Agra News: खबरें आगरा की.....

मन पर होता है आहार का भी असर
आगरा, 18 अप्रैल। विमल विहार सिकंदरा में चल रहे मेंटल हेल्थ कार्निवल के छठवें दिन फूड फॉर मेंटल हेल्थ पर कार्यशाला संपन्न हुयी। कार्यशाला में जोर देकर विशेषज्ञों ने कहा कि भाेजन करते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहें ताकि भाेजन को उसके स्वाद के आनंद के साथ ग्रहण करें। 
मुख्य वक्ता आकृति सेठी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आहार की भूमिका महत्वपूर्ण है। ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी 6 युक्त आहार, हरी पत्तेदार सब्जियां, अश्वगंधा, ग्रीन टी जैसे आहार आपको खुश और मानसिक स्वस्थ रखने में सबसे ज्यादा सहायक होते हैं। डायटिशियन रचना अग्रवाल ने बताया कि भाेजन करते समय ध्यानपूर्वक खाने से ओवरइटिंग और भावनात्मक खाने की प्रवृत्ति कम होती है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। डॉ चीनू अग्रवाल ने बताया कि भाेजन मानसिक रूप से भी बलिष्ठ बनाने वाला भी होना चाहिए।  
इससे मुख्य अतिथि मनप्रीति छाबा ने कार्यशाला का उदघाटन किया। डॉ रविंद्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कहानियों का मानसिक स्वास्थ्य पर असर विषय पर सुबह 11 बजे से कार्यशाला होगी। जिसके मुख्य वक्ता शैलेश जिंदल और रुपाली चरण होंगे। 
______________________________________
आगरा पब्लिक स्कूल में शुरू हुई बास्केटबाल प्रतियोगिता, फाइनल शनिवार को
आगरा, 18 अप्रैल। विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को माँ साधना कप अन्तर्विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में आगरा पब्लिक स्कूल 8-10 विजय नगर, आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी, सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ बालक वर्ग की टीमों ने भाग लिया।
प्रथम चरण में टीम अरतौनी ने टीम सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल को 12-08 से हराया। द्वितीय चरण में टीम विजय नगर ने टीम सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल को 55-07 के बड़े अंतर से हरा कर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। शनिवार को दोनों टीम के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, सचिव अनिकेत शर्मा और अनीता कपूर, पूनम माहेश्वरी, अनुराधा शर्मा, संगीता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय स्पोर्ट्स इंचार्ज राजीव शर्मा, मोहम्मद फैज़ान, पूनम मिश्रा का योगदान रहा। संचालन सुनयना चंद्रा ने किया। 
______________________________________
महिला उद्यमिता को सशक्त करने की पहल
आगरा, 18 अप्रैल। शहर की महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और व्यवसाय निर्माण के लिए सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शी विल संस्था द्वारा शुक्रवार को बिजनेस मॉडल बिल्डिंग कार्यक्रम का आयोजन संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया।
कार्यक्रम में राशि गर्ग, वृंदा मोहन, अक्षिता फर्सैया, डॉ. भास्कर ज्योति, अंकिता माथुर, रुचि गुप्ता, पूजा लूथरा ने सुझाव रखे। दिव्या गुप्ता, तन्वी मित्तल, जसलीन कौर, पारुल, पूर्वा जैन, सुनैना, कीर्ति खंडेलवाल, डॉ अंशिका सरकार, कृतिका खन्ना अपनी कहानियाँ साझा कीं।
 _____________________________________
पक्षियों के लिए राहगीरों को बांटे मिट्टी के कुण्ड
आगरा, 18 अप्रैल। गर्मी में पक्षियों को पानी के लिए श्री राधा दामोदर सेवा समिति ने आवास विकास कॉलोनी स्थित सुर वाटिका पर आमजनों को मिट्टी के कुण्ड निःशुल्क वितरित किए। इस दौरान  सुरेश चन्द गर्ग, अतुल शर्मा, राजेश खुराना, आशा अग्रवाल, शिवराम सिंघल आदि मौजूद रहे।
______________________________________
दस लाख की ज्वैलरी समेत पकड़ा चोर
आगरा, 18 अप्रैल। थाना जीआरपी आगरा कैंट ने दस लाख रुपये की ज्वैलरी के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम रितेश अग्रवाल पुत्र श्री दिनेश अग्रवाल बताया गया है। वह ग्वालियर के डबरा का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वो डबरा में अनाज का आढ़तिया है। बीकॉम तक पढ़ा है। व्यापार में नुकसान होने पर कर्जा हो गया। कर्जा उतारने के लिए ट्रेनों में यात्रियों के पर्स व बैग एवं जेवरात चोरी करने लगा था। महिलाएं जब सो जाती थीं। तब वह पर्स या बैग छीनकर भाग जाता था। आरोपी पर अलग-अलग स्टेशनों पर चार मुकदमे दर्ज हैं।
______________________________________
फतेहपुरसीकरी में फाइनेंसर का शव मिला, हत्या की आशंका
आगरा, 18 अप्रैल। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में दूरा मोड़ (कागारौल बाईपास) रोड पर शुक्रवार की राहगीरों ने सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे शव पड़ा देखा, पास ही एक बाइक पड़ी हुई थी। 
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान टीकरी गांव के संजू पुत्र बने सिंह के रूप में हुई। वह प्राइवेट फाइनेंस का काम करता था और कैंपर गाड़ी भी चलाता था। परिजनों ने बताया कि संजू गुरुवार रात घर नहीं लौटा था और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि घटनास्थल पर दुर्घटना के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह सड़क हादसा प्रतीत नहीं होता। परिजनों ने आरोप लगाया कि संजू की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने जांच शुरू करा दी है। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments