Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 14 अप्रैल। होम्योपैथिक कैमिस्ट एसोसियेशन ने होम्योपैथी के जनक डॉ सेमुअल फेड्रिक हेनीमैन की 270वीं जयंती सोमवार को सिकन्दरा बोदला रोड स्थित एक होटल में मनायी। कार्यक्रम में मण्डल के सभी होम्योपैथिक कैमिस्टों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
सर्वप्रथम डॉ. हेनीमैन की प्रतिमा पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गर्ग द्वारा माल्यार्पण किया गया, तदोपरान्त सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित किये।
संस्था के अध्यक्ष ने हेनीमैन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये कार्यों पर चलने के लिए प्रेरित किया। डॉ हर्षित गर्ग ने होम्योपैथी की नयी गतिविधियों व आयुष द्वारा जानकारी प्रदान की। डॉ नमन गर्ग व डॉ विनय जैन ने भी नई दवाओं के विषय में जानकारी दी। डॉ आशीष ब्रह्मभट्ट ने होम्योपैथी को गरीबों की पैथी बताते हुए केंद्र सरकार से अपील की कि इसे कर मुक्त घोषित किया जाए।
गोष्ठी में संस्था की नयी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। अध्यक्ष विवेक जैन, उपाध्यक्ष डॉ भारत भूषण, सचिव पंकज किशोर, उपसचिव भीकम सिंह, कोषाध्यक्ष हरिओम शर्मा, गोपाल राठौर, गौतम वर्मा, संजय जैन, एकल गौतम आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट ने किया।
____________________________________
आगरा, 14 अप्रैल। वाइल्डलाइफ एसओएस ने एक खेत में 30 फुट गहरे खुले बोरवेल से दो स्मॉल इंडियन सिवेट कैट को बचाया। यह घटना मथुरा के फरह के पास स्थित घड़ी रोसू गांव में हुई, जब दो सिवेट एक ही समय में बोरवेल के अंदर गिरी देखी गई। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों की सतर्कता के कारण रेस्क्यू और रिलीज़ अभियान सफल रहा। कुछ घंटों के बाद, दोनों को वापस उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा, "हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि अधिक से अधिक लोग संकट में फंसे जानवरों की मदद करने के लिए जागरूक प्रयास कर रहे हैं। हमारे हेल्पलाइन पर ग्रामीणों की त्वरित कॉल ने लोगों के सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय वन्यजीव आबादी के बारे में शिक्षित करने के महत्व को साबित किया।"
____________________________________
आगरा, 14 अप्रैल। पश्चिमपुरी स्थित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति के भवन में चल रही राम कथा के पंचम दिन व्यास पीठ पर विराजे आचार्य मुकेश शर्मा के श्री मुख से श्री रामकथा कथा गुणात्मक विश्लेषण व दैनिक जीवन में महत्व पर मन को भावुक कर देने वाला प्रसंग का संगीतमय प्रवचन हुआ।
केवट संवाद व गंगा पर उतराई की भावपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महर्षि भारद्वाज महर्षि वाल्मीकि महर्षि अत्रि से मिलन वाश चित्रकूट में भारत मिलाप तथा राजा दशरथ के अंतिम संस्कार का मार्मिक वर्णन किया गया। कथा की अंतिम प्रस्तुति के रूप में भगवान श्री राम द्वारा शबरी को दी गई नवधा भक्ति का वृतांत बताते हुए मार्मिक कथा का रसपान कराया गया। कथा में छठवें दिन भगवान राम व हनुमान का मिलन, सुंदरकांड एवं लंका कांड का वर्णन किया जाएगा।
इस दौरान कालीचरण मित्तल, प्रवीना राजावत ,मंजू गुप्ता, गायत्री, बीना अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता ,मुकेश नेचुरल, प्रतिभा जिन्दल मौजूद रहे। डा. गिरीश सी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
________________________________________
आगरा, 14 अप्रैल। भीमनगरी समारोह आयोजन समिति की ओर से भीम नगरी मुख्य मंच पर संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 134वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में गायक विश्वजीत ने भीम का जन्मदिन आया खुशिया हज़ार लाया गीत गया तो महिलायें झूम उठी। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भीमनगरी का उद्घाटन कर बाबा साहेब के अनुयायियों को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. रामजीलाल, विजय सिंह कर्दम, महेश चंद्र, आर एन सिंह, हाकिम सिंह, जेपी सिंह, गंगा सिंह, अजेंद्र सिंह सूर्या, शीतल प्रसाद, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments