Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 28 अप्रैल। शहर के सबसे पुराने बिजलीघर बस अड्डे को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। इस कारण कुछ रूट्स की बसों को आईएसबीटी और ईदगाह बस अड्डे पर शिफ्ट कर दिया गया है।
बिजलीघर से फिरोजाबाद मार्ग की संचालित बसों को आईएसबीटी से, शेष अन्य मार्गों की बसों को ईदगाह से संचालित किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह बदलाव एक मई से लागू होगा।
ईदगाह बस स्टैंड को भी पीपीपी मॉडल पर ही डवलप किया जाएगा। यहां की बसों को स्थानांतरित करने से पहले लगभग 32 लाख रुपये से ताज डिपो में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। योजना के पहले चरण में बिजलीघर बस अड्डे के विकास के आदेश दिए गए थे। दूसरे चरण में ईदगाह और ISBT विकसित करने की तैयारी है।
_________________________________________
आगरा, 28 अप्रैल। थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजनगरी में बिरयानी रेस्टोरेंट पर काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों के से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मनोज चौधरी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। खाने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी। दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
शिल्पग्राम के पास शाहिद अली का चिकन बिरयानी नाम से रेस्टोरेंट है। यहां पर उसके साथ चचेरे भाई मुन्ना, जीशान, सैफ अली और गुलफाम देखरेख करते थे।पिछले गुरुवार की मध्य रात बाइक पर तीन युवक आए। इनमें से दो युवक रेस्टोरेंट पर आए और गुलफाम पर गोली चला दी। गोली गुलफाम के सीने में लगी। यह देख सैफ अली ने शोर मचाया तो एक हमलावर सैफ अली के पास आया और गोली चला दी। गोली सैफ अली के छूते हुए निकल गई।
_________________________________________
आगरा, 28 अप्रैल। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए भार्गव महिला सभा के नेतृत्व में सेंट जोंस-घटिया आजम खां रोड पर मोमबत्ती मार्च निकाला गया। अध्यक्ष बृजेश, संगीता, दीप्ति, रजनी, प्रेम,अल्का, अल्पा, अंशु, कंचन, प्रीति, डॉ सरोज, वंदना, अनीता, समता, रुचि आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही!
_________________________________________
आगरा, 28 अप्रैल। न्यू मार्केट जीवनी मण्डी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कैंडल शांति मार्च निकालकर पहलगाम हमले में बर्बरतापूर्वक मारे गए 28 निर्दोष हिंदुओं की हत्या का विरोध जताया गया।
यह मार्च नेशनल चैंबर, जीवनी मंडी से प्रारंभ होकर बेलनगंज होते हुए वेदांत मंदिर पर सम्पन्न हुआ। वेदांत मंदिर परिसर में पहुँचकर सम्पन्न हुआ। संजय जैन, मनीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, गिरीश चंद्र गोयल, योगेंद्र सिंघल, मनोज गुप्ता, मुरारी लाल गोयल, राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 28 अप्रैल। श्री अग्रवाल संघ की ओर से तीन दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन मोहिनी एकादशी पर प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर में आयोजित किया जाएगा। संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बुर्जीवाला मंदिर हॉल में आमंत्रण पत्र का विमोचन कर जारी किया।
आठ और नौ मई को होने का रहे सामूहिक उद्यापन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के जोड़े सामूहिक रूप से एकादशी उद्यापन करेंगे। 11 मई को अग्रवाल संघ की ओर से खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में होगा। उद्यापन में शहर की कई गणमान्य हस्तियों सहित राष्ट्रीय संतों की सहभागिता आयोजन में रहेगी।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल, राजेश जिंदल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गौरव बंसल, शशिकांत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 28 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन के सूचनानुसार 30 अप्रैल को स्पोर्ट्स विजार्ड क्लब लालगढ़ी दयालबाग मैदान पर अंडर 23 एवम् सीनियर क्रिकेटर्स की उत्तर प्रदेश की टीम के लिए जिला स्तर पर प्रातः 8 बजे से ट्रायल्स होंगे।
चयन प्रक्रिया में आगरा एवं हाथरस के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ी अपने साथ आयु प्रमाण पत्र तथा रजिस्ट्रेशन की कॉपी लेकर मैदान पर उपस्थित हों।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments