Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 27 अप्रैल। भगवान महर्षि परशुराम कुटुंब शोभायात्रा का रविवार को सेंट जोन्स कॉलेज चौराहे से श्री राम फार्म हाउस दयालबाग तक निकाली गई। श्रीराम फार्म हाउस पर भगवान परशुराम की आरती हुई और भंडारे का आयोजन किया गया।
कुटुम्ब यात्रा में कैलाश नाथ मिश्रा, पवन समाधिया, सतीश चंद्र शर्मा, डॉ प्रमोद रावत, मुरली मनोहर शर्मा, आशुतोष शर्मा, पार्षद सुनील शर्मा, भरत शर्मा, हरीश शर्मा, अनिल पाठक, बृजेश गौतम, राकेश पांडे, राकेश शर्मा, वेद प्रकाश पाठक, ममता पचौरी, लक्ष्मी लवानिया, प्रीति मिश्रा, संजय शर्मा, शाहतोष गौतम, नरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, चारू शर्मा, नागेंद्र शर्मा, शैलू भारद्वाज, यतेंद्र लवानिया, मुकेश शर्मा, महंत योगेश पुरी, जेपी लवानिया, रामविलास पाठक, देवेंद्र भारद्वाज, विष्णु उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, राजू पंडित, राहुल चतुर्वेदी शहर के सभी ब्राह्मण और ब्राह्मण और संगठनों के पदाधिकारी आदि यात्रा में उपस्थित रहे।
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर निगम के पास पार्षद सुनील शर्मा ने शोभायात्रा का स्वागत किया। भगवान टॉकीज पर संजय शर्मा एवं सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति द्वारा स्वागत किया गया। दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भरत शर्मा द्वारा स्वागत किया गया।
सर्व ब्राह्मण कुल समाज समितिके के पदाधिकारी ने शोभायात्रा में आए हुए सभी ब्राह्मण बंधुओ से चार मई को सुबह नौ बजे दिन रविवार राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी से निकलने वाली शोभा यात्रा में सभी को सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।
_______________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। सेकंड चांस संस्था द्वारा रविवार को खंदारी चौराहा स्थित सेकंड चांस स्टोर पर "आतंकवाद के कारण उत्पन्न अराजक माहौल से सकारात्मक सोच के साथ कैसे निपटा जाए" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान ने कहा, "आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रतिकार जागरूक समाज और अडिग राष्ट्रभक्ति से संभव है।"
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा, "सकारात्मक सोच और सामाजिक एकजुटता ही आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है।"
रेणुका डंग ने कहा, "हमें निराशा के माहौल को सकारात्मक प्रयासों से चुनौती देनी होगी। समाज में भरोसे और सहयोग की भावना मजबूत करनी होगी।"
एके सिंह, पूरन डावर, अशु मित्तल, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ जयदीप मल्होत्रा, डॉ रंजना बंसल, सुनील जैन, डॉ अशोक विज, सुधीर नारायण, संजय डंग, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, डॉ संदीप अग्रवाल, सोनी त्रिपाठी आदि ने विचार रखे।
_______________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। सुरमई सिंगर ग्रुप द्वारा फतेहाबाद रोड पर स्थित पंचवटी क्षेत्र के एक होटल में रविवार को लाइव बैंड आर्किस्ट्रा पर गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों के समूह सहित लगभग 50 कलाकारों ने भाग लिया।
संयोजक निकिता सिंह ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य कलाकारों क़ो लाइव बैंड के साथ गायन सिखा कर गीतकारों का एक ऐसा समूह तैयार करना है जिससे वह किसी भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर सकें। संचालन भास्कर शुक्ला ने किया।
_______________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के स्टेशन महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्यसभा सदस्य डॉ. नवीन जैन ने महोत्सव पुस्तिका का लोकार्पण किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री बघेल जी ने कहा कि आगरा फोर्ट स्टेशन की 151 वर्षों की गौरवशाली यात्रा देश के रेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। यह स्टेशन न केवल आगरा का गौरव है, बल्कि देश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक भी है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा सांसद नवीन जैन जी ने भी आगरा फोर्ट स्टेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह आगरा फोर्ट स्टेशन के लिए गौरवशाली क्षण है। अतिथियों ने उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों, रेलकर्मियों और नागरिकों को इस ऐतिहासिक अवसर की शुभकामनाएँ दीं।
_______________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। अंतरराज्यीय बस स्टैंड (आई.एस.बी.टी.) परिसर में संकल्प सेवा संस्था की "प्याऊ" का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल आर.एम. रोडवेज, ब्रजेश यादव,ए. आर.एम.ताज डिपो, हेमंत तिवारी ए.आर.एम. ईदगाह डिपो, डॉ गौरव शर्मा वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, धर्मवीर कौशिक, दीवान सिंह, अंशुल पंडित, कार्तिकेय खंडेलवाल, मधु शर्मा, अर्जुन सिंह, शाहतोष गौतम, प्रीति सिंह, आशीष लवानिया, अमर राजावत, दिनेश शर्मा, तेजपाल कुशवाह, लाखन सिंह, मुरारी सिंह धाकरे, सलमान अब्बास आदि शामिल रहे। प्रथम दिवस पर ठंडाई का वितरण किया गया।
_______________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक राष्ट्र एक चुनाव प्रबुद्ध समागम का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में किया गया।
मुख्य वक्ता अनिल जैन ने कहा कि एक राष्ट्र में एक बार चुनाव होने से देश आर्थिक, प्रशासनिक, राजनीतिक अस्थिरता, निरंतर चल रहे विकास कार्यों में रोकधाम आदि नुकसान से बच सकता है। सत्ता के लालच में बार बार चुनाव राजनीतिक पार्टियों की तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा रहा है, अब वक्त की जरूरत है देश की जनता अब जनांदोलन बनाकर राष्ट्र हित के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव अब देश का जनमत बने जिससे विकास के कार्यों में बाधा नहीं आए।
महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम अध्यक्ष रजत अस्थाना ने एक राष्ट्र एक शिक्षा नीति, एक राष्ट्र एक चिकित्सा नीति पर ध्यान आकर्षित करने की अपील की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक जी एस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक धर्मपाल सिंह, केशो मेहरा, शिवशंकर शर्मा, नागेंद्र गामा, वीरेंद्र अग्रवाल, अशोक पिपल, नीरज गुप्ता, भानु महाजन, डॉ पंकज महेंद्रू, रोहित कत्याल मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments