Agra News: खबरें आगरा की.....

काव्यधारा में कवियों ने आतंकी हमले को कोसा
आगरा, 24 अप्रैल। ग्लैमर लाइव फिल्म्स, साहित्य सरगम दिल्ली एवं अध्यंत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में "काव्यधारा" ग्यारह कवि सम्मेलन का आयोजन ऑटिजम से परेशान बच्चों के स्कूल आध्यंत फाउंडेशन शाहगंज में किया गया।
कवयित्री ममता शर्मा, कवि पवन आगरी, रमेश मुस्कान, एलेश अवस्थी, पदम गौतम एवं ईशान देव ने अपनी रचनाओं से काव्यधारा में पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले को कोसा। लेख़क निर्देशक सूरज तिवारी, नीरज तिवारी, डॉ सुधीर धाकरे, डॉ डी वी शर्मा, डॉ मधु भारद्वाज, रजनी सिंह, डॉ अरुण शर्मा, कुलदीप ठाकुर, दुर्गविजय सिंह चौहान, डॉ राजकिशोर राजे, डॉ विनोद कुमार, शिव चौहान, अर्जित शुक्ला, अर्पित शुक्ला मौजूद रहे।
________________________________________
भगवान नगर में मकान में लगी आग
आगरा, 24 अप्रैल। थाना कमला नगर क्षेत्र के भगवान नगर कॉलोनी में गुरुवार की रात एक मकान की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा फ्लोर लपटों की चपेट में आ गया। 
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय आग लगी, उस वक्त घर की महिला और एक बच्ची बाहर गई हुई थीं। आग की लपटें और धुआं देखकर पड़ोसियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि आग से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। 
________________________________________
बसपा पार्षदों का धरना समाप्त, सदन की बैठक मई में
आगरा, 24 अप्रैल। नगर निगम परिसर में चार दिन से धरने पर बैठे बसपा पार्षदों का आंदोलन गुरुवार की दोपहर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। नगर आयुक्त ने धरनास्थल पर पहुंचकर पार्षदों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
धरने के दौरान पार्षदों से मेयर कार्यालय द्वारा संपर्क कर यह जानकारी दी गई कि मई के पहले सप्ताह में सदन की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद नगर आयुक्त ने खुद मौके पर पहुंचकर पार्षदों से उनकी मांगों का ज्ञापन लिया।
धरने में पार्षद दल नेता डॉ. यशपाल सिंह के साथ सुनील शर्मा, सुरेश कुशवाहा, शेर सिंह, राधेलाल, पुष्पा कुमारी मौर्या, ममता कुशवाहा, मोहम्मद आसिफ, अरविंद मथुरिया, कप्तान सिंह, मोहम्मद सोहेल कुरैशी, पिंकी सोनी, उषा देवी, रेखा भास्कर, मीना देवी, बेबी रानी, रजनी देवी, किश्वर जहां, इमरान अब्बास, गंगाराम माथुर, प्रीति भारती, निधि सिंह पटेल, माता प्रसाद, संजू देवी समेत अन्य पार्षद शामिल रहे।
________________________________________
प्रो. अजय तनेजा लखनऊ में कुलपति बनाए गए 
आगरा, 24 अप्रैल। डॉ. आंबेडकर विवि के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि, लखनऊ के कुलपति बनाए गए हैं। 
विवि के तीन साल से अधिक समय से प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने सेंट जोंस कॉलेज से बीएससी, एमएससी और पीएचडी की। इसके बाद सेंट जोंस कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में 15 साल तक अध्यापन किया। 2018 में डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ज्वाइन किया और रसायन विज्ञान विभाग के साथ ही डीन रिसर्च, एक्यूआईसी, सीडीसी के डीन और निदेशक रहे। उनकी पत्नी डॉ. मोनिका तनेजा सेंट एंथनीज स्कूल में बायोलॉजी की शिक्षिका हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. अजय तनेजा को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि, लखनऊ का तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त किया है। 
________________________________________
टीकाकरण अभियान शुरू, प्राथमिक विद्यालय नया घेर में बच्चों को लगाए गए टीडी के टीके
आगरा, 24 अप्रैल। प्राथमिक विद्यालय नया घेर में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले अभियान में कक्षा पांच (10 साल के बच्चे) एवं कक्षा 10 (16 साल के बच्चे) के बच्चों को टीडी के टीके लगाये जाएंगे। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्थीरिया (गलघोंटू) एक संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टीरिया के कारण होती है। इसलिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अभियान चलाकर बच्चों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने सभी अभिवावक व शिक्षकों से अपील की कि कक्षा पांच व कक्षा दस में पढ़ने वाले बच्चों को टीडी का लगवाने के लिए प्रेरित करें और अभियान के दौरान उनका टीकाकरण अवश्य कराएँ। 
________________________________________
आर्यावर्त स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस
आगरा, 24 अप्रैल। फतेहाबाद तहसील के जगराजपुर में स्थित आर्यावर्त इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यालय के प्राचार्य  सोलंकी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि एक चेतावनी है कि अगर हमने अब नहीं संभाला, तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
कार्यक्रम में निदेशक आकांक्षा गोयल और मोहित गोयल भी उपस्थित रहे। आर.के. गुप्ता, प्रिया, अंशुल, नीरश, शिवा, माधुरी और निशा ने बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
________________________________________
पुरुष वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी तथा महिला वर्ग में श्रेया अग्रवाल बने विजेता
आगरा, 24 अप्रैल। टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय ज़िला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी शास्त्रीपुरम में किया गया। 
सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं :-
बालक वर्ग (अंडर 9) 
1. अभिराज - विजेता
२. कार्तिक डिनेरिया - उप विजेता
३. रेयांश मित्तल- संयुक्त तृतीया
४. रेवांश शर्मा
बालिका वर्ग (अंडर 9)
1. निशिका गुप्ता - विजेता
२. वेदांशी पोद्दार- उप विजेता
३. स्वरा - संयुक्त तृतीया
 ४. संस्कृति शर्मा
होप्स बालक वर्ग (११ वर्ष)
१. नैतिक महेश्वरी - विजेता 
२. ध्रुव कुशवाह- उप विजेता 
३. प्राकृति जैन - संयुक्त तृतीया 
४. सक्षम जिंदल
होप्स बालिका वर्ग (११ वर्ष)
१. इनाया - विजेता 
२. आनया जैन - उप विजेता 
३. वेदांशी पोद्दार - संयुक्त तृतीया 
 ४. शुभी पाराशर
कैडेट बालक वर्ग (१३ वर्ष)
१. नितेश - विजेता 
   २. आशेष जैन- उप विजेता 
   ३. आरव जैन- संयुक्त तृतीया 
   ४. राघव
कैडेट बालिका वर्ग (१३ वर्ष)
   १.अंकिशा मिश्रा - विजेता 
२. पहल गुप्ता - उप विजेता 
३. इनाया - संयुक्त तृतीया 
४. अनाया जैन
सब- जूनियर बालक वर्ग (१५ वर्ष)
    १. केशव खंडेलवाल - विजेता 
    २. प्रद्युम अग्रवाल- उप विजेता 
३. वंश मित्तल - संयुक्त तृतीया 
४. एकांश - 
सब- जूनियर बालिका वर्ग (१५ वर्ष)
१. पहल गुप्ता - विजेता
 ‌। २.अंकिशा मिश्रा -उप विजेता . 
३. अवनि शर्मा - संयुक्त तृतीय
४. इनाया- संयुक्त तृतीया
जूनियर बालक वर्ग (१७ वर्ष)
१. केशव खंडेलवाल -विजेता 
२. शिविन सरभोय - उप विजेता 
३. ऋषभ- संयुक्त तृतीया 
४. स्वरित गर्ग
जूनियर बालिका वर्ग (१७ वर्ष)
१. सुहानी अग्रवाल- विजेता 
२. अंकिशा मिश्रा- उप विजेता 
३. पहल गुप्ता - संयुक्त तृतीया 
४. अनुष्का - 
 यूथ बालक वर्ग (१९ वर्ष)
१. मौलिक चतुर्वेदी - विजेता 
२. श्री सारस्वत - उप विजेता 
३. ऋषभ विश्वकर्मा - संयुक्त तृतीया 
४. वैभव पटेल -  
 यूथ बालिका वर्ग (१९ वर्ष)
१. वानया बंसल- विजेता 
 २. अंकिशा मिश्रा- उप विजेता 
 ३ पहल गुप्ता - संयुक्त तृतीया ४. सुहानी अग्रवाल -  
पुरुष वर्ग 
१. मौलिक चतुर्वेदी - विजेता 
   २. श्री सरस्वती - उप विजेता 
३. हार्दिक पालीवाल - संयुक्त तृतीया 
४. गौरव रावत
महिला वर्ग 
१. श्रेया अग्रवाल - विजेता 
२ अंकिशा मिश्रा- उप विजेता 
३. वानिया बंसल- संयुक्त तृतीया 
४. सुहानी अग्रवाल
मास्टर वर्ग ( पुरुष )
१. धर्मेंद्र नारायण - विजेता
 २. सुशील कुमार शर्मा- उप विजेता 
३. निखिल गुप्ता 
 ४. विनीत श्रीवास्तव
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मयंक कुमार, यश छोकर, वेद पोद्दार, सक्षम जिंदल को पुरस्कृत किया गया। चैताली शर्मा डायरेक्टर तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी,आर के कपूर, संयुक्त सचिव जिला टेबल टेनिस संघ, जुनैद सलीम (वरिष्ठ कोच) वीरेंद्र वर्मा (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी कोर्फ बाल) डॉ निशा अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किये।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments