Agra News: खबरें आगरा की.....

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का आरंभ 
आगरा, 10 अप्रैल। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने गुरुवार को करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गो के पुनरुद्धार के साथ आम जनमानस के आवागमन को सुगम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने नगला भिक्की में नवीन लेपन कार्य का शिलान्यास किया। इसके उपरांत ग्राम मिहवा रोड़ थाप खरगा में नवीन लेपन कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम धनोला कलां नरे का पुरा तक संपर्क मार्ग के नवीन लेपन कार्य का भी शिलान्यास किया। ग्राम घड़ी धर्मजीत एवं चीकना में भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 
_________________________________________
विहिप 12 को निकालेगी हनुमान शोभायात्रा
आगरा, 10 अप्रैल। विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को शाम पांच बजे सीताराम मंदिर नगला अजीता सेक्टर 8 से शोभायात्रा निकाली जाएगी। 
गुरुवार को हुई बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। विहिप के बृज प्रांत उपाध्यक्ष और शोभायात्रा संयोजक सुनील पाराशर ने बताया कि
शोभायात्रा का उद्घाटन प्वाइंट सीताराम मंदिर सेक्टर 8 रखा गया है। पहले शोभा यात्राएं बोदला से प्रारंभ होती थीं। इस बार हनुमान शोभायात्रा में 3 दर्जन धार्मिक झांकियां, 5 बैंड, 4 अखाड़े ,10 घोड़ों व 5 रथों स्वरूप विराजमान रहेंगे। बैठक में राजकुमार पथिक, विहिप के विनोद माहौर, करन गर्ग, प्रदीप शर्मा, भूपेंद्र सारस्वत, गुंजन पाराशर, सुनील शुक्ला, मृदुल सारस्वत, सोनू दीक्षित, अजय कुशवाहा, हरिओम पंडित, अजय पाठक, नरेश तिवारी, शिवम दुबे आदि बैठक में उपस्थित थे।
_________________________________________
एंजेल यादव का चयन प्रदेश यूथ बास्केटबॉल टीम में
आगरा 10 अप्रैल। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह की सूचनानुसार शहर की एंजेल यादव का चयन उत्तर प्रदेश की यूथ बास्केटबॉल टीम में हुआ है। चालीसवीं  यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप 9 से 16 अप्रैल 2025 तक पुडुचेरी में खेली जाएगी। बरेली में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन एवं उसके उपरांत प्रशिक्षण शिविर के आधार पर एंजेल का चयन हुआ।
उनके चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष  सुधीर नारायण, संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, सचिन दत्त जोशी, जितेंद्र जैन ,शैलेंद्र सोनी, हरेंद्र प्रताप शर्मा ,दीपक कुमार ,राहुल सक्सेना, प्रतिभा रावत जैन, नमनदीप, आशीष वर्मा, अत्यंत राणा ने बधाई दी।
_________________________________________
पशुओं की प्यास बुझाने को रखवाईं 50 नाद
आगरा, 10 अप्रैल। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर  सोसाइटी द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को डिफेंस कॉलोनी, चावली, मुस्तफा क्वार्टर एवं सोहल्ला में पशुओं के लिए गर्मी के मौसम में प्यास बुझाने को इस साल भी 50 पानी की नाद रखवाई गईं।
सोसायटी के अध्यक्ष राजीव सोई ने कहा कि संस्था  क्षेत्र में समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है। नाद रखवाने वालों में विवेक उपाध्याय, ज्ञानेंद्र यादव, शिव सिंह परमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, बंटी यादव, राजू चौहान, कमल चौहान, प्रदीप दूबे, विपिन यादव भी शामिल रहे।________________________________________
अंजनी माता के डोले ने किया नगर भ्रमण
आगरा, 10 अप्रैल। अंजनी धाम आयोजन समिति की ओर से बृहस्पतिवार को सेब का बाजार से माता अंजनी का डोले ने नगर भ्रमण किया। मुख्य अतिथि महंत गोपी गुरु ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत माता अंजनी के डोले से हुई। सामजसेवी नवीन चंद्र शर्मा और अपूर्व शर्मा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शुक्रवार की सुबह प्राचीन मां भगवती मंदिर में अखंड रामायण का पाठ और श्रीराम परिवार पूजन किया जाएगा। फुलट्टी चौक पर बने मां अंजनी धाम में सुबह हवन, कीर्तन, आरती और शाम को छह बजे अंजनी धाम पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भव्य शोभायात्रा में हनुमान जी की पालकी के श्रद्धालु दर्शन करेंगे। शोभायात्रा के समापन पर 1100 दीपों से महाआरती होगी। इस अवसर पर शिरोमणि सिंह, महंत कृष्णांग गौरव दीक्षित, राम टंडन, भारत भूषण, कमल शर्मा, राकेश भटनागर, नवीन शर्मा, विनय गौतम, त्रिलोकी चंद शर्मा, महावीर वर्मा, विजय कपूर, यादराम शर्मा,  विपुल शर्मा, गोपाल मल्लप, ओम शर्मा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
आगे बढ़ना जारी रखें महिलायें
आगरा, 10 अप्रैल। ऑल वूमेन एंट्रेप्रेन्योर्स ने प्रथम स्थापना दिवस पर फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में महिला सशक्तिकरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रजनी नायर देब ने कहा कि देश में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। ऐसे मंच से प्रोफेशनल महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। 
वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण को बिजनेस ऑटोमेशन, डिजिटल टूल्स, सॉफ्ट स्किल्स, इमेज एन्हांसमेंट, साइबर सुरक्षा और व्यवसायों पर डिजिटल खतरों का प्रभाव, महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण कार्यशालाएं, वित्तीय साक्षरता और निवेश की तैयारी जैसे परिवर्तनकारी विषयो से जोड़ते हुए अपने विचार रखे। 
_________________________________________
यातायात पुलिस कर्मियों को वितरित की ठंडे पानी की बोतलें
आगरा, 10 अप्रैल। भीषण गर्मी मे भी जनसेवा करने वाले यातायात कर्मियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन द्वारा भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर गुरुवार को पानी की बोतलें प्रदान की गईं। 
क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान के नेतृत्व में संस्था ने गर्मी में हरीपर्वत, स्पीड कलर लैब, मदिया कटरा चौराहा, सेंट जोंन्स चौराहा पर धूप मे खड़े होकर यातायात व्यवस्था को संचालित करने वाले यातायात पुलिस कर्मी, महिला पुलिस कर्मी, और होमगॉर्डस को पीने के पानी हेतु पानी को ठंडा बनाये रखने वाली बोतल भेंट की। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया की ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम मे अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा, राहुल जैन, हेमा जैन, हरिकांत शर्मा, ओमप्रकाश मेडतवाल, सुनील बग्गा, रोबिन जैन, अवधेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
अकादमिक लाभों पर प्रकाश डाला
आगरा, 10 अप्रैल। आगरा कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विगत दिवस आयोजित प्रोफेसर के. सी. मेहता मेमोरियल सेमिनार में शैक्षिक संगोष्ठियों के माध्यम से विद्यार्थियों को होने वाले अकादमिक लाभों पर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। विभाग की पूर्व प्राध्यापिका डॉ. माला वर्मा, उप प्राचार्य डॉ. पी. बी. झा एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम गोविंद सिंह ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। संचालन प्रो. जौली सिंह एवं डॉ. सारिका यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ए. के. सिंह ने किया।
_________________________________________
"बायोएक्सीलरेट" में दिखा विद्यार्थियों का उल्लास 
आगरा, 10 अप्रैल। आगरा कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित "बायोएक्सीलरेट" में बी.एस.सी. बायोटेक्नोलॉजी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. के. गौतम ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या एवं विभाग के अन्य प्राध्यापकगण डॉ. ए. के. उपाध्याय, डॉ. नीता, डॉ. दिव्या, डॉ. प्रशांत एवं डॉ. यशस्विता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किए गए। विवेक चौहान को सर्वश्रेष्ठ छात्र, प्रियांशु को सर्वश्रेष्ठ छात्रा, हर्षिता को सबसे आज्ञाकारी छात्रा तथा हिमांशी को मोस्ट रेगुलर छात्रा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मि. फेयरवेल का खिताब जतिन को एवं मिस फेयरवेल का खिताब आफिया को प्रदान किया गया। संचालन श्रद्धा एवं फ़राज़ ने अत्यंत कुशलता से किया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments