Agra News: खबरें आगरा की.....

भाविप समर्पण ने किया प्रभारी सम्मान
आगरा, 15 अप्रैल। भारत विकास परिषद समर्पण की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में प्रभारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि केशव दत्त गुप्ता, उमेश बंसल, विवेक अग्रवाल ने की। अध्यक्ष सौरभ गोयल ने बताया कि शाखा में वर्ष भर किये गए प्रकल्पो को बेहतर रूप में करने पर सभी प्रभारियों का सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अगले सत्र की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन व स्वागत किया गया। संचालन मोनिका दौनेरिया ने किया। इस अवसर पर अखिलेश भटनागर, सचिव अंशुल दौनेरिया, कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, महिला संयोजिका पूजा बंसल, संजीव दौनेरिया, विजित गुप्ता, समीर जैन, अनुपम बंसल, नवनीत गर्ग, जगदीश मित्तल, संदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।
________________________________________
तूलिका से बिखरे सात रंग, पाई खुशियों की सौगात
आगरा, 15 अप्रैल। चित्रों में भी छिपी होती है मन की भाषा, यही संदेश मिला सिकंदरा−बोदला रोड स्थित फीलिंग्स माइंड्स संस्था के मेंटल हेल्थ कार्निवल के तीसरे दिन आयोजित अभिव्यंजक कला चिकित्सा कार्यशाला में। तूलिका से बिखरे इंद्रधनुषी रंगों ने ना केवल प्रतिभागियों की रचनात्मकता को स्वर दिया, बल्कि उनके मन को भी हल्का किया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बाल मनोचिकित्सक एवं लेखिका पल्लवी नियोगी, दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट की डॉ मीनाक्षी ठाकुर, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की बिंदु अवस्थी, संस्था की संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू अग्रवाल एवं सह-संस्थापक डॉ रविंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
डॉ चीनू अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही कक्षा 3 से 12वीं तक के बच्चों के लिए दुबई, बर्लिन और लंदन जैसे शहरों में अंतरराष्ट्रीय चित्रकला कार्यशालाएं और प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। कार्यशाला में मिताली जैन, एकता सत्संगी, इशिका बंसल, कोमल दंडोतिया, मेघा गोयल, बृजमोहन, दीपा कुशवाह, रेखा चौहान, पूनम चौहान, काव्या अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
डॉ. आंबेडकर जयंती पखवाड़े का आयोजन
आगरा, 15 अप्रैल। डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को आगरा कॉलेज में एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों तथा रोवर्स-रेंजर्स द्वारा गंगाधर शास्त्री सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम ने कहा कि एन.सी.सी., एन.एस.एस. और रोवर्स-रेंजर्स के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के विशिष्ट विद्यार्थी हैं, जो समाज सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण जैसे उद्देश्यों के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करते हैं। 
कैप्टन अमित अग्रवाल एवं कैप्टन रीता निगम ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव और उत्तरदायित्व को सदैव निभाने की प्रेरणा दी। रोवर्स-रेंजर्स की संयोजिका डॉ. कल्पना चतुर्वेदी ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के उपरांत रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सेंट जॉन्स कॉलेज तक निकाली गई।  इस अवसर पर प्रो. ममता सिंह, प्रो. शेफाली चतुर्वेदी, डॉ. अल्पना ओझा, डॉ. मनीषा दोहरे, डॉ. शशिकांत पांडे, डॉ. संध्या मान, प्रो. भोपाल सिंह, डॉ. विकास कुमार सिंह, प्रो. सीमा सिंह सहित अनेक संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
________________________________________
स्त्री शक्ति की नई परिभाषा गढ़ेगी फिल्म "दहेज का चक्रव्यूह"
आगरा, 15 अप्रैल। सामाजिक सरोकारों को स्वर देती आरए मूवीज़ के बैनर तले निर्मित फिल्म "दहेज का चक्रव्यूह" का अंतिम दृश्य मंगलवार को डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल स्थित अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में फिल्माया गया। 
निर्माता रंजीत सामा की इस फिल्म की कहानी एक ऐसी नारी की संघर्षगाथा है, जो समाज की गहरी जड़ों में पैठी कुप्रथा दहेज के खिलाफ आवाज़ उठाती है और स्त्री शक्ति की एक नई परिभाषा गढ़ती है। फिल्म के सह-निर्माता अजय शर्मा, निर्देशक अविनाश वर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर रंजीत चौधरी हैं। कहानी और पटकथा डॉ. महेश धाकड़ ने लिखी है।
________________________________________
अमोघ लीला प्रभु ने सिखाए ध्यान, अनुशासन और सफलता के सूत्र
आगरा, 15 अप्रैल। सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को "मंथन द आर्ट ऑफ कांशंट्रेशन इन द एज ऑफ डिस्ट्रैक्शन" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आईआईएम अहमदाबाद के शिक्षक, आध्यात्मिक गुरु एवं मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु ने युवाओं को सफलता के रहस्य और जीवन प्रबंधन के सूत्रों से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं के प्रश्नों के उत्तर भी अत्यंत सहज और प्रेरणादायक शैली में दिए, जिससे युवाओं को जीवन और करियर के प्रति नई दृष्टि प्राप्त हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, एयरफोर्स फेमलीस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्वेता गुप्ता, प्रधानाचार्या राखी जैन एवं इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद प्रभु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। 
________________________________________
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर अभिभावकों में रोष
आगरा, 15 अप्रैल। मिशनरी और निजी विद्यालयों द्वारा हर वर्ष मनमाने तरीके से फीस वृद्धि करने के खिलाफ अभिभावक संघ ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिया।
अभिभावकों का कहना है कि अधिकांश निजी स्कूल बिना किसी ठोस कारण या अभिभावक समिति की सहमति के ट्यूशन फीस, वार्षिक शुल्क,कंप्यूटर फीस,बिल्डिंग फंड आदि में 10% से अधिक की वृद्धि कर देते हैं। इतना ही नहीं,फीस विवरण पहले से न देकर अंतिम समय में थोप दिया जाता है। फीस जमा न करने पर विद्यार्थियों को मानसिक दबाव में डालने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। अभिभावक संघ डॉ.मदन मोहन शर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता,तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
________________________________________
प्रवसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राख कौशल पुरराजा 
आगरा, 15 अप्रैल अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति के भवन पश्चिमपुरी में चल रही श्री राम कथा के अंतर्गत मंगलवार को आचार्य मुकेश शर्मा ने किष्किंधा कांड में श्री राम हनुमान का मिलन, सुग्रीव मिलन एवं बाली वध के साथ सीता की खोज के लिए हनुमान का लंका प्रस्थान एवं लंका में विभीषण रावण सीता जी आदि से मिलना तथा सीता जी की खोज लेकर राम के पास आना, समुद्र पर पुल बनाना व अंगद का दूत बनाकर लंका भेजने की कथा सुनाई।
आरती में मुख्य यजमान पुष्पा अग्रवाल, वी.डी. अग्रवाल, एवं मंजू गोयल, अनिल तिवारी एडवोकेट , डा. निखिल पंडित , डा. महेश शर्मा, गायत्री, डा. गिरीश सी गुप्ता, मंजू गुप्ता, दीपक प्रहलाद अग्रवाल , नितिन गुप्ता, विमलेश सारस्वत आदि शामिल हुए। सातवें एवं विश्राम दिवस पर कथा बुधवार को प्रातः 09ः30 बजे से आरम्भ होगी।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments