Agra News-2: खबरें आगरा की-2...
आगरा, 20 अप्रैल। थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले एक जूता कारोबारी की लगभग 14 वर्षीया पुत्री ने शनिवार को गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बालिका में पढ़ रही शनिवार को दोपहर स्कूल से लौटी। उसने हाथ-पैर धोए और पहली मंजिल पर बने कमरे में चली गई। परिजन भूतल पर थे। काफी देर तक जब छात्रा नीचे नहीं आई तो उसे देखने के लिए भाई पहुंचा। पहली मंजिल पर कमरा बंद था, आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से देखा तो फंदे पर छात्रा का शव लटका हुआ था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
_______________________________________
आगरा, 20 अप्रैल। थाना फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत ग्राम सीकरी चार हिस्सा में शनिवार की रात अराजक तत्वों ने अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित अंबेडकर अनुयायियों ने जमकर हंगामा किया। देर शाम नयी प्रतिमा आने तक वे मौके पर जुटे रहे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ग्राम सीकरी चार हिस्सा में 15 अप्रैल को ही पार्क के प्रवेश द्वार पर लगे बैनर और होर्डिंग को किसी ने फाड़ दिया था। अब शनिवार रात्रि अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। नई प्रतिमा लगवाए जाने का आश्वासन दिया। अंबेडकर अनुयायियों ने प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पूर्ण प्रकाश व्यवस्था व सात फीट की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अराजक तत्वों की पहचान की जा सके।
_______________________________________
आगरा, 20 अप्रैल। शमशाबाद राजाखेड़ा मार्ग पर दिगनेर के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे एक पेड़ से टकराया और फिर बगल की कैमिस्ट की दुकान में जा घुसा। दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय दुकान बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। डंपर चालक फरार होने में सफल रहा।
दिगनेर की ओर तेज गति से आ रहा डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा और पहले एक पेड़ से टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ धराशायी हो गया। इसके बाद बेकाबू डंपर मनीराम सिंह और गिरिराज सिंह शीतगृह के पास बनी दवाओं की दुकान में घुस गया।
दुकान के मालिक लक्ष्मीकांत राजावत ने बताया कि उनका पूरा परिवार रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जिसके कारण सुबह दुकान नहीं खुली थी। दुर्घटना की सूचना उन्हें शीतगृह के कर्मचारियों से फोन पर मिली। दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।
_______________________________________
आगरा, 20 अप्रैल। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 23 अप्रैल को यहां आ रहे हैं। वे अपने परिवार के साथ जयपुर से यह पहुंचेंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी करेंगे।
उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए रूट पर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों तथा स्थानीय बृज लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, संगीत, ड्रम वादन आदि के कार्यक्रम सांस्कृतिक कलाकारों, स्कूल ग्रुप तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, अमेरिका तथा भारत के ध्वज प्रदर्शित किए जाएंगे।
वीवीआईपी दौरे को लेकर जिले का प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक की सुरक्षा सख्त होगी। रविवार को बैठक में मंडलायुक्त ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से संबंधित तैयारियों संबंधी हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि संभावित रूट का निर्धारण कर लिया गया है। मार्ग अनुरक्षण, सौंदर्गीकरण, का कार्य प्रगति पर है।
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ 23 अप्रैल को सुबह साढ़े 9 बजे जयपुर से आगरा आएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के चलते आगमन से दो से ढाई घंटा पहले ताजमहल को आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को ताज परिसर से बाहर किया जाएगा और टिकट बिक्री भी रोक दी जाएगी। वेंस करीब एक घंटे तक ताजमहल में रहेंगे। भ्रमण के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति होटल के लिए रवाना होंगे, तब जाकर ताज को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। वेंस यहां से नई दिल्ली रवाना होंगे।
_______________________________________
आगरा, 20 अप्रैल। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को गीता ज्ञान भारती स्कूल के पास मंदिर में पीने के लिए शीतल जल की प्याऊ (वॉटर कूलर ) एवं एक्वागार्ड स्थापना की। इस चौराहे पर आने जाने वाले सभी लोगों के लिए ठंडे एवं शीतल जल का सेवन कर सकते हैं।
सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि इस प्याऊ को लगवाने के लिए सभी सोसाइटी मेंबरों एवं क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा। सोसायटी के सचिव रोहतास सिंह यादव) ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष विधेयक उपाध्याय , गगन मित्तल ,दविंदर चौहान, शिव सिंह परमार ,राजीव राना ,सन्नी उपाध्याय , संगठन मंत्री राजू चौहान , गोपाल शुक्ला ,कमल चाहर, विनय यादव, कृष्ण मुरारी शर्मा एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments