Agra News: खबरें आगरा की..........
आगरा, 12 अप्रैल। पश्चिमपुरी स्थित वृद्धजन सम्मान समिति के भवन चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस पर श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को कथा व्यास मुकेश शर्मा द्वारा श्रीराम, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण आदि के जन्मोत्सव और पूर्व जन्मों की कथा तथा मनु, शतरूपा आदित और कश्यप के संबंध में श्री राम भक्तों को कथा का सार समझाया गया।
उन्होंने श्री हनुमान जन्मोत्सव, माता अंजनी के पूर्व जन्म तथा हनुमान के तीन अन्य पिता भगवान शंकर, पवन देव, केसरी के बारे में कथा श्रवण कराई गई। भक्तजनों ने बधाइयां गाई और उपहारों का वितरण किया।
रविवार को कथा दोपहर 02:30 बजे से छह बजे तक होगी।
शनिवार को कथा का समापन आरती के साथ हुआ। वरिष्ठ संपादक संजय तिवारी, पार्षद प्रवीना राजावत, मनीष अग्रवाल, प्रतिभा जिंदल, लालता प्रसाद सारस्वत, मुकेश नेचुरल, भूदेव चौधरी, महेश शर्मा, दीपक, प्रह्लाद अग्रवाल, डॉ. गिरीश सी गुप्ता, श्री डीसी शर्मा, नितिन गुप्ता ने आरती में भाग लिया।
संस्थापक की पुत्रवधू मंजू गुप्ता, एवं अनामिका तिवारी ने सुंदर भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायत्री शर्मा जी का भी प्रवचन हुआ कथा उत्सव के बाद सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
_______________________________________
आगरा, 12 अप्रैल। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान शोभायात्रा सीताराम मंदिर नगला अजीता सेक्टर 8 से प्रारंभ हुई। सभी स्वरूपों को तिलक, माला पहना कर आरती उतार कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुनील पाराशर, के जी शर्मा, बाल किशन शर्मा, राजकुमार पथिक, विनोद माहौर, कारण गर्ग, प्रदीप शर्मा, भूपेंद्र सारस्वत, गुंजन पाराशर, अजय कुशवाह, हरिओम पंडित ने आरती की।
शोभायात्रा में तीन दर्जन धार्मिक झांकियां, 5 बैंड, 4 अखाड़े ,10 घोड़ों व 5 रथों स्वरूप विराजमान, 6 सजी हुई सुसज्जित गाड़ियों पर साउंड बजा कर भजन गाती हुई चल रही थी। शोभायात्रा के पूरे मार्ग केसरिया पताकाओं से सजाया गया था। शोभायात्रा के स्वागत की तैयारियों में क्षेत्रीय जनता जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा की।
_______________________________________
आगरा, 12 अप्रैल। गुरु का ताल बाईपास रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन किया गया। विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया और पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने हनुमान जी की आरती की।
अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्तो ने दोपहर से मंदिर पर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धाभाव के साथ हनुमान जी का अभिषेक और दिव्य श्रृंगार किया गया। दिव्य छप्पन भोग बजरंगबली को अर्पित किये गए। इस अवसर पर महंत छुटंकी महाराज, धर्मेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, पवन सिंह, आशीष सिंह, राम प्रकाश यादव, अजय यादव, विमल आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 12 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आगरा दक्षिण विधानसभा के वार्ड 65, बेलनगंज, पथवारी के बूथ संख्या 340 में "वार्ड चलो अभियान" आयोजित किया गया।
सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में क्षेत्र के दुकानदारों और नागरिकों को भाजपा के सुशासन पत्रक और विकास संबंधी पुस्तिकाएं भेंट की गईं। कार्यक्रम में मनकामेश्वर मंडल अध्यक्ष आदेश सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज जैन, आलोक वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष मनोज रजौरा, पार्षद राकेश जैन, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments