प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही डॉक्टर की पुत्री संग वैन चालक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने वैन चालक और स्कूल संचालक को पकड़ा
आगरा, 19 मार्च। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ रही डॉक्टर की पुत्री के साथ वैन चालक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। स्कूल संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, डॉक्टर की पुत्री स्कूल वैन से स्कूल जाती है। अभी स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं इसके कारण कम छात्र-छात्राएं ही आ रहे हैं। मंगलवार को भी वैन चालक बिट्टू खां छात्रा और उसके साथ कुछ बच्चों को लेकर गया। स्कूल से लौटते समय वैन चालक बिट्टू ने बच्चों को उनके घर छोड़ दिया, वैन में छात्रा अकेली थी तभी वैन चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। छात्रा ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाने की धमकी दी। इस पर वैन चालक उसे घर छोड़कर चला गया। डरी-सहमी छात्रा घर पहुंची, उसने घर पहुंचकर डॉक्टर पिता और मां की घटना की जानकारी दी। वे छात्रा को लेकर थाने पहुंचे।
इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार का मीडिया से कहना है कि घटना के बाद स्कूल के संचालक और वैन चालक को पकड़ लिया है। वैन चालक बिट्टू खां के खिलाफ पाक्सो एक्ट छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वैन स्कूल के नाम से पंजीकृत है। स्कूल संचालक ने वैन के चालक का वेरिफिकेशन नहीं कराया था। अब स्कूल संचालक को पुलिस नोटिस देगी। आरटीओ को भी कैब चालकों के सत्यापन के बारे में पत्र लिखा जाएगा, ताकि अन्य स्कूलों के वैन चालकों का भी सत्यापन कराया जा सके।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments