ग्रेटर नोएडा में लगा हैंडीक्राफ्ट मेला, आगरा के भी 47 स्टालों पर उत्पादों का प्रदर्शन

आगरा, 16 अप्रैल। ऐक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में बुधवार से शुरू हुए इन्डियन हैंडीक्राफ्ट एण्ड गिफट्स फेयर स्प्रिंग 2025 में ताजनगरी की हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट्स एसोसिऐशन के प्रयासों से हाल ही में जी आई में रजिस्टर्ड हुये हस्तशिल्प उत्पाद स्टोन इनले व अन्य हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन निर्यातकों द्वारा किया जा रहा है।
19 अप्रैल तक चलने वाले फेयर में पूरे देश से करीब 3000 स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें आगरा से 47, फिरोजाबाद से 52, अलीगढ़ से 5 एवं मथुरा से 2 निर्यातक अपने उत्पाद के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। 
हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टस एसोसिऐशन आगरा के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने बताया कि उन्होंने अपने उत्पादों में डिजाईन, पैकिंग व गुडवत्ता सुधार के माध्यम नयापन लाने की कोशिश की है। उनका मानना है कि विदेशी क्रेता को आज की तारीख में उत्पाद की हर बात मालूम है। अतः हमें अपने उत्पाद उनकी मांग के अनुसार बनाने की अवश्यक्ता है। चीन जैसे बाजार पर अमेरिकन रोक लगने से निश्चित तौर पर भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद के बाजार को इसका लाभ मिलेगा। और हमें बडे आर्डर मिलने की संभावना है।
कोर्डिनेटर ई पी सी एच आगरा संतोष कुमार त्यागी ने कहा कि किसी भी प्रकार के व्यापार को बढाने के लिये केता के साथ सही प्रकार से सामंजस्य बैठाने की जरूरत होती है। विदेशी क्रेता के मध्य आगरा के हस्तशिल्प उत्पाद सदैव से प्रचलित रहे हैं। उन्होने कहा, ई पी सी एच नई दिल्ली द्वारा समय समय पर हस्तशिल्प निर्यातकों का मार्गदर्शन किया जाता रहा है। अमेरिका के टैरिफ वार से भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों को घबराने की जरूरत नहीं है. वरन इस परिस्थिति का लाभ निर्यातकों को उठाना चाहिये।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments