Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 02 फरवरी। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नंदी’ के शहर आगमन पर नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया और शहर के औद्योगिक विकास से संबंधित विषयों पर ज्ञापन दिया।
अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए औद्योगिक भूखंडों और भवनों के दस्तावेज अपलोड करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। फाउंड्री नगर स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी भवन) में 1000 वर्ग मीटर भूखण्ड न्यूनतम दर पर आवंटित कराने का अनुरोध भी किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अशोक कुमार गोयल, अतुल कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार अग्रवाल सम्मिलित रहे।
_______________________________________
"टीयर्स" में मनाया गया ऑटिज्म डेआगरा, 02 अप्रैल। टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान में वर्ल्ड ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया। आई ए टी के अध्यक्ष डॉ संजीव अग्रवाल, डॉ राहुल पेंगोरिया सेक्रेटरी, डॉ स्वाति द्विवेदी कोषाध्यक्ष, डॉ ऋषि बंसल व डॉ संजय सक्सेना चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉ तरुनेश शर्मा न्यूरोसर्जन द्वारा ऑटिज्म के कारण पहचान व उपाय के साथ लक्षण भी बताये गये। उन्हें किस प्रकार प्रशिक्षित करना है इस पर गहन परिचर्चा हुई जिसमें स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों ने ब्लू डे प्रोग्राम भी किये।
संस्था की डायरेक्टर डॉ रीता अग्रवाल ने अभिभावकों से कहा कि जिनके भी बच्चे इस प्रकार हो उनकी कमी को छुपाना नहीं है उन्हें किसी स्पेशल स्कूल में जाकर उचित परामर्श लेने की अति आवश्यकता है जिनसे उन बच्चों का उचित विकास हो सके।
_______________________________________
आगरा, 02 अप्रैल। गोकुलपुरा स्थित प्राचीन श्री कैला देवी मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर चैत्र नवरात्रे की पंचमी को कैला माँ की कलश यात्रा निकली गयी। दोपहर 12 बजे से पारंपरिक परिधान में भक्त कंघी गली स्थित कैला देवी मंदिर पर इकट्ठा हुए। सिर पर कलश लिए हुए भक्तों का हुजूम ढोल-नगाड़ो की धुन पर नाचते-गाते निकल पड़ा। राजा की मंडी बाजार में व्यापारियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा पुनः प्राचीन कैला देवी मंदिर पर पहुँच कर समाप्त हुई। समापन पर कैला मैया की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
_______________________________________
आगरा, 02 अप्रैल। हिंदी रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर फ़िल्म थिएटर क्रिएशन ग्रुप द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक "हमारा भारत, स्वच्छ भारत" का फिल्मी कैफे, संजय प्लेस, विकास भवन के सामने मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन एवं लेखन उमाशंकर मिश्र द्वारा किया गया। नाटक में कलाकारों ने स्वच्छता के महत्व और भारत को स्वच्छ बनाने में जनसहभागिता की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
_______________________________________
आगरा, 02 अप्रैल। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए बुधवार को रिपब्लिक ऑफ चिली के राष्ट्रपति ग्रेबियल बोरिक फ़ॉन्ट विशेष विमान से यहां पहुँचे। आगरा एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने की। दोपहर लगभग 3:30 बजे के बाद वे अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे।
इस दौरान आम पर्यटकों के लिए ताजमहल पूरी तरह से बंद रहा। लगभग एक घंटा उन्होंने ताजमहल के अंदर बिताया। ताजमहल भ्रमण के दौरान भी उनके साथ कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और अधीक्षण पुरातत्वविद मौजूद रहे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते ही आम पर्यटकों के लिए ताजमहल 3:30 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बंद रहा। इससे पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
_______________________________________
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments