Agra News-1 खबरें आगरा की -1.....

एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए चुनाव आयोग एवं पीएमओ को लिखेंगे पत्र
आगरा, 17 अप्रैल। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन में बुधवार को हुई गोष्ठी में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने ‘एक राष्ट्र - एक चुनाव’ की अवधारणा पर प्रकाश डाला। 
इस महत्वपूर्ण विषय पर चैम्बर के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचार साझा किए। अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल ने की। चर्चा के दौरान विभिन्न पहलुओं जैसे-चुनाव सुधार, प्रशासनिक सुविधा, और लोकतंत्र की मजबूती आदि पर गहन विचार किया गया। अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि चैम्बर एक राष्ट्र एक चुनाव का पूर्ण समर्थन करता है।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पार्षद मुरारी लाल गोयल, अनुज विकल ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। उपाध्यक्षद्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, शलभ शर्मा, अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता, देवेन्द्र गोयल, वीरेन्द्र गुप्ता, सतीश अग्रवाल, मोहित गर्ग, चन्द्र मोहन सचदेवा उपस्थित थे।
_________________________________________
सुभाष सक्सेना बने आगरा कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष 
आगरा, 17 अप्रैल। आगरा कल्चरल एसोसिएशन के चुनाव नागरी प्रचारिणी के पुस्तकालय में श्री धन्वंतरि पाराशर चुनाव अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुए।
जिसमे निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किये गए।
चैयरमेन- धन्वंतरि पाराशर, अध्यक्ष- सुभाष सक्सेना, महासचिव- आर पी सक्सेना, कोषाध्यक्ष- शिव कुमार शर्मा। संरक्षक- नितिन गोयल, डॉ ए. एस. सचान, डॉ विकास जैन, डॉ रूपक सक्सेना, डॉ वनज माथुर, सुनील गर्ग, अनिल दत्त शर्मा, शोभी माथुर, निशा रस्तोगी, सुनील अग्रवाल, राकेश झा, हरीश आहूजा।
उपाध्यक्ष-  मुकेश शुक्ला, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर- डॉ आश्वना सक्सेना, संगठन सचिव- अनुराग माथुर, सह सचिव- देवेश अग्रवाल, राजू सक्सेना, सीमा रानी, सांस्कृतिक सचिव डॉ मंजरी शुक्ला, रुचि शर्मा, मीडिया प्रभारी अरुण साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रुचिता भटनागर (प्रभारी), डॉ गुलशन ग्रोवर, आरती श्रीवास्तव, रीनू गिरी, अंशुमान प्रताप सिंह, विशाल रायजादा, कनिष्क खुशलानी, अनुष्का माथुर, उर्वशी शर्मा, विधि सलाहकार- नितिन जौहरी। कार्यकारिणी सदस्य- रमन सिंह धाकड़, दीपक गुप्ता, अनूप गर्ग, राजीव श्रीवास्तव, अंजुल कुलश्रेष्ठ, शिखा श्रीवास्तव।
_________________________________________
"तीन विश्व धरोहर स्थलों वाला आगरा कब पाएगा अपना हक?"
आगरा, 17 अप्रैल। विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) के अवसर पर, आगरा हेरिटेज ग्रुप ने एक बार फिर आगरा को "ग्लोबल हेरिटेज सिटी" का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराई है। समूह ने जोर देकर कहा कि ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसे तीन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक स्मारकों और सांस्कृतिक परंपराओं की समृद्ध विरासत होने के बावजूद, आगरा को यह प्रतिष्ठित दर्जा अभी तक नहीं मिला है।  
कोरल ट्री होमस्टे में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख विरासत कार्यकर्ता ब्रज खंडेलवाल, डॉ. मुकुल पांड्या, गोपाल सिंह और मेहरान उद्दीन ने भाग लिया। उन्होंने आगरा की समृद्ध विरासत के सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा की और शहर की वास्तुकला, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। आगरा हेरिटेज ग्रुप के सदस्यों ने चिंता जताई कि अतिक्रमण बढ़ने, यमुना की बिगड़ती हालत और स्थानीय लोगों में अपनी विरासत के प्रति जागरूकता की कमी के कारण इस ऐतिहासिक शहर की पहचान धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments