युवती फंसाने के लिए लड़की बना जिम ट्रेनर, देवर पर कराया हमला!
आगरा, 09 मार्च। ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक जिम ट्रेनर द्वारा जिम में आने वाली युवती को अपने जाल में फंसाने के लिए उसके देवर पर हमला करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रांस यमुना कॉलोनी में कुलदीप नाम का जिम ट्रेनर है। इसी जिम में एक युवती भी आती थी। कुलदीप ने युवती को फंसाने के लिए हिमांशी नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। उसने युवती के पति और ससुराल वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फिर, उसने युवती के पति से हिमांशी बनकर चैट की और उस चैट को ससुराल वालों को भेज दिया।
चैट में लिखा था कि शादीशुदा होने के बाद भी युवती का पति उसे फंसा रहा है। युवती के देवर को जब इस चैट के बारे में पता चला तो उसने जिम ट्रेनर को डांटा। इसके बाद, जिम ट्रेनर ने अपने ऑटो चालक दोस्त को युवती के देवर के हाथ-पैर तोड़ने का ठेका दिया।
विगत 20 फरवरी को रामबाग चौराहे के पास युवती के देवर पर हमला हुआ और उनसे लूटपाट की गई। शुरुआत में, युवती के देवर ने इसे लूट की घटना समझा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि जिम ट्रेनर कुलदीप ने ही हमला करवाया था। पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने हमला करने के आरोप में दीपक, समीर, ईशान, राहुल, साहिल और विशाल को गिरफ्तार किया। जिम ट्रेनर कुलदीप की तलाश जारी है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments