Agra News: खबरें आगरा की...

सनातन पदयात्रा में उमड़ी भीड़ 
आगरा, 20 अप्रैल। सनातन हिंदू संघ और हिंदू राष्ट्र भारत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लोहामंडी क्षेत्र में सनातन पदयात्रा  निकाली गई। यह पदयात्रा प्रातः 9 बजे मां चामुंडा देवी मंदिर राजा मंडी रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर तोता का ताल, लोहा मंडी बाजार, पुनियापाड़ा, गोकुल पुरा, राजा मंडी छोटा चौराहा से होते हुए बेसन की बस्ती, न्यू राजा मंडी कॉलोनी होकर मालवीय कुंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल सैकड़ो युवा और महिलाएं हाथों में केसरिया झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे l यात्रा का नेतृत्व चामुंडा मंदिर के महंत वीरेंद्र आनंद ब्रह्मचारी जी कर रहे थेl सबसे आगे राम धुन बजाता बैंड और सबसे पीछे रथ पर सवार भारत माता की झांकी थी। यात्रा का तोता का ताल, लोहा मंडी बाजार, राजा की मंडी, गोकुलपुरा आदि स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, पार्षद हेमंत प्रजापति, तरुण सिंह, विक्रांत सिंह, भास्कर भूषण जैन, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय यादव, आलोक जी,  सरदार बिंदा, संतोष अग्रवाल, अरिहंत जैन, विपिन गोयल, अरिहंत जैन, हर्ष कटियार, रौनक पंडित, अनामिका मिश्रा आदि मौजूद थे।
_________________________________________
बघेल को ज्ञापन, ट्रेनों के ठहराव की मांग 
आगरा, 20 अप्रैल। व्यापार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में टूंडला रेलवे स्टेशन पर खास सवारी गाड़ियों के ठहराव के लिए प्रयास किए जाने का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी चरणजीत थापर मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, जिला महामंत्री धीरज अग्रवाल, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा और शिव बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
महर्षि परशुराम जन्मोत्सव मनाने और शोभायात्रा निकालने का निर्णय 
आगरा, 20 अप्रैल। सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति की  रविवार को राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी पर  हुई बैठक में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने और शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कहा गया कि आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी में सुबह नौ बजे से पूजा और हवन करके मनाया जाएगा। शोभायात्रा चार मई को राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी से शुरू होगी, नगला पदी, पटवारी चौराहे होते हुए हरिओम वाटिका दयालबाग 100 फुटा रोड पर इसका समापन होगा। बैठक में समाज की प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान ,शहर के दूसरे ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करना, नए सदस्य और पदाधिकारी बनाना, युवा वर्ग को जोड़ना और सदस्यों को शोभा यात्रा से संबंधित जिम्मेदारी पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष जे पी लवानिया, सह कोषाध्यक्ष  रामविलास पाठक, वेद प्रकाश पाठक, जेपी शर्मा, प्रीति मिश्रा, मुरारी मोहन शर्मा, जगमोहन गौतम, योगेश भारद्वाज, अनिल पाठक, हरीश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, बृजेश गौतम, राकेश कुमार पांडे, जगदीश प्रसाद शर्मा, शिवदत्त शर्मा, राजेंद्र पाराशर आदि उपस्थित रहे।
बैठक में समिति ने 27 अप्रैल को सायं 5 बजे कुटुंब शोभायात्रा में शामिल होने के लिए भगवान टॉकीज पर सभी सदस्यों से परिवार सहित एकत्रित होने का निवेदन किया।
_________________________________________
सम्मान समारोह संग मेंटल हेल्थ कार्निवल का समापन 
आगरा, 20 अप्रैल। मन की हर भाषा को समझने वाली संस्था फीलिंग माइंड्स द्वारा आयोजित सात दिवसीय मेंटल हेल्थ कार्निवल का समापन सम्मान समारोह रविवार को शिल्पग्राम रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने संस्था के कार्यालय का लोकार्पण, मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पुस्तक फ्रॉम सफरिंग टू सेल्फ रियलाइजेशन और ओसीडी पर आधारित अनटैंगलिंग द माइंड का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि फीलिंग माइंड्स संस्था लोगों में मन की खुशी और उत्साह को वापस लाने का काम कर रही है। 
संस्था का परिचय देते हुए डॉ चीनू अग्रवाल ने बताया कि मनोविज्ञान को सभी तक पहुंचाने के लिए संस्था समर्पित है। कार्यक्रम में देश−विदेश से पहुंचे सदस्यों ने अनुभव साझा किये। कार्निवल में भाग लेने और सहयोग करने वालों का सम्मान भी किया गया। विभिन्न कोर्सों के प्रमाण पत्र हर्षिता, ज्योत्सना, निधि, सबीना, डॉक्टर चंद्रिका, तनु, आकृति आदि को दिए गए। इस अवसर पर अलका कालरा, डॉ तृप्ति, तनु, आशीष अग्रवाल, डॉ रविंदर अग्रवाल, हबीब, कुदरती, साजन मोदी और नेहा पाटिल, डॉ पार्थ बघेल, डॉ राकेश भाटिया, महेंद्र काबरा, पूजा बंसल, डॉ सत्य सारस्वत, नम्रता मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।
_________________________________________
साहित्यिक संगोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जयसिंह नीरद का सम्मान
आगरा, 20 अप्रैल। साहित्यिक संस्था माधुर्य एवं साहित्य साधिका समिति द्वारा वरिष्ठ शिक्षाविद और साहित्यकार डॉ. जयसिंह नीरद के रचना संसार पर रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. जयसिंह नीरद को उनकी आजीवन साहित्य साधना के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. नीरद की कविताओं के लघु संचयन 'तब से अब तक' का विमोचन के साथ-साथ इस दौरान उनके जीवन और साहित्य पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. रामवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश नागर, राज बहादुर सिंह 'राज' थे।
खंदारी स्थित एक सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन सुप्रसिद्ध कवि डॉ. सोम ठाकुर ने किया। डॉ. शशि तिवारी ने सरस्वती वंदना की और साहित्य साधिका समिति की संस्थापक रमा वर्मा 'श्याम' ने स्वागत उद्बोधन दिया। 
संगोष्ठी को डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. रेखा कक्कड़,  कमला सैनी और आकाश भदौरिया, डॉ. नीलम यादव, डॉ. गुंजन बंसल, डॉ. मीनाक्षी चौहान, डॉ. यशोधरा यादव 'यशो' और डॉ. गुंजन बंसल, निशिराज ने भी संबोधित किया।
_________________________________________
आयुष्मान आरोग्य मेले में हीटवेव से बचने की दी सलाह
आगरा, 20 अप्रैल। जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों के रविवार को आयुष्मान आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इसके साथ ही हीटवेव से बचने और दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाता है। स्वास्थ्य मेले में समुदाय के लोगों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि मेले में उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। इन्हें उपचार दिया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच की गई।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments