आगरा के पर्यटन स्थलों, मंदिरों, स्मारकों के निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 11828.75 लाख स्वीकृत
आगरा, 16 अप्रैल। ताजनगरी के पर्यटन विकास के लिए 11828.75 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि जनपद जिले में तीन यूनेस्को साइट के अलावा विभिन्न पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल, प्राचीन मंदिर हैं। इन स्थानों के दर्शनार्थ वर्षभर देशी-विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को देखने दुनियाभर से लोग आते हैं। हर साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए पर्यटक स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि उ.प्र. को विदेशी पर्यटकों के मामलों में भी पहले स्थान पर स्थापित करना है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि विधायक डा धर्मपाल सिंह के प्रस्ताव पर खेड़ी में धाकम माता मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 88.30 लाख रुपये, आगरा में कैलाश मंदिर के पर्यटन विकास कार्य हेतु 1526.24 लाख रुपये, पर्यटन कार्यालय के प्रस्ताव पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों, मंदिरों, स्मारकों पर साइनेज की स्थापना हेतु 205.62 लाख रुपये तथा विकास खंड बाह ग्राम पंचायत होलीपुरा स्थित साइनेज की स्थापना हेतु 12.48 लाख रुपये, इसी प्रकार विधायक योगेन्द्र उपाध्याय के प्रस्ताव पर दरियानाथ मंदिर परिसर का पर्यटन विकास के लिए 106.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि बटेश्वर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली पर स्मारक निर्माण के लिए 2276.73 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
इसी तरह विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल विधायक के प्रस्ताव पर आईटीआई के निकट बलकेश्वर मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 147.89 लाख रुपये, विधायक डा जीएस धर्मेश के प्रस्ताव पर शहीद पार्क दशरथ कुंज मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 95.11 लाख रुपये, विधायक छोटेलाल वर्मा के प्रस्ताव पर शिव मंदिर का पर्यटन विकास के लिए 88 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।
विधायक पक्षालिका सिंह के अनुरोध पर प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 72.60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। बटेश्वर के समेकित पर्यटन विकास हेतु 7150.84 लाख रुपये, जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर बादशाही बाग में प्रवेश द्वार के सौन्दर्यीकरण हेतु 49.92 लाख रुपये तथा कोषागार परिसर में कलेक्ट्रेट बार के समीप अति प्राचीन हनुमान मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 8.46 लाख रूपये की धनराशि जारी की गयी है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए उप्र प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन को जिम्मेदारी दी गयी है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments