Agra News: खबरें आगरा की......

ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने जीते पदक
आगरा, 13 अप्रैल। कानपुर में हुई ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आगरा से देवांशी गुप्ता, हिमांशु चाहर, तृषा सिंह, संभव शर्मा, राशि शर्मा, अमोना उपाध्याय, अभिषेक, अनमोल उपाध्याय, सार्थक शर्मा, कोशिकी और दिव्यांश त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक, भुवी तिवारी, मोरीश सिंह और नव्या गुप्ता ने रजत पदक 
व रिद्धि सिंह, तृषा रॉय, चेतन गोला प्रीति बघेल, सौम्य तोमर, प्रखर गुप्ता और देवांश ने कांस्य पदक जीते।
ये खिलाड़ी नेशनल लेवल फेडरेशन कप के लिए चयन हुए, वह जो कि 25 अप्रैल से 29 अप्रैल, नासिक के डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। आगरा ताइक्वांडो के संरक्षक वीरेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष सोरभ सिंह चौहान, आगरा ताइक्वांडो संयोजक रवि कुमार आगरा ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष विक्रम सक्सैना ने सभी खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दी l
____________________________________
ओपन कराते चैंपियनशिप में बरसे पदक
आगरा , 13 अप्रैल। क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस एवं हनुमान दिवस के उपलक्ष में चतुर्थ ओपन कराते चैंपियनशिप का आयोजन एकलव्य स्टेडियम में किया गया। परिणाम इस प्रकार रहे 
स्वर्ण पदक विजेता 
अनुष्का जैन ,अतहर महेश्वरी, सनव ,स्वास्तिक ,ज्ञान दीक्षित, निशिका खंडेलवाल, प्रसाद सेठ, स्तुति मित्तल ,इशांत, काव्य मित्तल, प्रांजल, आराध्य यादव, मैहर ,निवेदिता कपूर, अंश, वेदिका, शिफा ,बख्श , रहे 
रजत पदक विजेता 
अलीना सिंह ,कैलाश राजपूत, अनंत ,स्वास्तिक सेठ, कौशिक, सैमसंग, अंश यादव, विनीत गुप्ता ,निहारिका ,काव्य गोयल, पीयूष राजपूत ,अलीना खान, दक्ष सिंह ,आदि ने प्राप्त किया 
कांस्य पदक विजेता 
रियान सिंह ,प्रचित ,पार्थिव, रिद्धिमा ,मोनिशा ,प्रियांशी ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि राजेश कुलश्रेष्ठ, डॉ अरविंद अग्रवाल , राजेश कुशवाह, सिहान रूप सिंह, सिंहा शरद कुमार ने मां भारती एवं हनुमान जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पुरस्कार वितरण श राजेश कुलश्रेष्ठ, डा रीनेश मित्तल प्रांत अध्यक्ष, मोहित वर्मा, लव तिवारी, राजीव सोई महानगर मंत्री ने किया।
____________________________________
हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई
आगरा, 13 अप्रैल। केसरीनंदन महोत्सव समिति की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणपति के साथ राजराजेश्वरी कैला माता, राधा-कृष्ण, बागेश्वरधाम सरकार, रामदरबार, शिव परिवार, बांके बिहारी, महाकाल गर्भगृह के दर्शन सहित 35 झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी। शुभारम्भ फुलट्टी चौराहा स्थित प्राचीन कुएं वाला मंदिर पर उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के महंत यश गुरु, असम के मां कामाख्या मंदिर से कीर्तिमान महाराज, मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, कैलाश मंदिर महंत निर्मल गिरि, लगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु, सुधीर शर्मा, अजय अवागढ़, धन कुमार जैन, स्वदेश वर्मा, प्रमोद वर्मा, मोहित गोयल, शिवम् शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, संजय अग्रवाल और नितेश शिवहरे ने पूजा-अर्चना कर किया। 
___________________________________
मेगा यूथ फेस्ट शुरू, मोटिवेशनल गुरु बोले प्रयास करेंगे तो सफलता आपके पास आएगी
आगरा, 13 अप्रैल। रविवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में भक्ति और ज्ञान की लहर का प्रवाह हुआ। लायंस क्लब प्रयास और इस्कॉन आगरा द्वारा मेगा यूथ फेस्ट 2025 आरंभ का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर हेमलता दिवाकर, राज्य सभा संसद नवीन जैन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान, इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद प्रभु, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ जयदीप मल्होत्रा, संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल, संस्थापक सचिव विनीत खेरा, अध्यक्ष अशु मित्तल, डॉ रंजना बंसल, कांता प्रसाद, सुनील शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
रुचि शर्मा के मार्गदर्शन में उर्वशी डांस अकैडमी की बालिकाओं ने दशावतार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसके बाद आरंभ हुआ युवाओं में आध्यात्मिक उन्नति के साथ जीवन में सफलता प्राप्त करने का संबोधन। आईआईएम अहमदाबाद में शिक्षक, आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु ने सीक्रेट ऑफ सक्सेस पर व्याख्यान दिया।
___________________________________
एक राष्ट्र एक चुनाव से बचेगा धन, देश की होगी प्रगति 
आगरा, 13 अप्रैल। लीडर्स आगरा सामाजिक संस्था द्वारा आवास विकास कॉलोनी स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव के साथ बहु चुनाव पद्धति के प्रभाव और दुष्प्रभाव पर मंथन किया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ब्रिगेडियर विनोद दत्त समाजसेवी सुनील विकल के साथ संगठन के संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग, अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा और महामंत्री सुनील जैन ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता सुरेश चंद गर्ग ने की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए भारत की चुनाव पद्धति की दिशा और दशा पर चिंतन किया।
रोहित गोयल और महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब 4.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी, जो कि देश की जीडीपी के 1.5% के बराबर है। 
___________________________________
महर्षि परशुराम पर चार दिवसीय कार्यक्रम
आगरा, 13 अप्रैल। महर्षि परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन एग्नीसीयो पब्लिक स्कूल बी ब्लॉक शास्त्रीपुरम में किया गया। जिसमें अमोल दीक्षित को अध्यक्ष बनाया गया। अमोल दीक्षित ने बताया कि 30 अप्रैल को हवन पूजन, 02 मई को गौशाला और 04 मई को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। 
अगली बैठक 20 अप्रैल को होगी जिसमें शौभायात्रा के विषय पर चर्चा होगी। बैठक में विजय प्रकाश दीक्षित, विवेक मिश्रा, अनिल मुद्गल, ओ.पी. शर्मा, शिवम् शर्मा, आलोक शर्मा, श्याम किशोर दीक्षित, पंकज शर्मा, रवि शर्मा मौजूद रहे।
___________________________________
जाट क्षत्रिय वीरांगना सभा ने मनाया अंतराष्ट्रीय जाट दिवस
आगरा। जाट क्षत्रिय वीरांगना सभा की ओर से अंतराष्ट्रीय जाट दिवस पर आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-7 स्थित श्री बिहारीजी पैलेस में बैसाखी पर्व और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह, डॉ. दीपा सिंह, स्मृति चाहर, सावित्री चाहर, अनुष्का चाहर, निभा चौधरी और पारुल सिंह ने बैसाखी के अवसर पर फसल का पूजन कर किया। 
महिलाओ ने जाट बाहुल्य प्रदेशों की संस्कृति को दर्शाते हुए विभिन्न पारंपरिक परिधानों में संगीत की धुन पर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा जैसे क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य कर रही जाट समाज की महिलाओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन महामंत्री अनीता चौधरी व प्रवक्ता रानी सिंह ने किया। धन्यवाद उपाध्यक्ष डॉ. नीतू चौधरी ने दिया। 
___________________________________
माता की चौकी में भजनों पर झूमे भक्त
आगरा, 13 अप्रैल। माथुरवैश्य शाखासभा शहर के तत्वावधान में माता की चौकी का आयोजन अचल भवन दरेसी पर किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ राकेश मोहनियां, डॉ पवन गुप्ता, डॉ नवनीत गुप्ता, डॉ मनोज गोलस,डॉ हरेंद्र गुप्ता, हेल्प आगरा के राजीव गुप्ता,को सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। 
प्रमोद गुप्ता, कमल प्रकाश , राजीव कुमार ने माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न शाखा सभाओं से आये हुए अध्यक्षों व महिला मण्डल अध्यक्षों का सम्मान किया गया। 
___________________________________
साहित्य चर्चा और कवि सम्मेलन के साथ सम्पन्न हुआ ताज लिटरेचर समारोह
आगरा, 13 अप्रैल। ताज लिटरेचर क्लब द्वारा रविवार को  आगरा पब्लिक स्कूल सभागार, विजय नगर पर साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि श्रुति सिंघल जी, डॉक्टर अशोक विज, आर के सचदेवा, डॉक्टर राजेंद्र मिलन, महेश चंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई।
तदुपरात कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कवित्री राम वर्मा श्याम द्वारा सरस्वती वदना से किया गया। संस्थापिका भावना वरदान शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन अनुपम दीक्षित भारद्वाज ने किया। पहले चरण में हिंदी साहित्य पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा का विषय था वर्तमान परिदृश्य में साहित्य की स्थिति और भविष्य। साथ ही साहित्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। दूसरे चरण का कार्यक्रम था - काव्य संध्या जिसमें डॉ राजेंद्र मिलन, डॉ शशी गुप्ता ,डॉ बृज बिहारी बिरजू ,डॉ शेशपाल सिंह ,डॉ यशोयश, राज फौजदार, प्रभु दत्त उपाध्याय, जितेंद्र जिद्दी, रामेंद्र शर्मा , यशोधरा, कामेश मिश्रा सनसनी , डॉ आनन्द राय ने काव्य पाठ किया। 
________________________________________
आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस समारोह का समापन
आगरा, 13 अप्रैल। लोहा मंडी रोड स्थित एक होटल में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से आयोजित आर्य समाज के 150 वें स्थापना दिवस समारोह का रविवार को समापन हो गया। 
एटा गुरुकुल से आये डॉ. वागीश आचार्य, अजमेर से आये आचार्य श्रद्धानन्द शास्त्री ने लोगों को अधर्म से दूर रहकर सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। 21 कुण्डीय विश्व कल्याण यज्ञ कराया, और भजन और विद्वानों के प्रवचन से वैदिक ज्ञान की अमृत वर्षा हुई। ज्योति आर्या ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments