आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो की फिर शुरुआत कल 18 से

आगरा, 17 अप्रैल। आगरा किले में बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो 18 अप्रैल से फिर शुरू होने जा रहा है। विश्व धरोहर दिवस पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार की रात्रि इसका उदघाटन करेंगे।
लाइट एंड साउंड शो में शिवाजी की गाथा के साथ ही मुगल का इतिहास भी दिखाया जाएगा। थ्री डी मैपिंग तकनीक से दृश्य गतिशील दिखाई देंगे महसूस होगा कि कोई अभिनय कर रहा है।
हिंदी में तैयार किए गए लाइट एंड साउंड शो में महाभारत में मैं समय हूं डायलॉग अपनी आवाज से दिलो दिमाग में बिठाने वाले हरीश भिमानी और अंग्रेजी में तैयार शो को एक्टर कबीर बेदी ने आवाज दी है। एक शो 45 मिनट का होगा। 
आगरा किले में प्रतिदिन हिंदी शो शाम 7.30 बजे से रात 8.15 बजे तक और इसके बाद अंग्रेजी में शो रात 8.30 बजे से रात 9.15 बजे होगा। इस शो के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट दर 350 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 800 रुपये रखी गई है। सात साल तक के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments