Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 19 अप्रैल। एक पिता के साथ उसकी दस वर्षीया बेटी के भी धरना देने की जानकारी मिलने पर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने मौके पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया। डॊ
थाना डौकी क्षेत्र के कौलारा कलां गांव में शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर बंटी सिकरवार ने 15 दिन पहले यह धरना शुरू किया था, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही थी। पिता की हालत दस वर्षीय अंशिका पर देखी नहीं गई और शुक्रवार को वह भी पिता का साथ देने के लिए धरने पर बैठ गई। अंशिका के धरने पर बैठने के बाद भी अधिकारियों पर ज्यादा असर नहीं दिखा, लेकिन जब राज्य महिला आयोग अध्यक्ष मौके पर पहुंचीं तो अधिकारी भी पहुंच गये।
डॉ. बबीता चौहान ने गांव की महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी बात शासन स्तर तक पहुंचाई जाएगी और शराब के ठेके को गांव से बाहर स्थानांतरित कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम फतेहाबाद अभय सिंह, एसीपी फतेहाबाद एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शराब ठेके का तत्काल प्रभाव से स्थान परिवर्तन किया जाए। उन्होंने धरने में शामिल बंटी सिकरवार और उनकी दस वर्षीय बेटी अंशिका बच्ची को अपने हाथों से जूस पिलाया और मेडिकल चेकअप कराने के आदेश भी दिए।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। सिने अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने अपने व्यक्तिगत और फिल्मी करियर से जुड़े सुने− अनसुने किस्से बेबाकी से ताजनगरी में साझा किये। उन्होंनेअपने यादगार धारावाहिक कहीं तो होगा का टाइटल गीत भी सुनाया। मौका था बुद्धिमत्ता और मनोरंजन के लिए गठित संस्था स्पाइसी शुगर के सीजन 6 के शुभारंभ का। राजीव खंडेलवाल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म और फेवरिटिज़्म जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं को अवसर देने में हिचकिचाहट होती है, जिससे क्रिएटिविटी पर असर पड़ता है। राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर की शुरुआत में एक प्रसिद्ध निर्देशक द्वारा कास्टिंग काउच का सामना करने का अनुभव साझा किया।
शनिवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में हुए इस समारोह में पूनम सचदेवा, पावनी सचदेवा, कोमिला धर, रेनू लांबा , रोली सिन्हा, अंजलि, शिल्पा कत्याल, शिखा जैन, कविता अग्रवाल, निधि लाल, चांदनी ग्रोवर ने भी भाग लिया।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। कुबेरपुर ग्राम में नेमिनाथ आयुवेदिक चिकित्सालय द्वारा शनिवार को महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में 74 रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा परामर्श कर निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया। प्रातः 9:30 से 2 बजे तक संचालित हुए इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान राकेश यादव द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा वैशाली द्वारा स्त्रियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में गहिलाओं के रोगियों के अलावा बच्चों बड़ों के उल्टी-दसा, बुखार व हड्डी जोड़ों का दर्द पेट में कीड़े, उच्चरक्तचाप, मानसिक रोगियों का भी इलाज किया गया।
________________________________________
जिला रैंकिंग टेबल टेनिस
टूर्नामेंट 23 और 24 को
आगरा, 19 अप्रैल। जिला रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 23 और 24 अप्रैल को एकलव्य सपोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में खेला जाएगा। सभी मैच स्टेडियम में सुबह आठ बजे से खेले जाएंगे।
आगरा जिला टेबिल टेनिस एसोसिएशन की महासचिव डॉ अलका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में खेली जाएगी। इनमें अंडर-9 बालक एवं बालिका, होप्स अंडर-11 बालक एवं बालिका कैडेट्स- अंडर-13 बालक एवं बालिका, सब जूनियर अंडर-15 बालक एवं बालिका, जूनियर अंडर-17 बालक एवं बालिका, यूथ अंडर-19 बालक एवं बालिका, महिला एवं पुरुष वर्ग, वेटरन्स (मास्टर्स) आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक कराए जा सकते हैं। सभी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपना जन्म प्रमाण पत्र भी लगाएं। जन्म प्रमाण पत्र के बगैर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा। 23 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस भी है, टूर्नामेंट के दौरान इसे भी मनाया जायेगा।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। शास्त्रीपुरम स्थित मंदबुद्धि संस्थान टीयर्स के प्रांगण में शनिवार को वन डे फन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
1. म्यूजिकल चेयर - आतिफ, अतुल, बंटू, सनी, गुलजार, वेद, रिहान, गौरी, राज, विष्णु 2. बैलून रेस - अंकुश, जतिन, शिवांश, नंदिनी, तन्वी, हीरा, अंकुश, काशिफ, तुषार, पूनम 3. पासिंग द पार्सल - धीरेश, विष्णु, रोहित श्रीवास्तव, रोहित दिवाकर, यश वर्मा, अभय, विनय, दिनेश, गर्वित, फैज खान 4. अंताक्षरी - ग्रुप A- हर्ष, रितेश, शशांक, दिव्यांश, अक्षय, अंशुमन। ग्रुप B- रचना, बुशरा, आरती, उदीसा, सोफिया, हिमांशी ने भाग लिया।जिसमें म्यूजिकल चेयर में प्रथम चाहत द्वितीय तन्वी बैलून रेस में प्रथम आतिफ, गुलजार द्वितीय यशिका, खुशी पासिंग द् पार्सल प्रथम विष्णु, अंताक्षरी में प्रथम ग्रुप A- अंशुमन, अक्षय, रितेश, विष्णु, रोहित दिवाकर, गर्वित, दिव्यांश सक्सेना रहे। निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल और स्टाफ का सहयोग रहा।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। सेंट जॉर्जेस कॉलेज, बालूगंज में वर्ष 2000 बैच की 25वीं रीयूनियन संपन्न हुई। स्कूल के वर्तमान प्रिंसिपल अक्षय जेरेमियाह एवं वर्ष 2000 में पदस्थ प्रिंसिपल जे. एस. जेरेमियाह सहित 25 से अधिक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की घंटी बजने के साथ एल्यूमनी द्वारा अभ्यास कक्षा में उपस्थिति दर्ज कराकर की गई। विशेष रूप से 1986 से 2000 के बीच लोकप्रिय रहे स्कूल स्नैक्स परोसे गए। विशेष रूप से तैयार की गई टी-शर्ट्स का वितरण भी किया गया। शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. अंकुर बंसल, नवप्रियो बोस, अंकित मखीजा, डॉ. असीम शिरोमणि, रोहित धवन, नितिन अरोड़ा, डॉ. श्रेयांश चाहर, रोहित मगन और अनिमेष विश्वास ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की जन्मस्थली फ्रैंकफर्ट कोथेन (जर्मनी) में 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस पर वर्ल्ड होम्योपैथिक समित–3 में इंग्लैंड के क्रिकेटर (पूर्व कप्तान, विश्व कप विजेता) इयोन मोर्गन ने ताजनगरी के युवा होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. मोहित सत्संगी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड इन होम्योपैथी-2025 से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अमेरिका से डॉक्टर लारी, ब्राजील से डॉक्टर डोली, यूनाइटेड किंगडम से डॉक्टर मोरे आदि की उपस्थिति रही। डॉक्टर मोहित सत्संगी हर महीने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हैं, जिससे सैकड़ो लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। इससे पहले भी डॉक्टर मोहित सत्संगी को देश-विदेश में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्डस मिल चुके हैं।
________________________________________
आगरा, 19 अप्रैल। प्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निःशुल्क टैबलेट वितरण शास्त्रीपुरम स्थित रवि स्कुल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में किया गया। शनिवार को 150 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गये। शुरुआत भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष. प्रमोद गुप्ता ने की। राकेश भटनागर, लक्ष्मी राना, डॉ. राहुल तिवारी ने सभी का स्वागत किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments