Agra News-2: खबरें आगरा की -2.......

होटल, रेस्टोरेंट, बैंकिंग क्षेत्रों से टैक्स वसूली बढ़ेगी
आगरा, 15 अप्रैल। मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जनपदवार कर करेत्तर मद में प्राप्त वसूली एवं वसूल की गयी धनराशि की समीक्षा की गयी। वाणिज्य कर में मथुरा में अच्छी वसूली की गयी, जबकि आगरा में लक्ष्य के सापेक्ष कम बसूली पर संबंधित विभाग से जवाब तलब किया जिसमें बताया गया कि होटल, रेस्टोरेंट, बैंकिंग आदि सेवा क्षेत्र पर मुख्य फोकस कर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की जाएगी, इस हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को भी चरणबद्ध ट्रेनिंग कराई जा रही है, मंडलायुक्त ने व्यापारियों के अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किए जाने के निर्देश दिए गये। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा में आगरा फिरोजाबाद, मैनपुरी की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप न रहने पर इंप्रूव करने के निर्देश दिए।परिवहन विभाग की समीक्षा में कहा गया कि अवशेष का मिलान कर वसूली प्रमाण पत्र को पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहें। 
बैठक में नगर निगम, नगरीय निकाय, विधिक माप विज्ञान आदि विभागों की समीक्षा कर संबंधित को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को सीजनल अमीन के प्रस्ताव प्रेषित करने तथा बड़े बकाएदारों से शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिए।
______________________________________
सरकारी योजनाएं लागू करने में तेजी लाने के निर्देश 
आगरा, 15 अप्रैल। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालयों के इंस्पेक्शन नहीं होने के कारण जनपद आगरा में स्कूल निरीक्षण में ई श्रेणी आने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आगरा को निर्देश दिए की इस पर सतत निगरानी करते हुए ए प्लस श्रेणी में लाया जाए। मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में जनपद मथुरा को ई श्रेणी मिलने पर श्रेणी सुधार के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पर्यटन विभाग, पीएम पोषण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, अनुसूचित जाति जनजाति छात्रवृत्ति योजना आदि के भी सुधार लाने के निर्देश दिए।
______________________________________
एसीपी सुकन्या की कोशिशों से बची युवक की जान
आगरा, 15 अप्रैल। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के समय, एसीपी (महिला अपराध) डॉ. सुकन्या शर्मा मौजूद थीं। उन्होंने बिना एक पल गंवाए तुरंत युवक को प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल भिजवाया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर में एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे थे।
इसी दौरान, एक युवक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक की हालत देखकर जुलूस में मौजूद लोग घबरा गए। युवक के बेहोश होने की सूचना मिलते ही एसीपी सुकन्या शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने युवक को होश में लाने के लिए सीपीआर दिया और उसे सांस लेने में मदद की। प्राथमिक उपचार के बाद, एसीपी सुकन्या शर्मा ने युवक को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
______________________________________
बच्चों का पाँच साल में सात बार नियमित टीकाकरण जरूरी
आगरा, 15 अप्रैल। जिले में बुधवार को राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 5000 छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) और यूएचएसएनडी सत्र का आयोजन किया जाएगा। वीएचएसएनडी और यूएचएसएनडी सत्र पर गर्भवती सहित शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। ग्यारह प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों का पाँच साल में 7 बार नियमित टीकाकरण जरूरी है l नियमित टीकाकरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण टीके सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध है। गुणवत्ता से युक्त इन टीकों को छुट्टी के दिन (रविवार) भी लगाया जा रहा है यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव का । 
उन्होंने बताया कि रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल को 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सुविधा उपलब्ध है। इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक जनपद में कुल 90.1 प्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा था, कार्य दिवसों में विभिन्न कार्यालयों, संस्थाओं आदि में कार्य करने वाले लोग समय से अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करा पा रहे थे, ऐसे में सभी लोगों के बच्चे प्रतिरक्षित हो सके इसके लिए रविवार के दिन भी टीकाकारण की सुविधा उपलब्ध हैं । 
उन्होंने अभिभावकों से अपील की वह अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें और नजदीकी सत्र स्थल पर आकर अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं साथ ही अपने आसपास के लोगों रिश्तेदारों को गर्भवती और बच्चों का समय से टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चे ग्यारह जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रहे l 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments