Agra News: खबरें आगरा की......

पिता के सुपुर्द की गई कोटा बेची किशोरी
आगरा, 22 अप्रैल। मानव तस्करी की शिकार किशोरी को 84 दिन बाद पिता के सुपुर्द कर दिया गया। कोटा में हुई दरिंदगी को याद कर रही किशोरी को पिता आंसू पोछकर हिम्मत देता रहा।
गौरतलब है कि 29 जनवरी को जगदीशपुरा की रहने वाली किशोरी को एक महिला प्रलोभन देकर ले गई। आधार कार्ड में नाम बदलकर उसे बालिग दर्शाकर सिकन्दरा के एक होटल में ले गई। जहां चार लोगों को 3.70 लाख रुपये में बेच दिया। वह उसे कोटा ले गए। एक युवक ने मंदिर में उसके साथ शादी रचा ली। घरेलू काम करने के साथ साथ उसका शारीरिक शोषण किया गया। मौका पाकर किसी तरह भाग निकली और कैथुन थाने जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे छोड़ दिया। किशोरी को बालिका गृह में निरुद्ध करा दिया गया। बाल कल्याण समिति ने पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकर को पत्र लिखे लेकिन मुकद्मा न हो सका। 14 फरवरी को कोटा बाल कल्याण समिति की सूचना पर परिजन पुलिस के साथ कोटा पहुंचे लेकिन किशोरी को सुपुर्द नहीं किया गया। कई बार कोटा गए। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद मांगी। उनके साथ भी कोटा गए। उन्होंने बाल कल्याण समिति, पुलिस और न्यायालय में पत्र देकर किशोरी को परिजनों के सुपुर्द करने को कहा। बाल कल्याण समिति ने जगदीशपुरा पुलिस को बुलाकर किशोरी सुपुर्द कर दी। 
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए। उपनिरीक्षक देवी शरण सिंह ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने उसकी काउंसलिंग की। सदस्य निमेष बेताल सिंह, हेमा कुलश्रेष्ठ और अर्चना उपाध्याय ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान नरेश पारस ने कहा कि इसकी विवेचना मानव तस्करी निरोधक थाना द्वारा कराई जानी चाहिए। जिससे मानव तस्करों पर कार्यवाही हो सके। एएचटीयू प्रभारी हेमलता ने किशोरी के माता पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं। मुकद्मे में मानव तस्करी, पॉक्सो आदि की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
_________________________________________
ग्रीन गैस ने की मॉक ड्रिल
आगरा, 22 अप्रैल। ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा यूपीएसआईडीसी साइट-सी, सिकंदरा में भूमिगत गैस पाइपलाइन में संभावित रिसाव एवं अग्निकांड की आपात स्थिति से निपटने हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। 
इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों का परीक्षण करना और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था। इस अवसर पर ग्रीन गैस, गेल इंडिया,गैल गैस ,पुलिस प्रशासन, फायर सर्विस, एम्बुलेंस सेवा एवं अन्य तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 
_________________________________________
पृथ्वी दिवस पर भू अलंकरण सज्जा
पृथ्वी हमारे जीवन और अस्तित्व का प्राथमिक और मूल आधार है अतः हिंदू मान्यताओं में पृथ्वी को माता के रूप में स्वीकार किया गया है. वायु, अग्नि, जल तथा आकाश का अस्तित्व भी पृथ्वी के होने से ही है. इसलिए पृथ्वी के महत्व को स्वीकार करने और पृथ्वी का आभार व्यक्त करने के रूप में पृथ्वी का श्रृंगार करने के लिए 
आगरा, 22 अप्रैल। संस्कार भारती ने पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को भू अलंकरण दिवस का आयोजन किया। सृजनिका आर्ट गैलरी और स्टूडियो, पुष्पांजलि रोड, दयालबाग पर रंगोली सज्जा हुई।
इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नंद नंदन गर्ग, महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, डॉक्टर आभा सिंह गुप्ता, प्रोफेसर बिन्दु अवस्थी, सुदेश कुमार, अंजली कुशवाहा, मानसी अग्रवाल, हिमांशी सिंह, रेशमा भसीन चोपड़ा, आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
वकीलों ने पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन 
आगरा, 22 अप्रैल। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में सुशील कटारा, रितेश त्यागी, इशू पचौरी, प्रशांत, शानू, नितेश, गिरीश कटारा और संजय पचौरी मौजूद रहे। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments