बुलेट रानी ने दी फिरोजाबाद पुलिस को चुनौती !! एक्शन में आए एसएसपी, 22 हजार जुर्माना, बाइक सीज
फिरोजाबाद, 03 अप्रैल। जिले में एक युवती का बुलेट पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवती बगैर हेलमेट पहने बिना हैंडल पकड़े बाइक चलाते और डांस एक्शन करते दिख दे रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया और बुलेट बाइक सीज कर दी। कहा जा रहा है कि इस युवती ने पुलिस को चुनौती देते हुए यह वीडियो बनाया था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने स्वयं वीडियो को संज्ञान लेते हुए थाना लाइन पार व यातायात प्रभारी को आदेश दिया। उन्होंने तत्काल बुलेट सीज की कार्रवाई कराई इसके अलावा बाइस हजार रुपये का चालान भी किया गया। बताया गया है कि बुलेट रानी के नाम से मशहूर यह युवती इंस्टाग्राम पर वीडियो रील्स बनाती है। वह बुलेट पर खतरनाक तरीके से हाथ छोड़कर, डांस करते हुए, स्टंट करते हुए, वीडियो रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है। विगत 17 फरवरी को कुछ लोगों द्वारा एक्स (ट्वीटर) पर उक्त युवती का वीडियो डालकर फिरोजाबाद पुलिस को शिकायत की गई थी। जिस पर एसएसपी फिरोजाबाद ने यातायात पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया था।
लेकिन यातायात पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इससे युवती को बल मिल गया और उसने गत मंगलवार को दबंगई का एक गाना लगाकर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यही नहीं, युवती ने एसएसपी फिरोजाबाद के अधिकृत ट्वीटर एकाउंट से कार्यवाही के लिए दिए गए आदेश का स्क्रीनशॉट भी लगा दिया, जिससे पुलिस को चुनौती साफ दिखाई दे रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी सौरभ दीक्षित ने स्वयं संज्ञान लिया और एसओ लाइन पार व यातायात पुलिस से बुलेट सीज करते हुए 22 हजार रुपये का चालान कराया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments