Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 26 अप्रैल। नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल और पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने शनिवार को जिला वन अधिकारी चम्बल सफारी प्रोजेक्ट चांदनी सिंह से मुलाकात कर पर्यटन विकास पर चर्चा की।
डीएफओ ने बताया कि इको टूरिज्म विकसित करने के लिये प्रयास किए जा रहे हैं। चम्बल सफारी का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, कीठम झील में सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं। वाच टावर बनाया गया है।
गोयल और अग्रवाल ने मांग की कि चंबल सफारी की टिकट रियायत दर पर उपलब्ध करायी जाये जिससे पर्यटन को बढावा मिल सके। कीठम पर पर्यटकों के वाहन अंदर तक न जाने के कारण गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की जाये।
_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। एसएन मेडिकल कालेज की एडवांस्ड चौबीस घंटे सेन्ट्रल लैब का उद्घाटन प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने शनिवार को किया। इस लैब में गुर्दा रोग, हृदय रोग, डायबिटीज एवं बांझपन की आधुनिक जाँचें होंगी।
प्रधानाचार्य डॉ प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बायोकेमिस्ट्री विभाग में मरीजों के लिए 24 नई जाँचें शुरू की गई हैं। सेन्ट्रल लैब का उच्चीकरण किया गया है जिसमें नये उपकरण 04 फुल ऑटोएनालाइजर, 02 हॉर्मोंस एनालाइजर, 03 एबीजी मशीन, 02 इलैक्ट्रोलाइट एनालाइजर, 03 सेन्ट्रीफ्यूज और 02 प्वाइंट ऑफ केयर मशीनें तथा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं मैन पावर शामिल हैं। असाध्य रोग में कैंसर की सभी प्रकार की बीमारी , हार्ट कि सभी प्रकार की बीमारी , लिवर की लास्ट स्टेज की बीमारी व किडनी की लास्ट स्टेज की बीमारी आती हैं ,और जिनके पास गृहस्थ राशन कार्ड है वह मेडिकल कॉलेज लेकर आयें उनका असाध्य रोग का कार्ड बनेगा और उनकी सभी जाँचें निशुल्क की जायेंगी। सेन्ट्रल लैब प्रभारी डॉ कामना सिंह द्वारा बताया गया कि पूर्व में यहाँ मरीजों की 54 प्रकार की जॉचें होती थी जिसमें 24 नई जाँचें और सम्मलित की गई हैं जो वर्तमान में बढ़कर कुल 78 प्रकार की जाँचें हो गई हैं।
_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) जीवनीमंडी पर शनिवार को जनपद के पहले मॉडल इम्युनाइजेशन सेंटर (एमआईसी) का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने फीता काटकर एमआईसी का उद्घाटन किया। एमआईसी पर खुशनुमा वातावरण में गुणवत्तापूर्ण ढंग से बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, यहां पर बच्चों के खेलने की भी सुविधा होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एमआईसी का उद्देश्य चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण में उत्कृष्ट टीकाकरण सेवाओं की प्रदायगी तथा लाभार्थियों को समृद्ध अनुभव की अनुभूति प्रदान किया जाना है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में यूपीएचसी लोहामंडी द्वितीय पर भी एमआईसी बनाया जाएगा। एमआईसी बनाने के लिये यूपीएससी का चयन डिलीवरी लोड (प्रसव) की संख्या के आधार पर फैसिलिटी का चयन किया गया है।उक्त फैसिलिटी में पहले टीकाकरण, कोल्ड चेन प्वॉइंट की सुविधा और प्ले एरिया, टीकाकरण कक्ष और प्रतीक्षालय के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है।
यूपीएचसी जीवनीमंडी की प्रभारी चिकित्सा डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि मॉडल टीकाकरण केन्द्र में पहले बच्चों को आराम से स्टेनलेस स्टील चेयर पर बिठाया जाएगा। फिर उन्हें खेलने के लिए खिलौना भी दिया जाएगा। जब बच्चे खिलौना खेलने में मशगूल हो जाएंगे तो उन्हें टीका लगा दिया जाएगा। वह भी इस ढंग से कि उन्हें दर्द का एहसास ही न हो।_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। ताजमहल जाने वाले यमुना किनारा रोड पर शनिवार की शाम रेलवे पुल के नजदीक झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग बढ़ने से क्षेत्र में धुआं फैल गया और आवागमन प्रभावित होने लगा।
स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल फायर विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए लोगों को आग के निकट जाने से रोक दिया। आग बुझने के बाद यातायात सामान्य हो सका।
_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई। बताया गया है कि मऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस आगरा में एक्सप्रेस पर आगे चल रहे एक वाहन से टकराते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसमें चालक रामदुलारे निवासी मऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह हादसा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोल नंबर 27:900 पर हुआ। आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बस टकराते हुए अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई।
_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। श्याम वर्तिका ट्रस्ट और साहित्य साधिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को यूथ हॉस्टल में पूर्व जेलर स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा श्रद्धांजलि समारोह में उनकी धर्मपत्नी साहित्यकार रमा वर्मा 'श्याम' के गीत संग्रह 'तुम अँधेरों से लड़ने का साहस करो' और लघु उपन्यास 'कुछ याद करो कुर्बानी' का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयसिंह नीरद, आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश,' डॉ. राजेंद्र मिलन, शांति नागर और दुर्ग विजय सिंह दीप ने विचार व्यक्त किए।
लेखिका नीलम रानी गुप्ता को वर्ष 2025 का श्याम वर्तिका साहित्य सेवा सम्मान प्रदान किया गया। नूतन अग्रवाल, सुशील सरित और पूजा तोमर ने रचनाएं प्रस्तुत की। राज मैसी ने तबले और सुभाष सक्सेना ने हारमोनियम पर संगत की।
_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। थाना मंटोला में शनिवार को एसीपी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के नागरिकों ने हिस्सा लिया। एसीपी उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ असामाजिक तत्व देश की फ़िज़ां को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त नजर रखी जाए और शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाए।
हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने कहा कि सभी नागरिकों को संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में शहर की गरिमा को आंच नहीं आने देंगे।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल भारती, काले शरीफ, अदनान कुरैशी, कांग्रेस नेत्री नगीना, हाजी हकीमुद्दीन, नईम, ज़ियाउद्दीन कुरैशी, मुकेश कर्दम ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments