Agra News: खबरें आगरा की.....

द्विदिवसीय फुटवियर कंपोनेंट प्रदर्शनी बुधवार से
आगरा, 01 अप्रैल। इंडियन फुटवियर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (इफ्कोमा) द्वारा फुटवियर कंपोनेंट एग्जीबिशन 'शू टेक' का दो दिवसीय आयोजन 02 और 03 अप्रैल को यहां होटल मधु रिसॉर्ट्स में किया जा रहा है। मंगलवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजकों ने इस बारे में जानकारी दी।
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने प्रदर्शनी में 60 एग्जिबीटर भाग ले रहे हैं। इसमें स्टॉल्स पर फुटवियर के सभी 32 प्रकार के कंपोनेंट्स और सहायक उपकरण की नवीनतम तकनीक और डिजाइन का प्रदर्शन होगा। उद्घाटन सत्र के मौके पर इंडियन फुटवियर साइजिंग सिस्टम पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 
प्रेस वार्ता को एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल, गोपाल गुप्ता, महासचिव राजीव वासन, ओपेंदर सिंह लवली, विजय सामा, धर्मेंद्र नरूला, मंजू मान, संजय गुप्ता, दीपक मनचंदा ने भी संबोधित किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को सुबह 10:30 बजे एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा किया जाएगा।
_______________________________________
नवरात्र में सामूहिक फलाहार का आयोजन तीन को
आगरा, 01 अप्रैल। श्री गिरिराज सेवा मंडल परिवार की ओर से शहर में नवरात्र के अवसर पर सामूहिक फलाहार प्रसादी और महाआरती का आयोजन तीन अप्रैल को कमलानगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में किया जाएगा। इस अवसर पर माता रानी का दरबार सजाया जाएगा। मैया का श्रृंगार बलकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर द्वारा किया जाएगा। 
यह जानकारी मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और संस्था के पदाधिकारियों नितेश अग्रवाल, उमेश बाबू अग्रवाल, विकल गर्ग, शेखर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय जैन, मयंक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, अजय अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल आदि ने दी।
_______________________________________
कंगना रनौत मामले में सुनवाई
आगरा, 01 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र भाजपा सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध किसानों के अपमान एवं राष्ट्र द्रोह के मामले में आज स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। यह जानकारी वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने दी
_______________________________________
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
आगरा, 01 अप्रैल। संचारी रोग नियंत्रण अभियान मंगलवार से जनपद में शुरु हो गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर आगरा कॉलेज से जागरूकता रैली को रवाना किया गया, रैली का समापन महिला जिला अस्पताल प्रांगण में हुआ।
जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही दस्तक अभियान भी शुरु होगा। आशाएं घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी लेंगी। 
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अभियान में जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक प्रत्येक वार्ड, गांव गांव, घर घर, आशा व आंगनवाड़ी संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, एसीएमओ व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल डॉ.सुरेन्द्र मोहन प्रजापति मौजूद रहे।
_______________________________________
उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव प्रभारी नियुक्त
आगरा, 01 अप्रैल। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने पंकज अग्रवाल और मनोज अग्रवाल को फिरोजाबाद और मथुरा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। हर नगर में नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री के चुनाव कराना जिला प्रभारी की जिम्मेदारी होगी यह कार्य मई माह में पूरा करना होगा।
_______________________________________
रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 3 अप्रैल से 
आगरा। टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा तीसरा रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट तीन अप्रैल से शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट में शहर के प्रमुख होटलों की 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 20 अप्रैल तक होने वाला टूर्नामेंट फतेहाबाद रोड स्थित टीसा खेल मैदान में होगा। मंगलवार को मॉल रोड स्थित एक होटल में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा थे। अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में ग्रुप ए में ताज व्यू, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, सरोवर पोर्टिको, ग्रुप बी में ट्रिडेंट होटल, हॉलिडे इन, जेपी पैलेस होटल, ग्रुप सी में ताज होटल्स एंड कन्वेंशन सेंटर, आईटीसी मुगल, क्लार्क्स शीराज और ग्रुप डी में ग्रैंड मक्यौर, डबल ट्री बाय हिल्टन, द ओबेरॉय अमरविलास की टीमें प्रतिभाग करेंगी। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments