Agra News-2: खबरें आगरा की-2....

महिला ने मंदिर में झुकाया सिर, चोर खींच ले गया सोने के कुंडल
आगरा, 03 अप्रैल। राहजनों का दुःसाहस इतना बढ़ गया है कि वे सड़क हो या मंदिर कहीं भी वारदात को अंजाम देने में पीछे नहीं हैं। थाना सिकंदरा क्षेत्र की नीरव निकुंज कॉलोनी निवासी अंचित कुमार जैन की मां के साथ कुछ ऐसा ही वाकया हुआ। 
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में अंचित जैन ने आरोप लगाया कि विगत 27 मार्च की सुबह छह बजे उनकी मां मंजूरानी जैन एसके पब्लिक स्कूल के पास वैष्णव मंदिर में गई थीं। पूजा के दौरान हाथ जोड़कर जैसे ही सिर झुकाया, उनके कान पर चोर ने झपट्टा मारा और सोने के कुंडल तोड़ कर फरार हो गया। वारदात के बाद मंजूरानी ने हल्ला भी मचाया, लेकिन तब तक चोर भाग चुका था। पुलिस चोर की खोजबीन में जुट गई है। 
_________________________________________
251 दीपो से नौ देवियों की महा आरती और सामूहिक फलाहार
आगरा, 03 अप्रैल। कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में गुरुवार की रात श्री गिरिराज सेवा मण्डल परिवार की ओर से आयोजित सामूहिक फलाहार एवं महाआरती का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने रात नौ बजे 251 दीपों से नौ देवियों की महाआरती की। उसके बाद सामूहिक फलाहार किया गया। भक्तो को फलाहार में कुट्टू के आटे की पूड़ी, दही-पकौड़ी, ताज़े फल, फ्रूट क्रीम, खुरचन का लड्डू, अरबी की नमकीन, आलू के चिप्स, घीये की बर्फी, बादाम मिल्क, आलू फ्राई, साबूदाने के कटलैट आदि की प्रसादी परोसी गई।कार्यक्रम में नितेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, उमेश बाबू अग्रवाल, विकल गर्ग, शेखर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय जैन और कुलभूषण गुप्ता ने व्यवस्था संभाली। अजय सिंघल, विजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
भाजपा जिलाध्यक्ष ने की बैठक, बताए आगामी कार्यक्रम
आगरा, 03 अप्रैल। जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक गुरुवार को महाजन भवन जयपुर हाउस में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रशांत पौनिया ने बताया कि छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र कार्यालय से लेकर भाजपा के प्रत्येक बूथ पर श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा।
13नअप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई अभियान चलाकर सेवा सप्ताह पखवाड़ा के रूप में 14 अप्रैल को प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान शिल्पी डा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस मनाएगी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिओम रावत के नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक करेगी। 
बैठक में नागेंद्र सिकरवार बृज क्षेत्र महामंत्री, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदोरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पूर्व विधायक महेश गोयल, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा समेत अनेक नेतागण और कार्यकर्ता शामिल रहे।
_________________________________________
असली मुस्लिम वक्फ संशोधन के समर्थन में- नवीन जैन
नई दिल्ली/आगरा। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने एक वक्तव्य में कहा है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 देश में पारदर्शिता, न्याय और सुशासन को बढ़ावा देगा। मुसलमानों में अहमदिया, बरेलवी जैसे पिछड़े, अति पिछड़े बंधुओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। वक्फ के नाम पर सरकारी ही नहीं मुसलमानों  की संपत्तियों पर भी अवैध कब्जा कर रखा है, जो अब नहीं रहेगा। इसी कारण कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। 
जैन ने बताया कि असली मुस्लिम वक्फ संशोधन के समर्थन में हैं। यही कारण है कि वक्फ संशोधन का कोई सार्वजनिक विरोध नहीं हो रहा है। धारा 370 हटाने पर भी कोई विरोध नहीं हुआ था। स्पष्ट है कि आम मुस्लिम वक्फ में संशोधन चाहता है। यही कारण है कि सरकार संशोधन बिल लेकर आई है और राज्यसभा में भी पारित होगा।
सांसद ने कहा कि यह विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग केवल धार्मिक और जनहितकारी कार्यों में हो, न कि कुछ गिने-चुने व्यक्तियों के स्वार्थ की पूर्ति के लिए। इस संशोधन से पारदर्शिता बढ़ेगी, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और वास्तविक जरूरतमंद मुस्लिमों को उनके अधिकार मिल सकेंगे।
_________________________________________
अमेरिका के टैरिफ़ निर्णय और भारत के लिए संभावनाएँ-- नजरिया/पूरन डावर 
आगरा, 03 अप्रैल। फुटवियर निर्माताओं की संस्था एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा है कि अमेरिका की ट्रंप सरकार ने अपने टैरिफ की घोषणा कर दी है। पांच अप्रैल से अमेरिका में हर निर्यात पर 10% अतिरिक्त टैरिफ और 10 अप्रैल से घोषित टैरिफ लागू होंगे। यह टैरिफ उस देश के साथ व्यापार घाटे के आधार पर तय किए गए हैं और यह अब तक जिस देश के साथ जो टैरिफ था, उस पर अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। सभी देश सकते में हैं, उससे भी अधिक अमेरिका के इम्पोर्टर सकते में हैं, क्योंकि यह भार उन पर पड़ने वाला है, न कि निर्यातकों पर। अमेरिका में अभी तक कंज्यूमर प्रोडक्ट्स काफ़ी सस्ते थे और पूरे विश्व के पर्यटकों के लिए एक बड़ा शॉपिंग सेंटर थे, लेकिन अब इस पर बड़ा झटका लग सकता है और अमेरिका का एक और ट्रेड घाटा कम होगा, दूसरी ओर अमेरिका के उपभोक्ताओं पर सीधे मार पड़ेगी और अर्थव्यवस्था में भी मंदी आ सकती है और ट्रंप को बड़ा विरोध झेलना पड़ सकता है। हालांकि, कुछ समय लगेगा एचएसएन कोड के अनुसार किस वस्तु पर कितना टैरिफ है। 
पूरन डावर ने कहा कि जहाँ तक जूते का सवाल है, भारत इस मामले में सर्वाधिक बेहतर स्थिति में है और निश्चय ही भारत का निर्यात अमेरिका में बढ़ेगा। भारत से अमेरिका को निर्यात पर अभी तक 8.5% ड्यूटी थी, जो बढ़कर 35.5% हो सकती है, जबकि चीन पर 54%, वियतनाम पर 49%, कंबोडिया पर 46%, इंडोनेशिया पर 39+10 = 49%, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर एमएफएन के तहत 0% होने के बावजूद 37% और 29% तक हो सकता है। यही देश जूता निर्यातक हैं, और स्पष्ट रूप से चीन से बड़ा शिफ्ट होगा।
भारत लगातार एफटीए (मुक्त व्यापार समझौते) पर भी काम कर रहा है। यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ यह समझौता हो चुका है, जबकि यूके के साथ एफटीए पर बातचीत में बड़ी प्रगति हो चुकी है और अमेरिका के साथ भी लगातार बात जारी है।
कुल मिलाकर, भारत के लिए यह समय अच्छा है। जूता जैसे श्रम आधारित उद्योगों में संभावनाएं भारत के लिए सदैव बनी रहेंगी, और इस टैरिफ वॉर में भारत उभरकर निकलेगा।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments