अछनेरा में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश दबोचे, एक को गोली लगी
आगरा, 09 मार्च। जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र में तड़के लगभग तीन बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन बदमाशों ने तीन दिन पहले तमंचे की नोंक पर दो महिलाओं से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लूटे थे।
चेकिंग के दौरान अपाचे सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश दीपक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने बीते बुधवार को थाना अछनेरा के गांव किर्या के पास लूट की थी। गांव निवासी जगबीर का भतीजा आर्यन अपनी पत्नी संध्या और लक्ष्मी के साथ खेरागढ़ से लौट रहा था। इस दौरान अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर झुमकी, चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र और एक हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए थे।
अछनेरा थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया था और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए जेवरात, तमंचा, कारतूस और दो अपाचे बाइक बरामद की है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments