Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 11 अप्रैल। थाना ट्रांस यमुना के नगला रामबल में एक आवारा कुत्ते ने कई बच्चों को काट खा लिया. कुत्ते ने एक बच्चे की पूरी नाक ही काट खा ली। गंभीर रूप से घायल होने पर बच्चे को इलाज के लिए परिजन दिल्ली ले गए। लगातार बच्चों को काटने की घटनाओं से आक्रोशित बस्ती वालों ने मिलकर कुत्ते को मार दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगला रामबल में आवारा कुत्ते ने पिछले 20 दिन में 10 से 12 बच्चों को काट कर घायल कर दिया। किसी के हाथ में काट खाया तो किसी के कंधे पर। एक बच्चे की तो पूरी नाक ही काट खा ली। बस्ती वालों ने पहले इसकी शिकायत पार्षद से की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को सूचना मिली कि बस्ती वालों ने मिलकर कुत्ते को मार दिया है।
______________________________________
आगरा, 11 अप्रैल। आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी एवं ब्रजवुड स्टूडियो के तत्वावधान में ब्रजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं उत्थान को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन कैलाशपुरी स्थित साईं मंदिर के बेसमेंट में किया गया। अध्यक्षता मुंशी सिंह नरवार ने की। ब्रजभाषा के नये शो 'ब्रज के सिकंदर' के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिसको ब्रज सिनेमा के निर्देशक सोनू सिकंदर होस्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग जल्द ही आगरा के ब्रजवुड स्टूडियो में शुरू होने जा रही है। सोनू सिकंदर, कुष्मेंद्र शर्मा, भाजपा पार्षद हेमन्त कुमार, सोमनाथ यादव, उमा शंकर मिश्रा, ममता शर्मा, सोना वर्मा, मोना वर्मा, कशिश वर्मा, डॉ. महेश धाकड़, हर्ष उपाध्याय, महेश आचार्य, गुरुदयाल सिंह, शैलेंद्र सिंह नरवार आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
आगरा, 11 अप्रैल। भारत विकास परिषद अमृतम शाखा का प्रथम अधिष्ठापन समारोह फतेहाबाद रोड स्थित होटल में शुक्रवार को आयोजित किया गया। नवीन सत्र 2025-26 के अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई, सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन और महिला सहभागिता के पद पर रेखा अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। संपर्क प्रकल्प के संयोजक अजय शिवहरे, सेवा प्रकल्प के संयोजक ज्योतिमोहन जिंदल, संस्कार प्रकल्प के संयोजक गौरव बिंदल और पर्यावरण प्रकल्प के संयोजक विकास गोयल को चुना गया।
______________________________________
आगरा, 11 अप्रैल। आर्य समाज का दो दिवसीय 150वां स्थापना दिवस समारोह लोहामंडी रोड स्थित होटल विश्वास में मनाया जायेगा। 12 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे महोत्सव की शुरूआत पहले दिन प्रातः 21 कुण्डीय विश्व कल्याण यज्ञ, प्रवचन व भजन होंगे। सांयकालीन सत्र में महिला सम्मलेन, प्रवचन व भजन होंगे। दूसरे दिन पुनः 21 कुण्डीय यज्ञ, भजन, प्रवचन और अतिथि सम्मान के साथ प्रातःकालीन सत्र में ही समापन किया जायेगा। मंडल की सभी शाखाओ के आर्यजन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। दोनों दिन ऋषि प्रसाद सेवा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर विजयपाल सिंह चौहान, विजय अग्रवाल, सीए मनोज खुराना, सुधाकर गुप्त, राजीव दीक्षित आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 11 अप्रैल। कमाण्डर कॉलोनी निवासी राजीव जैन के पुत्र रचित जैन ए आई अवतार चेलैन्ज के विजेता घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा विश्व दृश्य श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाना है। इसके हेतु सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सहभागित्ता से विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए थे, जिन में अनेक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया इसके तहत ए आई अवतार श्रेणी में आगरा निवासी रचित जैन को उनके बनाए ए आई अवतार दुनिया की पहली ए आई भक्त गायिका इंड्रीना के लिए विजेता घोषित किया गया।
रचित जैन वर्तमान में ऐडिटिंग का कार्य करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल मॉडर्न भजन के माध्यम से इस अवतार को लॉन्च किया था। अब इस प्रतियोगिता में जीते सभी विजेता एक मई से छह मई तक मुम्बई में होने वाले शिखर सम्मेलन में अपनी सहभागिता देंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments