Agra News: खबरें आगरा की....

लंकाकांड व उत्तरकांड के सरस वर्णन के साथ रामकथा का समापन 
आगरा, 16 अप्रैल। वरिष्ठ जन सम्मान भवन पश्चिमपुरी में चल रही श्री राम कथा का सातवां और अंतिम दिवस लंकाकांड व उत्तरकांड की कथा के साथ आनंद में सभी श्रोताओं के साथ झूमते गाते व कथा का रसपान करते हुए व्यतीत हुआ।
कथा व्यास आचार्य मुकेश शर्मा द्वारा सभी श्रोताओं को श्री रामचरितमानस में वर्णित कागभुसुंडी जी व गरुड़ की कथा माता पार्वती द्वारा शंकर जी से पूछे गए सात प्रश्नों के उत्तर एवं कलयुग में राम नाम की महिमा का महत्व बताया गया। कथा के समापन के अवसर पर वृद्ध जन सम्मान समिति द्वारा कथा व्यास एवं संगत साथियों तथा कथा में महत्व भूमिका निभाने वाले रसिक बंधुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर कथा सहयोगी पुष्पा अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, गिरीश बीना गुप्ता, दिनेश मंजू गुप्ता, वी.के. गर्ग, प्रेमरानी सिंघल, कमाण्डर राकेश मधु गुप्ता, गगन पूजा गुप्ता, स्वाति अनुपम जैन, गौरांग गुप्ता, दीपक प्रहलाद अग्रवाल, डी.सी. शर्मा के प्रति अभार व्यक्त किया गया। महेश चंद्र शर्मा, जितेंद्र पाराशर फौजी, कालीचरन मित्तल, बीना अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नितिन गुप्ता, पार्षद प्रवीना राजावत, निर्मला, सरिता शर्मा एवं विमलेश सारस्वत जे.पी. शर्मा, आर.के. दीक्षित, जितेन्द्र भार्गव, प्रतिभा जिंदल, नितिन मंजू गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मुकेश नेचुरल ने किया। आचार्य जितेन्द्र मिश्रा द्वारा हवन व पूजन कराया गया।
________________________________________
क्षत्रिय महासभा को रामजीलाल सुमन की चुनौती स्वीकार
आगरा 16 अप्रैल। क्षत्रिय सदन पर बुधवार को हुई पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन ‌द्वारा दो-दो हाथ करने वाले बयान की निन्दा करते हुए कहा कि वह चुनौती देते हैं तो हम भी तैयार हैं, लेकिन महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सपा सांसद प्रदेश में जातीय संघर्ष पैदा करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होने देगी।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय सरंक्षक भंवर सिंह चौहान ने कहा कि अगर सपा अध्यक्ष 19 अप्रैल को आगरा आकर सांसद के बयान का समर्थन करते हैं तो हम उनका भी विरोध करेंगे साथ ही आगामी रणनीति बनाकर कर सबक सिखायेंगे। 
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष टी.पी. सिंह ने कहा कि हिन्दू समाज को रामजीलाल जैसे गद्दारों की पहचान करनी चाहिये जो अनर्गल बयान देकर समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है। 
अखिल भारतीय मेवाड़ी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष मुनेंद्र परमार, जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार, भाजपा पार्षद शरद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष क्षत्रिय सभा आर.पी. सिंह जादौन, धनवीर सिंह तोमर, शाखाध्यक्ष जमुनापार बिनोद परमार, शाषाध्यक्ष कमलानगर, गौरव परमार, राज परमार, वरुण चौहान ने भी अपने विचार रखे।
________________________________________
कंगना रनौत मामले में बहस के लिए 21 अप्रैल की तिथि की नियत
आगरा, 16 अप्रैल। भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में बुधवार को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। कंगना की ओर से स्थानीय अधिवक्ता ने लिखित बहस प्रस्तुत की लेकिन वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया, रामदत्त दिवाकर, आर एस मौर्य, सुरेंद्र लाखन, राकेश नौहवार, राजेंद्र गुप्ता, धीरज, बी एस फौजदार, उमेश जोशी,  नवीन वर्मा, ओपी वर्मा, अजय सागर आदि अधिवक्ताओं ने इस बात पर आपत्ति की कि कंगना की ओर से स्थानीय ने जो वकालतनामा एवं लिखित जवाब एवं बहस प्रस्तुत की है दोनों पर ही कंगना के हस्ताक्षर संदिग्ध हैं, क्योंकि नियमानुसार प्रतिवादी की ओर से जब भी जवाब या बहस दाखिल की जाती है तो उसके साथ उसका आधार कार्ड हस्ताक्षर युक्त एवं फोटो आवश्यक है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 21 अप्रैल की तिथि बहस सुनने के लिए नियत कर दी।
________________________________________
नए पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने चार्ज संभाला 
आगरा, 16 अप्रैल। नये पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बुधवार शाम को अपना चार्ज संभाल लिया। अभी तक इस पद पर कार्यरत जे रविन्दर गौड़ को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
दीपक कुमार इससे पहले आगरा में ही पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात थे। नए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार 2005 बैच के आईपीएस हैं और 11 मार्च 2023 को आगरा के आईजी बने थे। दो साल से आईजी आगरा के पद पर कार्यरत थे। 
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments