डा. आंबेडकर जयंती शोभायात्रा देगी एकजुटता का संदेश, 15 को भीमनगरी महोत्सव में आएंगे सीएम योगी, प्रशासन ने जिले भर में डा अंबेडकर प्रतिमाओं की सफाई कराई

आगरा, 13 अप्रैल। संविधान शिल्पी डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती शहर में सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा समाज को शिक्षित व एकजुट होने का संदेश देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल को शहर में होंगे। वे आवास विकास कालोनी में आयोजित हो रहे भीमनगरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सरकार के निर्देश पर  डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नगर निगम, नगरीय निकायों, विभिन्न वार्डों, ग्राम पंचायतों आदि में स्थापित डॉ.आंबेडकर पार्कों तथा प्रतिमाओं की, स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। इस अभियान में भाजपा के राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, विधायक डॉ जीएस धर्मेश और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे भी शामिल हुए।
केंद्रीय भीमनगरी कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि वर्ष 1957 से संपन्न हो रही डा. आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा शहर के निर्धारित मार्ग पर अनेक झंकियों के साथ निकाली जाती हैं, जिसमें बड़ी संख्या में आंबेडकर अनुयायी शामिल होते हैं।
अगले दिन 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने भीम नगरी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों को देखा। इस बार भीमनगरी का आयोजन आवास विकास कालोनी क्षेत्र किया जा रहा है। चार दिवसीय आयोजन के दौरान पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बाकी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित कराया जाएगा। 15 से 17 अप्रैल को आवास विकास कालोनी में भीमनगरी रहेगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सड़क, नाली, खरंजा, फुटपाथ आदि की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए नगर निगम 2.32 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर रहा है। वहीं, इन कार्यों के अलावा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित अंबेडकर वाटिकाओं की रंगाई-पुताई और मरम्मत कार्य पर लगभग 75 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि व्यय की जा रही है।
नागपुर के दीक्षा भूमि महल ने लिया आकार
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 के मैदान पर सज रही भीमनगरी का महल नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भूमि का स्वरूप ले चुका है। भीमनगरी समारोह आयोजन समिति ने भीमनगरी में आने वाले आगंतुकों के स्वागत को तैयार है। संरक्षक डॉ. रामजी लाल ने बताया कि भीमनगरी के प्रवेश द्वार को साँची के स्तूप के रूप में बनाया है। दीक्षा भवन को बनाने में पिछले 20 दिन से कलकत्ता से 80 से अधिक कारीगर दिनों रात लगे हुए थे। महल 60 फीट ऊंचा और 120 फीट चौड़ा है। महल के आगे जमीन से छह फीट ऊंची, 100 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी स्टेज बनाई गयी है। भीम नगरी क्षेत्र को 5 हज़ार बौद्ध धर्म और बाबा साहेब के चित्र वाले नीले झंडे से सजाया गया है।
अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि 15 अप्रैल को भीमनगरी का उद्द्घाटन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 16 को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण की मौजूदगी में बौद्ध रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह होंगे। 17 अप्रैल को मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मान समारोह होगा। समापन पर ही अगले वर्ष भीम नगरी कहां सजेगी, इसकी घोषणा भी मंच से होगी। सचिव ई. महेश चंद्र ने बताया कि मंच पर भारत रत्न भीम राव आंबेडकर के जन्मदिन पर मंच पर केक काटा जायेगा।
नवीन जैन ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा
राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर सेवा पखवाड़े का आगाज किया। रावली मंडल के वार्ड-24 मोहनपुरा में उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा को स्वच्छ जल से साफ किया। दीपदान कार्यक्रम ने सभी का ध्यान खींचा। नवीन जैन ने कहा, "स्वच्छता और जागरूकता अभियान के जरिए हम बाबा साहब के संदेश को हर घर तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, ब्रज क्षेत्र मंत्री अशोक पिपल, कार्यक्रम संयोजक राहुल सागर, मनोज राजोरा, मुनेंद्र जादौन, महेश शर्मा, हेमंत भोजवानी, विवेक सिंह लोधी, अर्जुन सिंह कोरी, प्रवीण जैन, अभिषेक गुप्ता, वैभव जैन, सुनील कुमार सहित कई क्षेत्रवासी शामिल हुए। 
विजय शिवहरे के नेतृत्व में चला सफाई अभियान
डॉ. अम्बेडकर की जयंती की पर पूर्व संध्या पर (अम्बेडकर बगीची) गैंदा नगर बोदला आगरा वार्ड–42 पर स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कैंडल जलाई गई व बुजुर्ग अम्बेडकर अनुयायियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रवि करोतीया, मण्डल अध्यक्ष राहुल जैन, वरुण पाराशर सहित अन्य लोग शामिल रहे।
शराब की दुकानें बंद रहेंगी
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को जिले की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर 14 अप्रैल को देशी शराब, कंपोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग के थोक एवं फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। यदि कहीं से भी दुकान खाेलने की सूचना मिलती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments