क्षत्रिय नेताओं का जमावड़ा शुरू, सभी दलों से शनिवार दोपहर 12 बजे गढ़ी रामी पहुंचने की अपील, रामजीलाल सुमन को दी चेतावनी
आगरा, 11 अप्रैल। जिले में क्षत्रिय नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। करणी सेना ने शनिवार को आगरा में बड़े आयोजन का ऐलान किया है। जिसको देखते हुए आगरा पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं, प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी करणी सेना का समर्थन किया है। राजा भैया के भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगरा पहुंचने का आह्वान किया है।
शनिवार 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती को लेकर सभी दलों के क्षत्रिय नेताओं व सदस्यों को दोपहर 12 बजे एत्मादपुर स्थित गढ़ी रामी पहुंचने के लिए कहा गया है। यहां रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा एवं करणी सेना, संयुक्त क्षत्रिय समिति, युवा राजपूताना ब्रिगेड द्वारा प्रेस वार्ता की गई।
क्षत्रिय नेताओं ने अपनी मांगें रखते हुए कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। कल शनिवार तक वह माफी मांगें। सरकारी सुमन की सदस्यता राज्यसभा से समाप्त करे। इसके अलावा उन्होंने महाराणा सांगा को भारत रत्न देने और जेवर एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा एयरपोर्ट रखे जाने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने 26 मार्च को हुई घटना को लेकर रामजीलाल सुमन के पुत्र और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करने और करणी सेना के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।
क्षत्रिय नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय महापुरुषों का अपमान करने पर राष्ट्रद्रोह घोषित करने की मांग की और देश के सभी पाठ्यक्रम विद्यालयों में महाराणा और राणा सांगा का इतिहास पढ़ाए जाने की भी मांग की।
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी दी है कि अगर शाम पांच बजे तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास की ओर कूच किया जाएगा। इससे पहले करणी सेना ने सपा सांसद के आवास पर 26 मार्च को हल्ला बोला था। इस दौरान जमकर तोड़-फोड़ की गई थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे, जिमसें पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
प्रेस वार्ता में मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी, संयुक्त क्षत्रिय समिति के गौरीशंकर सिकरवार, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान, पंकज सिंह चौहान, डॉ सीपी सिंह, जितेंद्र सिंह सिकरवार, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, अतुल चौहान, अरुण चौहान, संजीव चौहान, भारत सिकरवार, ऋतिक सिसोदिया, महेश सिसोदिया, डीएस तोमर, धन सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।
अखिलेश यादव 19 को सांसद सुमन के आवास पर आएंगे
सियासी घमासान के बीच अपने सांसद को मजबूती देने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश का केंद्रीय कार्यालय से उनके निजी सचिव गंगाराम ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। वह 19 अप्रैल को प्रात: दस बजे सैफ़ई से कार द्वारा आगरा के लिए निकलेंगे और 11.30 बजे सीधे रामजीलाल सुमन के संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट स्थित आवास पर पहुंचेंगे। वहां वह सांसद सुमन के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments