Agra News-1: खबरें आगरा की-1
आगरा, 03 अप्रैल। वन्यजीव संरक्षण संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में फिरोजाबाद के माधीपुर गांव के एक कृषि क्षेत्र से करीब छह फुट लंबे मगरमच्छ को सफलतापूर्वक बचाया गया। बाद में उसे स्वस्थ पाए जाने के उपरांत पास के उपयुक्त जलाशय में वापस छोड़ दिया गया।
बुधवार की सुबह खेतों में एक विशालकाय मगरमच्छ को घूमते हुए देख माधीपुर गांव के निवासियों के बीच खतरे की घंटी बजा दी। मगरमच्छ को पहले गेहूं के खेत में देखा गया, लेकिन बाद में वह झाड़ियों में घुस गया। मगरमच्छ को देखते ही घबराए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी, जो मौके पर पहुंचे। वाइल्डलाइफ एसओएस को भी इस घटना के बारे में सूचित किया गया। वन्यजीव संरक्षण संस्था की तीन सदस्यीय टीम को तुरंत पिंजरे और आवश्यक बचाव उपकरण के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। लगभग दो घंटे तक चले बचान अभियान में, छह फुट लंबे मगरमच्छ को सफलतापूर्वक बचाया गया और बाद में वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा पास के उपयुक्त जलाशय में स्थानांतरित कर दिया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने यह जानकारी दी।
_________________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। शहर में निजी स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं द्वारा जबरन महंगी किताबें खरीदवाने, जीएसटी चोरी और फर्जी प्रकाशन के मामलों को लेकर अभिभावकों, शिक्षार्थियों और जागरूक नागरिकों ने सीजीएसटी अपर आयुक्त अजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने तत्काल एक जांच टीम गठित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डॉ मदन मोहन शर्मा, रमेश श्रीवास्तव, विधायक शर्मा, नकुल सारस्वत, ब्रज वर्मा, उमेश कुमार सिंह, विषपाल यादव, मोहित सिंह सहित कई जागरूक नागरिक मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। संकल्प सेवा संस्था द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य पर नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की संस्थापक रंगकर्मी अलका सिंह शर्मा को भारतेंदु रंगमंच शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया।
कृष्णा पैलेस सिकंदरा के हॉल में यह सम्मान पुरुषोत्तम खंडेलवाल (विधायक उत्तर), पं. ब्रह्मदत्त (महासचिव ब्राह्मण परिषद्), सतीश पाहूजा (संरक्षक-संकल्प सेवा संस्था), बृजेश पंडित, रितु गोयल ने दिया।
_________________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। ओ. पी शर्मा स्मृति सम्मान समारोह में शहर के जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। उन्हें जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड और दिव्य आत्म ज्ञान फाउंडेशन ने गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। एस कुमार श्रीवास्तव को इंटरनेशनल होनेरेबल अवार्ड 2025 द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाज़ा गया।
_________________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार चाहर क्रिकेट अकादमी के मैदान पर अंडर 16 का ज़िला स्तर पर ट्रायल गुरुवार की प्रातः प्रारंभ हुआ। आगरा एवं हाथरस के कुल 144 खिलाड़ियों ने ट्रायल पर चयनकर्ताओं को अपनी प्रतिभा से प्रभावित करने का प्रयास किया। अब अंडर 19 एवं 16 की चार एवं तीन टीम बना कर ट्रायल मैच कराए जाएँगे।
_________________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। जनपद में गुरुवार को राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 513 छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) और यूएचएसएनडी सत्र का आयोजन किया गया। इनमें शून्य से पाँच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करने का प्रावधान है। यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए और उनके भविष्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे उन्हें 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है।
तहसील किरावली के व्यापार मोहल्ले में आयोजित 4 सत्रों का जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी द्वारा सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया। इस दौरान टीकाकरण कराने से इनकार करने वाले (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) के परिवारों को टीकाकरण के लाभ बताए गए। आयोजित सत्रों पर शून्य से पांच वर्ष तक के 105 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
_________________________________________
आगरा, 03 अप्रैल। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के नये सर्जिकल ब्लॉक के प्रथम तल पर स्थापित रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एक्स-रे यूनिट की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक्स-रे मशीन सर्जिकल ब्लॉक के सभी मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, यद्धापि इस भवन में भर्ती समस्त रोगियों के लिए पहले से ही मोबाइल एक्स-रे सुविधा उपलब्ध है।
रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष, डॉ. गजेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस मशीन से मरीजों को लाभ मिलने के साथ-साथ विभाग के रेजिडेंट डॉक्टरों को चेस्ट रेडियोलॉजी की तकनीकों को सीखने का अवसर मिलेगा, जो उनके कौशल विकास के लिए आवश्यक है।
यह एक्सरे मशीन इस भवन के सभी रोगियों में टीबी की स्क्रीनिंग में अत्यंत लाभकारी होगी।
इस अवसर पर डॉ. बृजेश शर्मा, डॉ. हरि सिंह, डॉ. संतोष कुमार (प्रोफेसर), सहायक प्रोफेसर डॉ. सचिन गुप्ता, विनोद शर्मा (नर्सिंग इंचार्ज) तथा रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के सभी रेजिडेंट डॉक्टर उपस्थित रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments