Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 21 अप्रैल। नगर निगम का सदन बुलाए जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पार्षद सोमवार को निगम भवन के प्रवेश द्वार के सामने जमीन पर धरने पर बैठ गए।
धरना दे रहे पार्षद सुनील शर्मा ने कहा कि महापौर द्वारा पिछले लगभग छह महीने से सदन नहीं बुलाए जाने के कारण जनहित के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। नगर निगम में अधिकारियों की मनमानी चल रही है और यही कारण है कि पिछले छह महीने में सदन नहीं लगा है, स्वच्छता सर्वेक्षण का बहाना लेकर जनहित के कार्यों को लगातार टाला जा रहा है, जनता परेशान है आईजीआरएस पर झूठा निस्तारण कर दिया जाता है।
______________________________________
आगरा, 21 अप्रैल। पार्षद मंजू प्रजापति की देखरेख में वार्ड 83 राजामंडी क्षेत्र में सोमवार को राजामंडी भारत टॉकीज के पीछे बघेल गली व साथ और लिंक गलियों का निर्माण शुरू किया गया।
सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन पार्षद मंजू प्रजापति ने पूजन किया और राधेश्याम बघेल ने नारियल फोड़ शुभारम्भ किया। इस दौरान पार्षद पति राजेश कुमार प्रजापति, मुकेश सिंह, अंजना वर्मा, मुकेश ठाकुर, रवि वर्मा, राहुल वर्मा, प्रदीप पाल, शक्ति गौड़, सोनू गोला, गौरव वर्मा, राधिका पाल, लक्ष्मी देवी मौजूद रहे ।
______________________________________
आगरा, 21 अप्रैल। भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में सोमवार को बहस नहीं हो सकी। कंगना की ओर से स्थानीय अधिवक्ता ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी की तबीयत खराब होने का कारण बहस के लिए अदालत में हाजिर नहीं हो सकी हैं। अतः समय दिया जाए। इस पर वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया रामदत्त दिवाकर सुरेंद्र लाखन बी एस फौजदार आर एस मौर्य राकेश नौहवार सुमंत चतुर्वेदी उमेश जोशी राम मोहन शर्मा आदी ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की। स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने कंगना रनौत को बहस के लिए अंतिम अवसर देते हुए 24 अप्रैल की तिथि नियत कर दी।
______________________________________
आगरा, 21 अप्रैल। एस एन हॉस्पिटल की ओ पी डी काम्प्लेक्स-2 में संकल्प सेवा संस्था की "प्याऊ" का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रशांत गुप्ता प्राचार्य एस एन मेडिकल कॉलेज, डॉ.डी. वी.शर्मा, डॉ.संतोष कुमार, डॉ विशाल सिन्हा, डॉ सचिन गुप्ता, अध्यक्ष ब्रजेश पंडित समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 21 अप्रैल। टोला मोहल्ला अम्बेडकर पार्क शमशाबाद में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जन्मदिवस और शोभायात्रा समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपेन्द्र सिंह भाजपा नेता और पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर यूपी, (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग) थे। कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा और बाबा साहब की तस्वीर देकर उपेंद्र सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदीप भाटी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, ओमकरण अध्यक्ष नगर पालिका शमसाबाद, अवनीश कांत गुप्ता, भंवर सिंह, कुंवरचंद, यदुवीर सिंह, प्रभात कुमार, गौरव सिंह, ताराचंद, लछमी नारायण आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 21 अप्रैल। एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय के तहत सोमवार को ब्रज क्षेत्र सोशल मीडिया मीट ताज नगरी फतेहाबाद रोड स्थित एक स्कूल में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि व वक्ता केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल और एमएलसी विजय शिवहरे की अध्यक्षता में परिचर्चा हुई। ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश रावत और प्रदेश सह संयोजक गौरव वार्ष्णेय ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार सविता, राघव अग्रवाल, प्राची चतुर्वेदी, प्रशान्त कश्यप, दीपक शर्मा, विवेक पाठक, तरुण असोलिया, शुभम ठाकुर, अभय चौहान, प्रतीक माहेश्वरी, आदित्य अग्रवाल, देवेंद्र राजपूत, पुष्पेन्द्र शुक्ला, आशीष मिश्रा, मनीष बघेल आदि मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments