Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 23 अप्रैल। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी ,शास्त्रीपुरम में मुख्य अतिथि अकादमी की डायरेक्टर चैताली शर्मा ने किया।
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव एवं प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे -
अंडर 9 बालक वर्ग का सेमी फाइनल मुकाबला कार्तिक धनोरिया और के बीच खेला गया जिसमें कार्तिक ने रेवांश शर्मा को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला अधिराज और रियान शर्मा के बीच खेला गया जिसमें अधिराज ने रेयाश शर्मा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। अंडर 9 का फाइनल मुकाबला कार्तिक धनोरिया और अधिराज के बीच खेला गया जिसमें अधिराज ने कार्तिक धनोरिया को 3-0 से पराजित कर अंडर 9 के खिताब पर कब्जा किया।
अंडर 9 बालिका वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला निशिका गुप्ता और स्वरा के बीच खेला गया निशिका गुप्ता ने स्वरा को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वेदाशी पोद्दार और संस्कृति शर्मा के बीच खेला गया जिसमें वेदाशी पोद्दार ने संस्कृति शर्मा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग (अंडर 11) का सेमी फाइनल मुकाबला प्राकीर्ति जैन और नैतिक माहेश्वरी के बीच खेला गया जिसमें नैतिक महेश्वरी ने प्राकृति जैन को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला सक्षम जिंदल और ध्रुव कुशवाहा के बीच खेला गया जिसमें सक्षम जिंदल को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर 11 बालिका वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला आन्या जैन और वेदांशी पोद्दार के बीच खेला गया जिसमें आन्या जैन ने वेदाशी पोद्दार को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला शुभी पाराशर और इनाया के बीच खेला गया जिसमें इनाया ने शुभी पाराशर को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
(अंडर 13) कैडेट बालक वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबले में आशेष जैन ने आरव जैन को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमीफाइनल नितेश ने राघव को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला नितेश और अशेष जैन के बीच खेला गया जिसमें नितेश ने आशीष जैन को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
_______________________________________
आगरा, 23 अप्रैल। आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष हिन्दुओं की बर्बर हत्याओं के विरोध में आतंकवादियों का शरणदाता पाकिस्तान का पुतला स्काई टावर संजय प्लेस में आक्रोशित व्यापारियों द्वारा जलाया गया। पुतला दहन में आर एस सेंगर, धर्मेंद्र परमार, चतुर्भुज तिवारी, हीरेन अग्रवाल, दीप सिंह, यशपाल, नितिन, अमित, आशुतोष सारस्वत आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 23 अप्रैल। पहलगाँव हमले की सदर बाज़ार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने घोर निंदा की, पूरे सदर बाज़ार में एक कैंडल मार्च निकाला और सरकार से अपील की इस कायराना हरकत का बदला लिया जाए। इसमें सदर बाज़ार के भूषण कुमार (अध्यक्ष), मयंक सोंधी (सचिव), संजीव अरोड़ा (कोषाध्यक्ष) जवाहर डावर, हिमांशु सचदेवा, भोले गुप्ता, अनिल शर्मा, गौरव गुप्ता, वकील खान, निशांत सेक्सना, कुलदीप, बंटी, शाकिर और समस्त दुकानदार शामिल रहे।
_______________________________________
आगरा, 23 अप्रैल। चैंबर भवन मे नेशनल चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया।
पब्लिक रिलेशन एंड कॉर्डिनेशन - मनीष अग्रवाल , टास्क फोर्स- अतुल कुमार गुप्ता, इनकम टैक्स - अनिल वर्मा, जी एस टी - अमर मित्तल, गेल - मनोज बंसल, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट- नरेंद्र तनेजा, पोलयुशन डिपार्टमेंट- अमित जैन, एम एस एम ई डेवलपमेंट- अम्बा प्रसाद गर्ग, फॉरेन ट्रेड- अवनीश कौशल, बैंकिंग- सी ए दीपेंद्र मोहन, जेम्स एंड ज्वेलरी - नितेश अग्रवाल, लेबर वेल्फेयर - श्रीकिशन गोयल, होटल एंड रेस्टोरेंट- राकेश चौहान, रेलवे कॉर्डिनेशन एस एन अग्रवाल, फाउंड्री एंड कास्टिंग- सुनील सिंघल, फायर डिपार्टमेंट कॉर्डिनेशन- नीरज अग्रवाल, आर टी ओ कॉर्डिनेशन- रविंद्र कुमार गोयल, रियल एस्टेट डेवलपमेंट- राकेश मंगल, वुमेंन् इंटरप्रेनेरशिप्- डॉ रीता अग्रवाल, कॉर्डिनेशन विद लोकल एडमिन. - संदेश कुमार जैन, नगर निगम- डॉ एस के साहनी, ट्रेड डेव. - मनोज कुमार गुप्ता, स्टार्ट अप प्रोमोशन- अनूप गोयल, सिविक अमेनिटीस- सीताराम अग्रवाल, सोशल मीडिया- अशोक गोयल, लेदर एंड शु कंपोनेंट- चंदर मोहन सचदेवा, फूड प्रोसेसिंग- विकास चतुर्वेदी, एजुकेशन एंड टैक्सटाइल - सचिन सारस्वत, पोस्ट एंड टेलीग्राफ - सुधीर कुमार गुप्ता, कंज़ूमर् अफेयर- पीयूष अग्रवाल, एंनवाइरोंनमेंट प्रोटेक्शन- गोपाल खंडेलवाल, यू पी एस आई डी सी कॉर्डिनेशन- मुकेश अग्रवाल।
गेल - अशोक कुमार गोयल, फायर डिपार्टमेंट कॉर्डिनेशन- राजीव अग्रवाल, लेदर एंड शु कंपोनेंट- शिव कुमार अग्रवाल, फूड प्रोसेसिंग - राज कुमार भगत, एनवायरमेंट प्रोटेक्शन - राजीव गुप्ता।
________________________________________
आगरा, 23 अप्रैल। जगनेर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के नाती का नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण का प्रयास विफल हो गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। बच्चे के पिता दीपक मंगल ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र विनायक मंगल कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ता है। बुधवार की सुबह करीब दस बजे उसके पेट में अचानक दर्द हुआ तो वह स्कूल के शिक्षकों से अनुमति लेकर पैदल घर आ रहा था। रास्ते में ब्रजमोहन कपड़े वालों की दुकान के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसका कालर पकड़ कर उठा कर ले जाने का प्रयास किया पर बदमाशों के हाथ से कॉलर छूट गया और बच्चा जमीन पर गिर पड़ा। विनायक के जमीन पर गिरते ही दोनों बदमाश पकड़े जाने के भय से भाग खड़े हुए। दीपक ने बताया कि विनायक काफ़ी भयभीत स्थिति में घर पहुंचा। वह गुमशुम सा बैठ गया। उसकी मां ने कारण पूछा, तब उसने सारा घटनाक्रम बताया। इसके बाद पिता दीपक ने अपहरण के असफल प्रयास की थाने में तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।
________________________________________
आगरा, 23 अप्रैल। थाना एत्मादपुर क्षेत्र स्थित रहनकलां टोल प्लाजा पर समाजवादी पार्टी की एक महिला नेत्री की मौजूदगी में टोल कर्मियों द्वारा उनके साथी के साथ मारपीट किए जाने की खबर है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल कर्मी खुलेआम दबंगई करते और धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दबंगई और मारपीट की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। वायरल हो रहे वीडियो में टोल कर्मी एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब सपा नेत्री ने इस घटना का विरोध किया, तो टोल कर्मियों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
________________________________________
11वीं काव्यधारा का आयोजन 24 अप्रैल को
आगरा, 23 अप्रैल। ऑटिज्म के स्कूल अध्यन्त फाउंडेशन में सामाजिक संस्था साहित्य सरगम और ग्लैमर लाइव फिल्म्स द्वारा बच्चों और पैरेंट्स के लिए कवि सम्मेलन किया जा रहा है।
आयोजक फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी एवं नीरज तिवारी अध्यक्ष अध्यंत फाउंडेशन के अनुसार इसमें कवि रमेश मुस्कान, कवियत्री ममता शर्मा, पवन आगरी वरिष्ठ कवि, एलेश अवस्थी हास्य कवि, पदम गौतम गीतकार एवं ईशान देव ओज के कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments