Agra News-2: खबरें आगरा की-2....
आगरा, 17 अप्रैल। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी शिकायतें, समस्याएं लेकर पहुंचीं। अधिकतर मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थे।
बबीता चौहान ने घरेलू हिंसा, दुष्कर्म और मारपीट जैसे गंभीर मामलों पर त्वरित कार्रवाई न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई मामलों में पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई न किए जाने की शिकायतें भी आईं, जिस पर अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
________________________________________
आगरा, 17 अप्रैल। सामाजिक संस्था सेवा आगरा द्वारा 31वें स्थापना दिवस पर सुल्तानगंज पुलिया के निकट सेवा भवन पर गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित शरण सेठ, डॉ. प्रवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अजय चौहान, मोतीलाल तिवारी, राहुल शिवहरे और अनुज सिंह की टीम द्वारा 500 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया। ब्लड प्रेशर व शुगर के साथ आंखों का परीक्षण भी किया गया। संस्था द्वारा नि:शुल्क दवाई भी दी गई। अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल व सुमन गोयल ने बताया कि चयनित 40 मरीजों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन के साथ मरीजों को चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे।
______________________________________
आगरा, 17 अप्रैल। ‘वर्तमान में जीना’ कैसे सीखें और कार्य व निजी जीवन में संतुलन कैसे स्थापित करें—इन्हीं विषयों पर गुरुवार को फीलिंग्स माइंड्स संस्था के मेंटल हेल्थ कार्निवल के पांचवें दिन कार्यशाला आयोजित की गई।
विमल विहार, सिकंदरा स्थित संस्था कार्यालय पर आयोजित इस कार्यशाला में संस्था की संस्थापक डॉ. चीनू अग्रवाल ने ‘माइंडफुलनेस’ की प्रक्रिया के बारे में बताया कि यह ध्यान की एक ऐसी विधि है, जो अति प्राचीन है। माइंडफुलनेस में व्यक्ति को ‘यहाँ और अब’ में जीने की कला सिखाई जाती है।
मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ की पैरेंटिंग कोच स्वाति जैन ने उपस्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को ‘माइंडफुलनेस मेडिटेशन’ का अभ्यास कराया।
मुख्य अतिथि डॉ. सत्य सारस्वत ने कहा कि वे लंबे समय से कान में सीटी बजने की समस्या से पीड़ित थे। उन्होंने डॉ. अग्रवाल के मार्गदर्शन में माइंडफुलनेस का अभ्यास शुरू किया, जिससे उन्हें आश्चर्यजनक लाभ मिला।
विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रीति सारस्वत ने कहा कि जब मन संतुलन में होता है, तो उसकी शांति चेहरे पर भी झलकती है।
डॉ. रविंद्र अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को कार्निवल के छठवें दिन ‘फूड फॉर मेंटल हेल्थ’ विषय पर सायं 4:30 बजे से विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
______________________________________
आगरा, 17 अप्रैल। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई जिला कराते चैंपियनशिप में सेंट क्लेयर्स स्कूल के खिलाड़ियों ने 20 पदक जीते, जिसमें 4 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य पदक रहे।
स्वर्ण पदक विजेता– प्रियांशी सिंह गोयल, वेदिका त्रिपाठी, माहिर हस्तीर, अलीना खानम रजत पदक विजेता– प्रियांशी सिंह गोयल, दक्ष सिंह सिकरवार, विनीत गुप्ता, अद्विता शंखवार, कौशिक सेमसन, खयांश राजपूत, अनन्त दुबे और अंश यादव। कांस्य पदक विजेता– अनय बंसल, रेयांश सिंह, अविरल तोमर, ऊर्जित शंखवार, प्रचित कुमार, हरलीन सिंह, मृगंका भूषण, मोहम्मद हसन। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि माइकल ली थे।
______________________________________
आगरा, 17 अप्रैल। अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश मंडल जिला एवं महानगर की समस्त कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और मीरा राठौर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय महामंत्री वीरेश त्यागी जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
______________________________________
आगरा, 17 अप्रैल। दयालबाग स्थित एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से डॉक्टर ऑन व्हील निःशुल्क चिकित्सा शिविर सेवा का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर थीं। डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि डॉक्टर ऑन व्हील्स चिकित्सा शिविर सेवा दयालबाग व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग़रीब एवं निर्धन लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी। गाड़ी के साथ चिकित्सकीय टीम के द्वारा चिकित्सा परामर्श, जाँच व निःशुल्क दवाएँ वितरित की जायेगी। मनीष राय ने कहा कि चिकित्सीय परामर्श के दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल डेटा ट्रांसमिशन एम्बुलेंस से ईसीजी, हार्ट रेट और ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य डेटा रियल टाइम में अस्पताल भेजे जा सकते हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments