Agra News-3: खबरें आगरा की-3.....

भाजपा ने की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी
आगरा, 17 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा भारत रत्न डा भीम राव अम्बेडकर जयंती पखवाड़े के अंतर्गत प्रतापपुरा स्थित रमाना ग्रांड मैदान में बाबा साहब सम्मान गोष्ठी का आयोजन महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में किया गया।
उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया। स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमेश वंचित, शोषित समाज के लिए आवाज उठाई। जातिवाद का विरोध करते हुए सभी को समान अधिकार दिलवाने के लिए संघर्ष किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, एम एल सी विजय शिवहरे, विधायक जी एस धर्मेश, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, विधायक धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक केशो मेहरा, भानु महाजन, राहुल सागर भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत राहुल सागर, हेमंत भोजवानी, नीरज गुप्ता, मनोज राजोरा, महेश शर्मा, रोहित कत्याल, बॉबी, अभिषेक गुप्ता, वीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।
_______________________________________
जल सेवा केंद्र का शुभारंभ
आगरा, 17 अप्रैल। बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा प्रवीन कुमार की पुण्य स्मृति में जल सेवा केंद्र की स्थापना सेक्टर 12, आवास विकास कॉलोनी में की गई। यह केंद्र विशेष रूप से गर्मी के मौसम में पशुओं को जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया गया है।
केंद्र का शुभारंभ सर्वेश कुमार (अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग,आगरा) एवं संस्था अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, पवन कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नकुल सारस्वत, विधायक शर्मा,पवन कुमार मिश्र, बृज कुमार वर्मा, आबिद, शाहिद अहमद, हाजी मुस्ताक अहमद, राहुल शर्मा, सद्दाम, कादिर अली, फैज अली, विपिन रावत, सचिन कश्यप, कुंवर पाल एवं संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
_______________________________________
कपड़ा व्यापारियों ने किया पुलिस अधिकारियों का सम्मान
आगरा, 17 अप्रैल। आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन एवं सुभाष बाजार समिति द्वारा गुरुवार को दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में थाना मंटोला एवं कोतवाली के अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया।  
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, नितेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, इंद्र कुमार, योगेश अग्रवाल, शैलेश जैन, दुष्यंत गर्ग, माधव प्रसाद अग्रवाल, ताराचंद गोयल, विष्णु जैन, बृजकिशोर अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, जय पुरुषनानी, कन्हैयालाल राठौर, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
सपा ने किया दलितों और पिछड़ों का सम्मान
आगरा, 17 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय अग्रवाल के नेतृत्व में भीम नगरी आवास विकास में समाजवादी पार्टी के सम्मान मंच से अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार थे। अध्यक्षता सोमेश गुप्ता ने की।
विनय अग्रवाल ने कहा की अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग का सम्मान कोई नहीं करता लेकिन समाजवादी पार्टी करती है और यह कर हमने कर दिखाया और आगे भी करेंगे। प्रमुख रूप से चौधरी बल्लू प्रसाद खजांची वाल्मीकि महासभा गौरव वाल्मीकि कालीचरण प्रजापति पवन प्रजापति सोनेलाल कश्यप छत्रपाल वर्मा प्रजापति अमिताभ सोनी एसपी गौतम रविंद्र मोहन रोहित भीम सिंह दिवाकर प्रदीप सिंह राजीव सविता भारत सिंह जाटव रवि माहौर  सुमित प्रजापति सतीश चाहार रतेंद्र सिंह सहजधारी आजाद कुमार सर्वेश कुमार फौजी निखिल खन्ना तेज सिंह जाटव कमल किशोर कुलदीप दीवान सत्य प्रकाश गौतम विक्रम सिंह जाटव डॉक्टर शिव कुमार गोला मोहि पात्रे संजय शिवम चौहान खेम बाबू आदि का सम्मान किया गया।
_______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments