12 अप्रैल को लेकर पुलिस भी तैयार, दंगा नियंत्रण की मॉकड्रिल, टियर गैस, एण्टी रायट गन, टीयर स्मोक ग्रेनेड का अभ्यास

आगरा, 10 अप्रैल। जिले में 12 अप्रैल को करणी सेना द्वारा आयोजित की जा रही रक्त स्वाभिमान रैली के मद्देनजर पुलिस ने भी कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त नगर, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारीगण एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा पिछले दिनों संसद में राणा सांगा को लेकर दिए विवादित बयान पर करणी सेना का आक्रोश थमा नहीं है। विगत 26 मार्च को सुमन के निवास पर उग्र प्रदर्शन कर चुकी करणी सेना एक बार फिर 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान रैली करने पर आमादा है। यह रैली एत्मादपुर के गढ़ी रामी में आयोजित की जा रही है। पिछली बार करणी सेना के कार्यकर्ता एत्मादपुर में एकत्रित होने के बाद संजय प्लेस स्थित रामजीलाल सुमन के निवास पर पहुंच गए थे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। इसलिए इस बार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन कर, संभावित भीड़, उग्र विरोध प्रदर्शन अथवा कानून व्यवस्था को भंग करने वाली स्थितियों से प्रभावी रूप से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे-बॉडी प्रोटेक्शन किट, हेलमेट, डण्डा, केन शील्ड, टियर गैस, एण्टी रायट गन, टीयर स्मोक ग्रेनेड, वायरलेस संचार उपकरण आदि का सघन अभ्यास किया गया एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी का भी अभ्यास किया गया ताकि किसी भी अराजक स्थिति पर निगरानी रखते हुए प्रभावी कदम उठाये जा सके। 
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आगामी कार्यक्रम के दौरान शहर की शांति व्यवस्था, सौहार्द और कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाए। पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल की तैनाती, सीसीटीवी सर्विलांस, ड्रोन निगरानी एवं क्यूआरटी की तैनाती की जा रही हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना के आधार पर कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। सोशल मीडिया टीम द्वारा 24/7 सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर निगरानी भी की जा रही है एवं किसी भी अराजकता वादी टिपण्णी या पोस्ट नजर रखी जा रही है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments