, आगरा की विरासत भी लॉन्च की गई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments